कुल पाठक

शनिवार, 7 मार्च 2020

बिहपुर : होली मिलन में अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने जमाया रंग G.S News



शनिवार को बिहपुर के रेलवे ग्राउंड पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में होली मिलन समारोह आयोजित की गई।जिसमें खिलाड़ियों ने रंग अबीर गुलाल के साथ होली के गीतों पर डांस के साथ खूब थिरके। इस आयोजन की व्यवस्था का जिम्मा स्वयं राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने संभाला। इस मिलन समारोह में मो0 इरफान आलम ने कहा कि होली गिले-शिकवे व पुराने कड़वाहट को बुलाकर आपसी प्रेम का संदेश देता है वही मो0 शमीम उर्फ मुन्ना को ने खिलाड़ियों को गुलाल लगाया मिठाई खिलाई वीडियो ने सभी के जीवन में सतरंगी खुशियों की कामना की व शांति बनाए रखने का संदेश दिया इस मौके पर जिला अध्यक्ष घंटु सिंह,भाजपा युवा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,मो0 खुर्शीद आलम,अमन पंडित,मुकेश पोद्दार,कल्याण झा,सन्नी पोद्दार   ने भी समारोह में भाग लेकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मिलन समारोह में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,नंदनी कुमारी,चांदनी कुमारी,ज्योति कुमारी,आकांक्षा मिश्रा,अमन कुमार,मो0 सैफ अली,घनश्याम कुमार,अमित कुमार,अभिनस कुमार,आशीष कुमार,गुलशन कुमार,बट्टू कुमार,रविराहुल कुमार,दिनकर कुमार,पुष्कर कुमार,आयुष कुमार और मुकुल कुमार, आदि समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व गणमान्य लोग शामिल थे

नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल में मना होली मिलन समारोह G.S News



नवगछिया : के सिंघिया मकन्दपुर स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में होली मिलन   समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधनाध्यापक सी पी एन चौधरी सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने एक- दूसरे को गुलाल लगाया। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

मुंगेर : गोदभराई रस्म में अच्छे पोषण पर दी गयी जानकारीगर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण से ही संभव है हेल्दी बेबी GS NEWS

 
मुंगेर/ 7 मार्च : जिले के सभी प्रखंड मे सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई की रस्म का आयोजन किया गया.। शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 123 एवं 103 सहित दर्जनों सेंटरों पर उल्लासपूर्वक पोषण माह का शुरुआत हुआ। केन्द्र संख्या 123 में खुशबू देवी एवं केन्द्र संख्या 103 में सोनी देवी की गोद भराई किया गया।आंगनबाड़ी सेविका शोभा केशरी एवं शोभा देवी ने बताया कि गर्भ से ही माताओं को समुचित आहार का सेवन करना चाहिए। डीपीओ ने बताया गोदभराई कार्यक्रम के दौरान सात से नौ महीने की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों के देखभाल को लेकर कई जानकारी भी दी गयी.

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए यह एक उत्सव का माहौल था. उन्हें लाल चुनरी ओढाया गया और इसके साथ ही उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया था. माथे पर लाल टीका लगा कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गोदभराई के दौरान महिलाओं को विभिन्न व्यंजनों में शामिल सतरंगी फल, सूखे मेवे आदि भेंट स्वरूप दी गयी. इस दौरान उनके पतियों को भी पोषण संबंधी जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि गर्भावस्था में महिला को दिन में कम से कम पांच बार अवश्य खाना चाहिए. खाने में मौसमी फल व सब्जियों के साथ दाल, सोया व दूध की बनी चीजें लेनी चाहिए. खाने में अंडा मांस मछली भी शामिल करें लेकिन इनका अच्छी तरह पका होना बेहद जरूरी है. फल धो कर खायें अन्यथा संक्रमण का खतरा रहता है. गर्भवती महिला के शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा हो, इसके लिए पानी के साथ नींबू पानी, नारियल पानी, छाछ, ताजा फलों का रस, सूप आदि नियमित तौर पर लिया जाये. गर्भावस्था के दौरान जंक फूड खाने से परहेज करें. ऐसे खानों में उच्च मात्रा में फैट से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. 

इस अवसर पर जिले  की डीपीओ रेखा कुमारी ने बतया  गर्भवती महिलाओ को गर्भावस्था मे खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिये. रोज हरे साग –सब्जी ,मूँग का दाल एवं अगर महिला मांसाहारी हो तो अंडे के साथ मछ्ली का प्रयोग सप्ताह मे दो से तीन बार जरूर करना  चाहिये. इस दौरान वसा की भी जरूरत होती है. इसके लिए महिलाओं को चिकनाई पूर्ण खाद्य पदार्थों का सेवन जरुर करना चाहिए. सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में ही प्रसव कराना चाहिए. इसके लिए गाँव की आशा से नियमित सलाह भी गर्भवती महिलाओं को लेते रहना चाहिए ताकि गर्भ के आखिरी दिनों में किसी संभावित जटिलता से बचा जा सके। 

आखिरी महीनों में जरुरी है बेहतर पोषण
 गर्भ के आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है.इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा होना जरुरी होता है. साथ ही डॉक्टर की सलाह से फोलिक एसिड व विटामिन डी जैसे स्पलीमेंट लेना जरूरी होता है. फोलिक एसिड लेने से बच्चे में न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट विकसित होने का खतरा कम हो जाता है. वहीं विटामिन डी गर्भवस्थ शिशु की हड्डी को मजबूत बनाता है. गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जांच व आवश्यक टीकाकरण जरूर होना चाहिए. अच्छे खानपान के साथ संपूर्ण टीकाकरण को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पहली बार गर्भधारण करने पर डॉक्टरी सलाह से टिटनेस के टीके लगवाने चाहिए.

बच्चों में कुपोषण के परिणाम 
डॉ के रंजन ने बच्चों में कुपोषण के परिणाम को बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम जाता है, बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं, कुपोषित बच्चा स्वस्थ बच्चे की तुलना में धीरे-धीरे सीखता है जिससे उसका मानसिक विकास धीमा होता है, कुपोषित बच्चों की विद्यालय में दक्षता कम होती है जिससे इनकी विद्यालय छोड़ने की संभावना ज्यादा होती है। जन्म के दो साल तक कुपोषित रहने वाले बच्चे बड़े होने पर वयस्क जीवन में उच्च रक्तचाप,मधुमेह, ह्दय रोग और मोटापे का शिकार हो सकते हैं खासतौर पर जब उनका वजन दो साल के बाद तेजी से बढ़ा हो। यह कहा कि कुपोषण की उपेक्षा करके, हम अपने बच्चों तथा समाज के भविष्य की उपेक्षा कर रहे हैं। कुपोषण पर ध्यान देना अत्यंत जरुरी है। 

भागलपुर : सड़क पर CO साहब की धुनाई, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा G.S News


 
  

भागलपुर : भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। भागलपुर में अंचाधिकारी(सीओ) की सरेआम सड़क पर पिटाई हुई है। लोगों ने सीओ साहब को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ के बीच से बमुश्किल सीओ को निकाला। बताया जा रहा है कि जिले के जगदीशपुर अंचल के सीओ सोनू भगत पूरे लाव-लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इसी दौरान अतिक्रमकारियों ने उनपर हमला बोल दिया। घटना तिलकामांझी थानाक्षेत्र के मूंदीचक की है। अतिक्रमकारी बिल्कुल सीओ साहब पर टूट पड़े। हालात ये हो गये कि सीओ साहब को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा।

भागलपुर : गंगा नदी में डूबे इंजीनियरिंग के 5 स्टूडेंट, तलाश में जुटी SDRF की टीम G.S News

  
भागलपुर : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है भागलपुर से जहां गंगा नदी में इंजीनियरिंग के 5 स्टूडेंट डूब गए. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची SDRF की टीम छात्रों को तलाशने में जुटी हुई है. घटना भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना इलाके की है. जहां इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा नदी में 5 छात्र डूब गए. जिसमें से 3 स्टूडेंट तैरकर नदी से बाहर निकल गए. हालांकि 2 छात्र अभी भी लापता बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्टूडेंट नदी में नहाने गए थे. इस दौरान वे लोग काफी गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे. जिसमें से 3 बच्चे तो तैरकर बाहर निकल गए, मगर दो बच्चे लापता हो गए. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फोन कर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. पुलिस ने बताया कि लापता दोनों छात्रों को SDRF की टीम तलाश रही है. उन्होंने आगे बताया कि ये सभी स्टूडेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में ही पढ़ाई करते हैं.

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

नवगछिया : शिक्षक संघर्ष सम्नव्य समिति के हड़ताली शिक्षक के द्वारा किया गया हवन पूजन




नवगछिया प्रतिनिधि - बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को सद्बुद्धि तथा पूरे बिहार सहित विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति को नवगछिया शिक्षक संघर्ष सम्नव्य समिति के हड़ताली शिक्षक के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया. हवन कर रहे हड़ताली शिक्षक ने कहा नीतीश कुमार का बुद्धि बिहार के गुरुओं के खिलाफ बोलते बोलते दिग्भर्मित हो गया है. मेरे ही हक को अपने हक की जागीर समझकर देने की बात करते है. जबकि मेरे ही हक को और वेतन की चोरी कर अपने नाम की राजनीतिक चेहरा चमका रहे है. जबकि वह नियोजित शिक्षक पोशाक राशि योजना, नियोजित शिक्षक साईकिल योजना, नियोजित शिक्षक छात्रवृति योजना होनी चाहिए. इसलिए नीतिश कुमार को भगवान जल्द सद्बुद्धि प्रदान करे, ताकि मेरे हक को तानाशाही, हिटलरशाही के शासनतले न दबाकर हू ब हू समान काम समान वेतन देने का काम करें. दूसरा हवन मुक्तिः विश्व कोरोना वायरस से इलाका का इलाका लोग घर द्वार छोड़ कर भाग रहे है और इसके चपेट में लोग बेमौत काल के मुँह जा रहे है, जो विश्व मानव के लिए खतरा बनते जा रहा है. बिहार भी एक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे नेपाल देश से है और नवगछिया के अधिकतर कारोबार और आना जाना पड़ोसी देश से होते रहता है. इसलिए शिक्षक इस प्रकोप से बचने के लिए जागरूकता हवन कार्यक्रम किया. हवन करने का नेतृत्व नवगछिया प्रखंड के संयोजक सदस्य ज्ञानी चन्द्र, राजाराम साह, जयनाथ यादव, सुमन कुमार, सोनू कुमार, मिथलेश कुमार, सियाराम यादव, कुन्दन कुमार, अमृत आनंद, संतोष, नितीश, रविन्द्र कुमार, गुलशन आरा, सहित सैकड़ों हड़ताली शिक्षक शामिल हुए।

नवगछिया के धोबिनिया दो पक्षों के बीच मारपीट में दो घायल GS NEWS


नवगछिया - नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबनियां गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों में प्रमोद यादव के पुत्र राणा यादव और राणा यादव के पत्नी निली देवी घायल हो गए है. दोनों घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायलों का इलाज किया गया.

नवगछिया : नार्थईस्ट ट्रेन में हुए मारपीट में एक युवक घायल GS NEWS

नवगछिया - कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया जीआरपी थाना क्षेत्र के बीच नार्थईस्ट ट्रेन में हुए मारपीट मामले में एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक पुर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के विजय लालगंज निवासी
धधोली सिंह के 25 वर्षीय पुत्र कामरेड सिपाही कुमार घायल हो गया है. घायल हुए युवक को नवगछिया जीआरपी पुलिस ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां पर घायल का इलाज किया गया.

नवगछिया के मुमताज मोहल्ला में मारपीट में एक घायल GS NEWS


नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज मोहल्ला में शुक्रवार को हुए दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में एक युवक घायल हो गया है. घायलों में विद्यानंद महतो के 35 वर्षीय पुत्र आनंद महतो है. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने घायल का इलाज किया.

नवगछिया : मारपीट में एक महिला घायल G.S News


नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी में शुक्रवार को हुए दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई है. घायल महिला नीलम देवी को इलाज के लिए परिजनों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां पर घायल इलाज किया जा रहा है.

नवगछिया : हल्की बारिश में ही उत्पन्न हो गई जलजमाव की स्थिति, फिसलन भड़ी सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त होते होते बचा बाइक सवार- सधोपुर से नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर G.S News




नवगछिया : रंगरा प्रखंड के साधुपुर गांव को से नवगछिया बाजार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुए चार माह से अधिक समय बीत गए लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है. सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि सड़क पर पैदल चलने में भी लोंगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश मूसलाधार बारिश के कारण सड़क की स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है. बारिश के कारण जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जल जमाव व फिसलन भरी सड़क पर लोगों को पैदल चलन भी मुश्किल हो गया है. जल जमाव व सड़क कीचड़मय होने के कारण सड़क से होकर गुजरने वाले बाइक सवार एवं साइकिल सवार को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है. कई बाइक सवार तो सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त होते होते बचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त सड़क की स्थिति पिछले 30 वर्षों से दयनीय बनी हुई है. काफी जदोजहद के बाद सड़क निर्माण के टेंडर हुआ है. लेकिन टेंडर होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू तो हुआ लेकिन सड़क निर्माण शुरू हुए चार माह बीत गए लेकिन सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से सड़क की स्थिति ओर भी ज्यादा दयनीय बन गई है. हमलोगों को उम्मीद थी कि सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा तो हमलोगों को वर्षों से हो रही परेशानी से राहत मिलेगी. लोगों ने कहा कि यह सड़क रंगरा प्रखंड के साधोपुर, बनियावैसी, जहाँगीर सहित अन्य गांव को जोड़ती है. सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारी से सड़क निर्माण कार्य अविलंब पूरा कराए जाने की मांग की है.

खाने की कटोरी और थाली में पुरुषों को भी झाँकने की जरूरत, पखवाड़े में पुरुषों से होगी अपील • 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाडा का आयोजन • गोदभराई में गर्भवती महिलाओं के पतियों को भेजे जाएंगे आमंत्रण GS NEWS

बिहार में लगभग आधे बच्चे कुपोषण के कारण नाटेपन के शिकार हैं। बेहतर पोषण के लिए व्यवहार परिवर्तन कहीं अधिक मायने रखता है। अभी भी परिवार में बच्चों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी सिर्फ घर की महिलाओं के ऊपर होती है। इसमें पुरुषों की भागीदारी केवल घर के राशन की खरीदारी से आगे नहीं जा पाती है। जिससे पोषक आहारों की जरुरत विशेषकर गर्भवती माताओं, धात्री माताओं तथा 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों के विविधतापूर्ण आहार में उपलब्ध विभिन्न पोषक तत्वों की जानकारी से पुरुष अवगत ही नहीं हो पाते है. यदि पुरुष भी भोजन में कम से कम चार प्रकार के खाद्य समूह एवं  आहार की गुणवत्ता की महत्ता को समझें तब कुपोषण पर दोहरी लगाम लगायी जा सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार के पोषण पखवाड़े में पुरुषों की भागीदारी पर विशेष बल दिया जा रहा है।  8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले इस पखवाड़े में होने वाले विभिन्न गतिविधियों में अधिक से अधिक पुरुषों को शामिल होने की अपील की जा रही है। जिसमें विभिन्न विभागों के साथ केयर इंडिया, अलाइव एंड थराइव, सेंटर फॉर कैटालाईजिंग चेंज, यूनिसेफ सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं  द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

जरुरी है पुरुषों की सहभागिता:

आईसीडीएस की सहायक निदेशक श्वेता सहाय ने बताया कि इस पोषण पखवाड़े में पोषण संबंधित गतिविधियों में पुरुषों को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा. इसको लेकर इस दौरान आयोजित होने वाले विशेष अन्नप्रासन, गोदभराई, पोषण मेला एवं पोषण को लेकर अन्य सामुदायिक गतिविधियों में भी पुरुषों की उपस्थिति एवं उनकी भागीदारी पर बल दिया जाएगा. महिलाओं के साथ पुरुषों की भागीदारी से पोषण में सुधार संभव है. आहार में विविधता से बेहतर पोषण मिलता है. यदि पुरुष इसके प्रति गंभीर हो जाएं तब उनके परिवारों से कुपोषण का आसानी से सफाया हो सकेगा. 

आहार में विविधता क्यों है जरुरी: 

बढ़ते बच्चों की कटोरी में कम से कम चार प्रकार के खाद्य समूह को शामिल कर कुपोषण पर लगाम लगायी जा सकती है. घर में प्रतिदिन खाए जाने वाले आहार में सभी पोषक तत्वों की उपलब्धता जरुरी है. 6 से 8 माह के छोटे बच्चे को आहार खिलाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इससे घर के सभी लोगों के पोषण स्तर में सुधार होता है. बच्चे, किशोर, गर्भवती माता एवं परिवार के बाकी सदस्यों के लिए भी बेहतर पोषण की जरूरत होती है. एक ही तरह के खाद्य पदार्थों को आहार में शामिल करने से पोषक तत्त्वों की आपूर्ति बाधित हो जाती है. बेहतर पोषण के लिए आहार में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, वसा एवं सूक्ष्म खनिज लवणों की जरूरत होती है. इसके लिए आहार में विविधिता काफ़ी जरुरी है. 

इन खाद्य पदार्थों में होते हैं पोषक तत्त्व: 

कार्बोहाइड्रेट: चावल, गेहूं का आटा, दलिया, मैदा, शकरकंद, ज्वार की रोटी एवं कॉर्न फ्लेक्स जैसे खाद्य पदार्थों के सेवन से कार्बोहाइड्रेट की आपूर्ति की जा सकती है.

प्रोटीन: अंडा, दूध, मीट, बादाम, मसूर की दाल, पनीर एवं सोयाबीन जैसे खाद्य पदार्थों में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है. 

वसा: वनस्पति तेल, मक्खन एवं घी जैसे खाद्य पदार्थ जो आसानी से घर पर उपलब्ध रहते हैं, जिसमें प्रचुर मात्रा में वसा पाया जाता है.


विटामिन: विभिन्न प्रकार के फल, हरी साग –सब्जियां एवं अंकुरित अन्न विटामिन के अच्छे स्रोत माने जाते हैं. 

खनिज लवण: शरीर के लिए सूक्ष्म खनिज लवण की भी जरूरत होती है. जिसमें कैल्शियम, डबल फोर्टीफायड नमक( आयोडीन प्लस आयरन) , लोहा एवं फ़्लोरिन जैसे अन्य सूक्ष्म खनिज लवण शामिल है. इनके लिए आहार में फल, हरी साग-सब्जियां, अंकुरित आनाज, आयोडीन युक्त नमक, दूध एवं  पालक जैसे खाद्य पदार्थों को आहार में जरुर शामिल करना चाहिए।

भागलपुर : आज 07 मार्च को 12 घंटे तक बंद रहेंगे अस्पताल व निजी क्लीनिक ,सिर्फ सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी GS NEWS


भागलपुर :  नालंदा जिले के गोनावां एपीएचसी पर तैनात रहे डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या व चिकित्सक पर बढ़ रहे हमले के विरोध में शनिवार को 12 घंटे तक जिले के सभी सरकारी-निजी अस्पताल व क्लीनिक बंद रहेंगे। 
आईएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. सीएम उपाध्याय ने कहा कि शनिवार की सुबह आठ से रात आठ बजे तक अस्पताल व क्लीनिक बंद रहेंगे। यहां तक कि मायागंज अस्पताल की ओपीडी सेवा को भी ठप कराया जायेगा। सिर्फ सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी। नर्सिंग होम संचालक भी इमरजेंसी के मरीज को देख-जांच सकेंगे। पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह, सचिव डॉ. बीरेंद्र कुमार बादल ने डॉ. प्रियरंजन के हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसे स्पीडी ट्रायल के जरिये जल्द सजा दिलाने की मांग की। परिजनों को मुआवजे के रूप में पांच करोड़ रुपये व मृत चिकित्सक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की।