नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी में शुक्रवार को हुए दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई है. घायल महिला नीलम देवी को इलाज के लिए परिजनों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां पर घायल इलाज किया जा रहा है.
कुल पाठक
शुक्रवार, 6 मार्च 2020
नवगछिया : हल्की बारिश में ही उत्पन्न हो गई जलजमाव की स्थिति, फिसलन भड़ी सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त होते होते बचा बाइक सवार- सधोपुर से नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर G.S News
नवगछिया : रंगरा प्रखंड के साधुपुर गांव को से नवगछिया बाजार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुए चार माह से अधिक समय बीत गए लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है. सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि सड़क पर पैदल चलने में भी लोंगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश मूसलाधार बारिश के कारण सड़क की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है. बारिश के कारण जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जल जमाव व फिसलन भरी सड़क पर लोगों को पैदल चलन भी मुश्किल हो गया है. जल जमाव व सड़क कीचड़मय होने के कारण सड़क से होकर गुजरने वाले बाइक सवार एवं साइकिल सवार को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है. कई बाइक सवार तो सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त होते होते बचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त सड़क की स्थिति पिछले 30 वर्षों से दयनीय बनी हुई है. काफी जदोजहद के बाद सड़क निर्माण के टेंडर हुआ है. लेकिन टेंडर होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू तो हुआ लेकिन सड़क निर्माण शुरू हुए चार माह बीत गए लेकिन सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से सड़क की स्थिति ओर भी ज्यादा दयनीय बन गई है. हमलोगों को उम्मीद थी कि सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा तो हमलोगों को वर्षों से हो रही परेशानी से राहत मिलेगी. लोगों ने कहा कि यह सड़क रंगरा प्रखंड के साधोपुर, बनियावैसी, जहाँगीर सहित अन्य गांव को जोड़ती है. सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारी से सड़क निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराए जाने की मांग की है.
खाने की कटोरी और थाली में पुरुषों को भी झाँकने की जरूरत, पखवाड़े में पुरुषों से होगी अपील • 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाडा का आयोजन • गोदभराई में गर्भवती महिलाओं के पतियों को भेजे जाएंगे आमंत्रण GS NEWS
बिहार में लगभग आधे बच्चे कुपोषण के कारण नाटेपन के शिकार हैं। बेहतर पोषण के लिए व्यवहार परिवर्तन कहीं अधिक मायने रखता है। अभी भी परिवार में बच्चों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी सिर्फ घर की महिलाओं के ऊपर होती है। इसमें पुरुषों की भागीदारी केवल घर के राशन की खरीदारी से आगे नहीं जा पाती है। जिससे पोषक आहारों की जरुरत विशेषकर गर्भवती माताओं, धात्री माताओं तथा 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के विविधतापूर्ण आहार में उपलब्ध विभिन्न पोषक तत्वों की जानकारी से पुरुष अवगत ही नहीं हो पाते है. यदि पुरुष भी भोजन में कम से कम चार प्रकार के खाद्य समूह एवं आहार की गुणवत्ता की महत्ता को समझें तब कुपोषण पर दोहरी लगाम लगायी जा सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार के पोषण पखवाड़े में पुरुषों की भागीदारी पर विशेष बल दिया जा रहा है। 8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले इस पखवाड़े में होने वाले विभिन्न गतिविधियों में अधिक से अधिक पुरुषों को शामिल होने की अपील की जा रही है। जिसमें विभिन्न विभागों के साथ केयर इंडिया, अलाइव एंड थराइव, सेंटर फॉर कैटालाईजिंग चेंज, यूनिसेफ सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
जरुरी है पुरुषों की सहभागिता:
आईसीडीएस की सहायक निदेशक श्वेता सहाय ने बताया कि इस पोषण पखवाड़े में पोषण संबंधित गतिविधियों में पुरुषों को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा. इसको लेकर इस दौरान आयोजित होने वाले विशेष अन्नप्रासन, गोदभराई, पोषण मेला एवं पोषण को लेकर अन्य सामुदायिक गतिविधियों में भी पुरुषों की उपस्थिति एवं उनकी भागीदारी पर बल दिया जाएगा. महिलाओं के साथ पुरुषों की भागीदारी से पोषण में सुधार संभव है. आहार में विविधता से बेहतर पोषण मिलता है. यदि पुरुष इसके प्रति गंभीर हो जाएं तब उनके परिवारों से कुपोषण का आसानी से सफाया हो सकेगा.
आहार में विविधता क्यों है जरुरी:
बढ़ते बच्चों की कटोरी में कम से कम चार प्रकार के खाद्य समूह को शामिल कर कुपोषण पर लगाम लगायी जा सकती है. घर में प्रतिदिन खाए जाने वाले आहार में सभी पोषक तत्वों की उपलब्धता जरुरी है. 6 से 8 माह के छोटे बच्चे को आहार खिलाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इससे घर के सभी लोगों के पोषण स्तर में सुधार होता है. बच्चे, किशोर, गर्भवती माता एवं परिवार के बाकी सदस्यों के लिए भी बेहतर पोषण की जरूरत होती है. एक ही तरह के खाद्य पदार्थों को आहार में शामिल करने से पोषक तत्त्वों की आपूर्ति बाधित हो जाती है. बेहतर पोषण के लिए आहार में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, वसा एवं सूक्ष्म खनिज लवणों की जरूरत होती है. इसके लिए आहार में विविधिता काफ़ी जरुरी है.
इन खाद्य पदार्थों में होते हैं पोषक तत्त्व:
• कार्बोहाइड्रेट: चावल, गेहूं का आटा, दलिया, मैदा, शकरकंद, ज्वार की रोटी एवं कॉर्न फ्लेक्स जैसे खाद्य पदार्थों के सेवन से कार्बोहाइड्रेट की आपूर्ति की जा सकती है.
• प्रोटीन: अंडा, दूध, मीट, बादाम, मसूर की दाल, पनीर एवं सोयाबीन जैसे खाद्य पदार्थों में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है.
• वसा: वनस्पति तेल, मक्खन एवं घी जैसे खाद्य पदार्थ जो आसानी से घर पर उपलब्ध रहते हैं, जिसमें प्रचुर मात्रा में वसा पाया जाता है.
• विटामिन: विभिन्न प्रकार के फल, हरी साग –सब्जियां एवं अंकुरित अन्न विटामिन के अच्छे स्रोत माने जाते हैं.
• खनिज लवण: शरीर के लिए सूक्ष्म खनिज लवण की भी जरूरत होती है. जिसमें कैल्शियम, डबल फोर्टीफायड नमक( आयोडीन प्लस आयरन) , लोहा एवं फ़्लोरिन जैसे अन्य सूक्ष्म खनिज लवण शामिल है. इनके लिए आहार में फल, हरी साग-सब्जियां, अंकुरित आनाज, आयोडीन युक्त नमक, दूध एवं पालक जैसे खाद्य पदार्थों को आहार में जरुर शामिल करना चाहिए।
भागलपुर : आज 07 मार्च को 12 घंटे तक बंद रहेंगे अस्पताल व निजी क्लीनिक ,सिर्फ सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी GS NEWS
भागलपुर : नालंदा जिले के गोनावां एपीएचसी पर तैनात रहे डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या व चिकित्सक पर बढ़ रहे हमले के विरोध में शनिवार को 12 घंटे तक जिले के सभी सरकारी-निजी अस्पताल व क्लीनिक बंद रहेंगे।
आईएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. सीएम उपाध्याय ने कहा कि शनिवार की सुबह आठ से रात आठ बजे तक अस्पताल व क्लीनिक बंद रहेंगे। यहां तक कि मायागंज अस्पताल की ओपीडी सेवा को भी ठप कराया जायेगा। सिर्फ सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी। नर्सिंग होम संचालक भी इमरजेंसी के मरीज को देख-जांच सकेंगे। पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह, सचिव डॉ. बीरेंद्र कुमार बादल ने डॉ. प्रियरंजन के हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसे स्पीडी ट्रायल के जरिये जल्द सजा दिलाने की मांग की। परिजनों को मुआवजे के रूप में पांच करोड़ रुपये व मृत चिकित्सक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की।
भागलपुर : वरीय अधिवक्ता व उनकी नौकरानी की हत्या - स्टेट बार काउंसिल के को-चेयरमैन थे वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडे- किरायेदार गोपाल भारती व भाड़े के बदमाशों पर हत्या करने की आशंका GS NEWS
स्टेट बार काउंसिल के को-चेयरमेन व भागलपुर व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडे (80 वर्ष) और उनके घर की नौकरानी रेणु देवी की गुरुवार रात बदमाशों ने हत्या कर दी। दोनों के सिर पर लोहे के रॉड से हमला किया गया है। हत्यारों ने लाखों रुपये नकद व सामान भी लूट लिए। अधिवक्ता की कार भी गायब है। पुलिस ने किराएदार गोपाल भारती व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बाहर भेजी हैं।
शुक्रवार सुबह करीब दस बजे अधिवक्ता के चालक पंकज कुमार तिलकामांझी के नवाबबाग कालोनी स्थित आवास पहुंचे। पोर्टिको में कार नहीं देख फ्लैट के ऊपर गए। कमरे में विस्तर पर अधिवक्ता का शव देख वह दाई रेणु देवी को खोजने लगे लेकिन वह भी घर में नहीं मिली। कमरे में दत्तक पुत्र ईशू पांडे विस्तर पर पड़ा था। चालक ने मकान में रहने वाले किरायेदारों और कालोनी के लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डीआईजी, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी एसके सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत कई थानों की पुलिस अधिवक्ता के घर पहुंचकर घटना की गुत्थी सुलझाने में जुट गई।
किरायेदार गोपाल भारती से था विवाद
पुलिस को अधिवक्ता के परिजनों ने भीखनपुर मोहल्ले के किरायेदार गोपाल भारती से विवाद होने की जानकारी दी। तलाशी के दौरान पुलिस को घर के बाहर जेनरेटर के पास रखे ड्रम में दाई का शव मिला। खोजी कुत्ते और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। खोजी कुत्ते घर के आसपास घूमने के बाद गोपाल भारती के फ्लैट के दरवाजे पर बैठ गया। डीआईजी ने किरायेदार के दरवाजे का ताला तोड़ने का निर्देश दिया। दरवाजा खुलते ही अंदर फर्श पर कई जगह खून के धब्बे मिले। बाथरूम और बेसिन में भी खून के छींटे थे। पुलिस का कहना है कि गोपाल भारती और भाड़े के बदमाशों ने ही अधिवक्ता की हत्या की है। एसएसपी ने गोपाल भारती की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। शाम चार बजे दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
नवगछिया : भवानीपुर ओपी में शांति समिति की बैठक G.S News
नारायणपुर में होली से पूर्व भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में भवानीपुर ओपी परिसर में जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध जनों के बीच शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में सीओ रामजी पासवान भी थे। बैठक में कहा गया कि होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी सहयोग करें। होली के दिन शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बैठक में कांग्रेस के प्रोफेसर वाली पंचायत समिति सदस्य ग्यास अली, जदयू के पिंटू यादव मोहम्मद जैनुल,मुखिया उमाकांत शर्मा,सरपंच अमित शर्मा आदि थे।
नारायणपुर : मधुरापुर के अतिक्रमणकारी संतोष कुमार से प्रशासन वसूलेगी 38,720 G.S News
28 फरवरी को नारायणपुर के मधुरापुर बाजार में सीओ रामजपी पासवान के नेतृत्व में प्रशासनिक बल और जेसीबी के सहारे अतिक्रमण हटाया गया था। इस बारे में मधुरापुर के संतोष कुमार को पत्र जारी करते हुए श्री पासवान ने अतिक्रमण हटाने में कुल अड़तीस हजार सात सौ बीस रुपये का जिक्र करते हुए पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि उक्त राशि को तेरह मार्च तक मे अंचल के नजारत में जमा करें। वहीं सीओ ने बताया कि होली के बाद मधुरापुर बाजार में फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मधुरापुर बाजार में जहां भी अतिक्रमण हटाया गया है वहां फिर से कोई जमीन को अतिक्रमण नहीं करें नहीं तो कार्रवाई करते हुए फिर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
नवगछिया : युवा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बने पंकज, भाजपाईयों ने दी बधाई G.S News
नारायणपुर के मधुरापुर बाजार निवासी उपमुखिया पंकज पोद्वार को युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप द्वारा मनोनीत किए जाने पर उन्हें पुष्प गुच्छ व फुलमाला पहनाकर बधाई दी है।मौके पर अभय अमन,बीरेंद्र गुप्ता, नारायण डोकानियां,धीरज गुप्ता, कौशल किशोर मिश्रा, दिपक पोद्वार सहित अन्य भाजपाइयों ने बधाई दी है।
मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो पिस्टल,एक देशी कट्टा और 37 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार G.S News
मुंगेर जिला अवैध हथियार निर्माण और उसकी तस्करी को लेकर पूरे देश मे काफी चर्चित है,इस पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए जिला पुलिस समय समय पर छापेमारी भी करती है, इसी क्रम में मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह को सूचना मिली के कुछ लोग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके से अवैध हथियार ले कर गंगा पार कर रहे है।सूचना मिलते ही मुंगेर SP ने मुफस्सिल थाना अध्यक्ष व कासिम बाजार थाना अध्यक्ष और STF जमालपुर अभियान दल की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी कर वाई गई तो पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो0असलम को 9mm का एक पिस्टल,9mm पिस्टल को दो मैगजीन,7.65mm का पिस्टल दो मैगजीन,एक देशी कट्टा,9mm का16 जिंदा कारतूस, .315mm का21जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
इस संदर्भ में SP ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि मो0असलम के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है दियारा इलाके में इसकी सक्रियता बढ़ी हुई थी।गिरफ्तार असलम ने पुलिस के सामने स्वीकार की वह दियारा में हथियार बनवाकर उसे बेचने के लिए दूसरी पार्टी को डिलीवरी करने जारहा था कि तभी रास्ते मे ही पुलिस ने उसे घर दबोचा।
आरा : 46 किलो चांदी लेकर वाराणसी से पटना जा रहे दो शातिरों को आरा रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार G.S News
दानापुर अनुमंडल रेल खंड आरा में शुक्रवार की सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से आरा रेल पुलिस ने स्टेशन के समीप रेल पुलिस ट्रेन में सवार यूपी के दो लोगों को 46 किलो चांदी के साथ धर दबोचा, सत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान श्रमजीवी में अलग अलग दो काले पीठू बैंग में लगभग 46 किलो चांदी का जेवरात लेकर वाराणसी से पटना जा रहे थे इसी बीच आरा स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों लोगों को गिरफतार कर लिया गया, वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना अध्यक्ष शहनवाज खान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस द्वारा ट्रेन में चेकिंग करते समय दोनों लोगों के पास लगभग 46 किलो चांदी बरामद किया गया है, बताया जा रहा है श्रमजीवी एक्सप्रेस में ट्रेन में सवार दोनों लोगों को गिरफतार कर पुलिस पूछताछ कर रही है, इतनी भारी मात्रा में चांदी कहां से आई है, यह पूछने पर शातिर बताने में घबरा रहे थे, वहीं इस मामले की जानकारी रेल पुलिस द्वारा सेल टैक्स विभाग को भी दे दी गई, दोनों यूपी के गाजीपुर जिले के निवासी बताए जाते हैं, वहीं इस मामले रेल पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों लोगों से काफी देर तक पुंछ ताछ की गई शुरुआती पूछताछ में दोनों एक आभूषण दुकान पर काम करने वाले स्टाफ बताए जा रहे हैं,
वाराणसी से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जाने के लिए बैठे थे दोनो।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गाजिपुर जिला अन्तर्गत दौलतनगर निवासी संतोष यादव और अशोक पाल वाराणसी से 46 किलो चांदी का जेवर लेकर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे, जेवर को दो अलग-अलग बैग में रखे हुए थे इस दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो रेल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए,
दो अलग-अलग बैग में रखे थे चांदी के जेवरात…
इधर, आरा रेल जीआरपी थानाध्यक्ष शहनवाज खान ने बताया शुरुआती पूछताछ में दोंनो ने बताया कि वे वाराणसी स्थिए एक दुकान से जेवर लेकर बाकरगंज, पटना जा रहे थे, दोनों के पास से बरामद जेवरात की जांच की जा रही है, तथा कागजात प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है दोनों लोगों ने अपने दुकानों पर फोन कर अपने सभी कागजात मंगाए, इसके अलावा जांच के लिए सेल टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई है, जिसमें सेल टैक्स विभाग द्वारा जांच पड़ताल के बाद यह पुष्टि हो सका की पकड़े गए दोनों युवक कोई तस्कर नहीं बल्कि एक व्यवसाय है जोकि वाराणसी में उनका ज्वेलरी का दुकान है वहीं से वो दोनों लोग ज्वेलरी लेकर अपने दुसरे ज्वेलरी दुकान पटना में जो है वो वहां जा रहें थे, वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए आरा जीआरपी थाना अध्यक्ष शहनवाज खान ने बताया कि 46 किलो चांदी के साथ जो दो लोगों कि गिरफ्तारी की गई थी, जिसमें सेल टैक्स विभाग को जांच के लिए सौंपा गया था जिसमें दोनों लोगों के उपर किसी तरह का कोई त्रुटी नहीं पाया गया जिसके बाद चांदी से भरा बैग उन्हें सौंपकर छोड़ दिया गया है।
नवगछिया : छात्राओं ने एक दूसरों को लगाया गुलाल , हैप्पी होली कह ख़ूब मिलें गले GS NEWS
नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनें साथी छात्राओं के बीच गुलाल लगाकर होली मनाया , मौके पर बीएससी की छात्रा अन्नू सिंह, राधिका, पूजा ,स्मृति सहित कई छात्राओं नें एक दूसरे से गले लगकर होली की शुभकामनाएं दी ।
मौके पर छात्रा अन्नू सिंह नें बताया कि होली रंगों का त्योहार हैं , लेकिन जीवन में रंग का अपना एक अलग महत्व हैं , होली पर्व पर हम सबों को संकल्प लेना चाहिए कि हम जिस धरती पर रहते हैं वो हमेशा रंगीन रहें जिसे हमेशा हरा-भरा रखने के लिए हमें ना सिर्फ पौधे को लगाना चाहिए बल्कि लगे हुए पौधों को संरक्षित कैसे रखा जाएं इसपर सोचकर प्राकृतिक चीजों को भी बचाना चाहिए हमारी धरती हरी भरी रहे इसके लिए मौसम अनुकूल पौधों को लगाना चाहिए लगने के बाद उसे संरक्षित सुरक्षित कैसे रखा जाए इस पर भी हमें जरूर सोचना चाहिए अगर धरती हरी रहेगी तो हमारा जीवन हरा-भरा रहेगा ।
वही मौके पर छात्रा राधिका ने कहा कि उन्हें कॉलेज में छात्राओं अपने दोस्त मित्रों के साथ होली खेलने में बहुत आनंद आता है हम सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर यह बतलाते हैं कि हम अपने पर्व त्यौहार के साथ साथ अपने रिश्ते के बारे में भी सोचते हैं हम सभी छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अपने अन्य कार्यकलापों को भी कॉलेज में मिलजुलकर करते हैं इसलिए होली का पर्व हम लोगों के लिए खास होता है ।
वही छात्रा स्मृति ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का है हम सबों को अपने जीवन के रंगों को बचा कर रखना चाहिए जीवन रंगीन होगा तो दुनिया रंगीन होगी हमें अपने कार्यों में हमें अपने जागरूकता में लानी चाहिए समय के अनुसार हमें अपने में बदलाव लानी चाहिए । मौके पर अन्नू , शालिनी ,राधिका, स्मृति प्रिया,ब्यूटी, अंजली सहित दर्जनों छात्रों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया वह एक दूसरे से गले मिले और कॉलेज के शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
गुरुवार, 5 मार्च 2020
बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष सह भागलपुर के नामचीन अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या GS NEWS
भागलपुर - बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष सह भागलपुर के नामचीन अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। वे सैंडिस कंपाउंड के पास नवाबबाग कॉलोनी स्थित अपने निजी अवास में सोए हुए थे। इसी क्रम में उनकी हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की पड़ताल कर रही है। उनके घर की आलमारी भी टूटी हुई है। हत्यारों ने अधिवक्ता की दाई को भी मारकर शव को घर में रखे ड़्रम में डाल दिया। जबकि उनके मकान का किरायेदार फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने किरायेदार पर हत्या की आशंका जताई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामले की पड़ताल के लिए खुद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती वहां पहुंचे। एसएसपी ने जिले के कई पुलिस अधिकारी व कई थानों की पुलिस को वहां बुला लिया है। श्वान दस्ता से भी हत्या की जांच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सीनियर अधिवक्ता की हत्या के बाद उनकी चारपहिया वाहन भी लेकर फरार हो गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार उनके घर से रुपये, जेबरात, कपड़ा आदि गायब हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद डीआइजी सुजित कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने उनके घर के प्रत्येक भाग का जायजा लिया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके आवास पर पहुंच गए हैं। वहीं, शहर के बुद्धिजीवि और आम लोगों का भी उनके आवास में आना जारी है। इस घटना के पूरा शहर स्तब्ध है। हर जुवां पर कामेश्वर पांडेय की हत्या की चर्चा है। जिला विधिज्ञ संघ में भी लोग जगह-जगह गोलबंद होकर इस घटना की चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अधिवक्ताओं में भी इस घटना को लेकर भयमिश्रित आक्रोश व्याप्त है। यहां बता दें कि कामेश्वर पांडेय का पैतृक घर नवगछिया अनुमंडल के तीनटंगा गांव में है। वे भागलपुर अदालत में क्रिमिनल लॉयर थे। इस हत्या के बाद उनके पैतृक गांव मे भी शोक का माहौल है। इस घटना की सूचना से गांव के लोगों मे भी रोष है। जानकारी के अनुसार गांव के बुद्धिजीवी और परिजन भी भागलपुर के लिए निकल चुके हैं।
नवगछिया : बिकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से मजदूर की मौत G.S.News
नवगछिया - कटिहार बरौनी रेल खंड के नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला और बकरी स्टेशन के पोल संख्या 28 किलोमीटर बाय 12/14 के बीच में गुरुवार को डॉउन रेल लाइन पर पटरी बिछा रहे मजदूर के उपर से 15631 बिकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर कटिहार जिला के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के बखरी तिवारी टोला निवासी जोगिन्दर दास के 35 वर्षीय पुत्र परमेश्वर दास के रूप में हुई है. घटना के बाद मजदूर व स्थानीय लोगों ने ट्रेक को बाधित कर दिया. जिसके बाद नवगछिया जीआरपी पुलिस और लोकल पुलिस के द्वारा समझने बुझाने के बाद स्थानीय लोगों को शांत कराया गया. परिजनों का मांग था कि मृतक परमेश्वर दास को मुआवजा देने का काम ठेकेदार करें व रेल प्रशासन करें. काफी समझाने के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)