नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत धराहरा गांव में स्थित किलकारी बाल केंद्र में छात्र-छात्राओं के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । मौके पर नृत्य प्रशिक्षक प्रिया कुमारी उर्फ अर्चना द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया एवं बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई मौके पर होली में बचाव व अन्य तरह की कई अहम जानकारी दी गई सभी छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे अबीर गुलाल लगाकर हैप्पी होली कहा ।
कुल पाठक
रविवार, 8 मार्च 2020
नवगछिया : अनियंत्रित टेंकलोरी ने बाइक में मारा धक्का, दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की मौत G.S.News
नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर महदतपुर के पास हुई दुर्घटना
- खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के बासेदपुर का रहने वाला है था सीआरपीएफ जवान, एक सप्ताह पूर्व छुट्टी पर आया था घर
नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर महदतपुर गांव के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के जवान खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बासेदपुर वार्ड नंबर 9 निवासी पुलिस यादव के 24 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार की मौत हो गई है. दुर्घटना उस समय हुई जब वह अपने घर से भागलपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान टोल प्लाजा से आगे निकलने पर सामने से अनियंत्रित बैग से आ रही एक टेंकलोरी ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मनीष कुमार पिता छक्कों यादव को आंशिक चोट आई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक रविवार की सुबह 7 बजे अपने घर से भागलपुर के लिए निकला था. 11 बजे के आसपास वह नवगछिया टोल प्लाजा को पार किया ही था कि सामने से आ रही टेंकलोरी ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
- झारखंड के तिहार में बटालियन 214 का जवान था नवीन
मृतक के चाचा अशोक यादव ने बताया कि नवीन झारखंड के बिहार में बटालियन 214 का जवाब था. एक सप्ताह पूर्व ही वह छुट्टी पर होली का त्योहार मनाने घर आया हुआ था. परिजनों ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने सीआरपीएफ की नौकरी ज्वाइन की थी. प्रथम जोइनिंग उन्होंने मोकामा में किया था.
- एकलौते पुत्र की मौत से पुलिस यादव का रो रो कर था बुरा हाल
मृतक सीआरपीएफ जवान नवीन कुमार अपने पिता पुलिस यादव का इकलौता पुत्र था. इकलौते पुत्र की मौत से पुलिस यादव का रो रो कर बुरा हाल था. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस यादव अपने भाई अशोक यादव, छठ्ठू यादव सहित अन्य ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में जहां उन्होंने अपने पुत्र के शव को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे. पुलिस यादव के रुदन को देखकर हर किसी के आंखें नम हो जा रही थी. परिजनों द्वारा दुखित पिता को ढांढस बंधा रहे थे. परिजनों ने बताया कि मृतक नवीन कुमार पुलिस यादव का इकलौता पुत्र था. इसके अलावा उन्हें दो पुत्री है जिनकी शादी हो चुकी है. पुत्र का विवाह हो चुका है. मृतक नवीन कुमार को भी दो पुत्र एवं एक पुत्र है. पुत्री लक्ष्मी कुमारी व रिचा कुमारी एवं पुत्र का नाम युवराज कुमार है. नवीन कुमार की मौत से मृत उनकी पत्नी मंजू देवी एवं मां ननकी देवी का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है. नवीन की मौत से उनकी पत्नी एवं मां बार-बार बेहोश हो रहे थे. जिसे परिजनों द्वारा होश में लाकर मानस बनाया जा रहा था. वहीं इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. परिजन इस दुर्घटना से गहरे सदमे में है.
नवगछिया : क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के नर्चर क्लास के बच्चों ने मनाया होलीG.S.News
नवगछिया के थाना रोड में स्थित क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के नर्चर क्लासेस के छात्र छात्राओं ने आपस में होली मिलन समारोह मनाया । मौके पर संस्था के निर्देशक अमित कुमार ने बच्चों को होली त्यौहार के बारे में साथ ही पर्व में बचाव सहित कई चीजों के बारे में बताया । सभी बच्चे ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर हैप्पी होली कहा मौके नर्चर क्लासेस के आनंद,विशाल, पल्लवी भार्गवी टुकटुक सहित कई बच्चे थे वहीं मौके पर शिक्षिका सपना सोनाली निक्की सौम्या शिक्षक अमित पासवान केशव झा शाहनवाज सहित कई अन्य उपस्थित थे ।
शनिवार, 7 मार्च 2020
नवगछिया : लूट की योजना बना रहे एक अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, चार फरार G.S.News
नवगछिया प्रतिनिधि : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के जहान्वी चौक छोटी परबत्ता के बीच में 14 नवंबर सड़क के किनारे लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम द्वारा की गई. छापेमारी में पुलिस ने एक अपराधी को एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई में चार आपरधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक बिना नंबर की सिलेटी रंग की स्कूटी को भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी निवासी विशाल कुमार पिता शिवजी महतो है. नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि कि गुप्त सूचना मिली थी कि पांच की संख्या में अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई. इस कार्रवाई के दौरान विशाल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि बाकी चार अपराधी मौके से फरार हो गए. विशाल कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वह लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. वह दो पहिया, चार पहिया वाहनों को लूटने की योजना में थे. एसपी ने कहा कि इस घटना में उनके साथ जो अन्य सहयोगी उसकी भी पहचान हो गई है. सभी अपराधी नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी का रहने वाला है. देर रात अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के दौरान विशाल के साथ सोनू कुमार पिता संतोष महतो, शिवम कुमार पिता अशोक शर्मा, सूरज महतो पिता शंकर महतो, गुरुदेव कुमार पिता राजेंद्र महतो उनके साथ थे जो वहां से फरार हो गया. पुलिस द्वारा इन चारों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
नवगछिया : जिला स्वास्थ्य समिति बांका के पदाधिकारी ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण G.S.News
नवगछिया प्रतिनिधि : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य केंद्र का सौंदर्य करण, साफ सफाई देखने शनिवार को जिला स्वास्थ समिति बांका के पदाधिकारी अंशु मिश्रा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां हर एक चीज को बहुत ही बारीकियों से देखा. वहीं मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ ए के सिन्हा, डॉक्टर देवव्रत कुमार, मनेजर राजू प्रधान, अजीत प्रकाश, अजय सिंह, विभाष सिंह, सोनू कुमार, सागर कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार व अन्य कई अस्पताल कर्मी मौजूद थे.
नवगछिया : भाजपा की जिलास्तरीय पदाधिकारी की हुई बैठक G.S.News
नवगछिया : नवगछिया भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में सभी शक्ति केन्दों को सेक्टर के अंतर्गत वगीकृत किया गया. बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा में कुल 30 सेक्टर का गठन किया गया. बैठक के दौरान ही सभी सेक्टर के प्रभारी को नियुक्त कर दिए गए हैं. भाजपा के जिला प्रवक्ता राजेश मणि ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही सेक्टर के प्रभारी की सूची जारी कर दी जाएगी. बैठक में पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला महामंत्री नीलाम्बर झा नीलू, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, अजित चौधरी, अजय कुशवाहा, विजय कुमार चौधरी, महंत नवलकिशोर दास, पूनम चौरसिया, जिला प्रवक्ता राजेश मणि, सत्यप्रकाश झा, जिलामंत्री मुकेश राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरफराज हुसैन, अनुसूचित जाति जनजाति के जिलाध्यक्ष राजेश पासवान, क्रीड़ा मंच जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी चिरनियाँ, भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी गगन चौधरी, सलिल केसरा, दीपक कुमार भगत आदि सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे.
नवगछिया : होली को लेकर 25 अपराधियों पर सीसीए थ्री व पांच सौ पर हुई निरोधात्मक कार्रवाई- एसपी निक्की थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी दिए निर्देश- त्यौहार के दौरान एहतियात बरतते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें थानाध्यक्ष : एसपी G.S.News
नवगछिया - नवगछिया एसपी कार्यालय में शनिवार को एसपी निधि रानी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं सर्किल के इंस्पेक्टर शामिल हुए. अपराध गोष्ठी में एसपी ने पिछले माह हुए अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्षों को दिए. एसपी ने थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के अविलंब निष्पादित करने एवं फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. एसपी ने होली के त्योहार को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एसपी ने त्योहार को लेकर एहतियात बढ़ते हुए कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है. थाना क्षेत्र में गहन गश्ती एवं छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर पुलिस स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. होली को लेकर निरोधात्मक दंडात्मक कार्यवाई की गई है. पुलिस जिले के 25 वैसे आपरधी जो जमानत पर बाहर है और त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था प्रभावित कर सकते है वैसे अपराधियों लो पर सीसीए थ्री की कार्रवाई की गई है. एसपी ने कहा कि बिहपुर थाना क्षेत्र के चंदन कुमर, सच्चिदानंद सिंह, बरुणजय, गोपालपुर के पवन सिंह, सचिन यादव, सुमन यादव सहित अन्य अपराधियों पर सीसीए थ्री की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा हर थाना को 10 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. त्यौहार को लेकर अब तक पहुंच पांच सौ लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है.
खगड़िया : पुलिस ने तीन लुटेरे सहित छह आपरधी को गिरफ्तार- तीन कट्टा नो, गोली एवं लूट बाइक बारमद G.S News
नवगछिया प्रतिनिधि : 17 फरवरी को बिहपुर थाना क्षेत्र एनएच 31 पर अपराधियों द्वारा बाइक सवार को गोली मार कर की गई लूट की घटना का एसपी निधि रानी ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन आपरधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान लूट की गई बाइक एवं लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. पुलिस टीम ने खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर आपरधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इस कार्रवाई के दौरान तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा एवं गोली भी बरामद किया है. पुलिस ने लूट कांड में गिरफ्तार अपराधी भवानीपुर ओपी के बलहा निवासी शुभम यादव एवं खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के सिरनिया निवासी गौरव कुमार मिश्रा, हर्ष कुमार मिश्रा, को गिरफ्तार किया है. जबकि गोगरी के तेरघर निवासी प्रेमराज कुमार, सौरभ कुमार एवं संजीत कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी विकास चौधरी पिता बालकिशन चौधरी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों द्वारा उसे गोली मार दी गई थी. दो बाइक पर सवार छह से सात की संख्या अपराधी ने घटना को अंजाम दिया था. लूट की घटना के बाद बिहपुर थाना में पुलिस कांड दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई थी. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हुई थी. जिसकी हम लोगों ने समीक्षा की थी लेकिन अभियुक्त के चेहरे सही से पहचान में नहीं आ रहे थे. जिसके कारण हम लोगों को उद्भेदन में समस्या आ रही थी. इसके बाद एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने अनुसंधान का दायरा बढ़ाते हुए लोकल से हटके दूसरे जिला तक पहुंचे. इसमें हम लोगों की अच्छी सफलता मिली है इस कांड का उद्भेदन भी हो चुका गया है. घटना में शामिल जो सात अपराधी थे सबो की पहचान हो गई है। इसमें जो मोटरसाइकिल लूटी गई थी वह बरामद हो गई है और जो सिम उनका था वह भी बरामद हो गई है. घटना को अंजाम देने के लिए जो मोटरसाइकिल उपयोग किया गया था. उसमें एक बरामद कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में भवानीपुर ओपी के बलहा गांव से दो लड़के शामिल हैं. जबकि अन्य आपरधी खगड़िया जिला के परबत्ता एवं गोगरी थाना क्षेत्र के है. एसपी ने कहा कि इस कार्रवाई में काफी मात्रा में हथियार बरामद हुई है. तीन कट्टा और कुछ गोलियां बरामद की गई है. हथियार बरामदगी का केस खगड़िया जिला में दर्ज किया गया है और उसमें कार्रवाई की जा रही है। सौरभ, प्रेमराज एवं संजीत इनकी अलग से आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हुए हैं. इन तीनों अपराधियों को भी पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. एसपी ने कहा कि इस कांड में दो आपरधी रंजीत यादव और ऋतुराज फरार चल रहे हैं. दोनो आपरधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
- शुभम यादव का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने कहा कि शुभम यादव का आपराधिक इतिहास रहा है.
भवानीपुर ओपी में फरवरी वर्ष 2018 में एक नरकंकाल मिला था. उस घटना में भी शुभम यादव शामिल था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. वर्तमान में इस कांड में जमानत पर था. उसी कांड में भी में पुलिस जल्द ही आरोप पत्र समर्पित करेगी.
नवगछिया : अनियंत्रित टेंपो ने खड़ी हाइवा ट्रक में मारी ठोकर, एक की मौत तीन घायल- कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पुल पहुच पथ पर गोला टोला के पास हुई दुर्घटना G.S News
नवगछिया प्रतिनिधि : कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ पर कदवा गोला टोला के पास शनिवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई है. मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बहतरा निवासी गरीब शर्मा 55 वर्ष के रूप में की गई है. दुर्घटना उस समय घटी जब नवगछिया से मधेपुरा जा रही टेंपो अनियंत्रित वेग से सड़क पर खड़ी हाइवा ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद गरीब शर्मा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि टेंपो पर सवार अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुए. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुची कदवा पुलिस ने दुर्घटना में मृत यात्री के शव एवं घायल को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घायल यात्री में एक मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर सोनवर्षा निवासी मो इमरान है. जिसका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया है. जबकि दुर्घटना मव घायल हुए अन्य दो यात्रियों का इलाज निजी अस्पताल में किया गया है. दुर्घटना के बाद कदवा पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वाले नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुचे. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया. वृद्ध की मौत से परिजनों का रो रो कर बुराहाल था. दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन शोकाकुल थे. मृतक को तीन पुत्र व दो पुत्री है. मृतक अपने घर से अपनी बहन बंदन देवी के घर भटगामा जा रहा था.
बिहपुर : होली मिलन में अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने जमाया रंग G.S News
शनिवार को बिहपुर के रेलवे ग्राउंड पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में होली मिलन समारोह आयोजित की गई।जिसमें खिलाड़ियों ने रंग अबीर गुलाल के साथ होली के गीतों पर डांस के साथ खूब थिरके। इस आयोजन की व्यवस्था का जिम्मा स्वयं राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने संभाला। इस मिलन समारोह में मो0 इरफान आलम ने कहा कि होली गिले-शिकवे व पुराने कड़वाहट को बुलाकर आपसी प्रेम का संदेश देता है वही मो0 शमीम उर्फ मुन्ना को ने खिलाड़ियों को गुलाल लगाया मिठाई खिलाई वीडियो ने सभी के जीवन में सतरंगी खुशियों की कामना की व शांति बनाए रखने का संदेश दिया इस मौके पर जिला अध्यक्ष घंटु सिंह,भाजपा युवा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,मो0 खुर्शीद आलम,अमन पंडित,मुकेश पोद्दार,कल्याण झा,सन्नी पोद्दार ने भी समारोह में भाग लेकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मिलन समारोह में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,नंदनी कुमारी,चांदनी कुमारी,ज्योति कुमारी,आकांक्षा मिश्रा,अमन कुमार,मो0 सैफ अली,घनश्याम कुमार,अमित कुमार,अभिनस कुमार,आशीष कुमार,गुलशन कुमार,बट्टू कुमार,रविराहुल कुमार,दिनकर कुमार,पुष्कर कुमार,आयुष कुमार और मुकुल कुमार, आदि समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व गणमान्य लोग शामिल थे
नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल में मना होली मिलन समारोह G.S News
नवगछिया : के सिंघिया मकन्दपुर स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधनाध्यापक सी पी एन चौधरी सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने एक- दूसरे को गुलाल लगाया। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
मुंगेर : गोदभराई रस्म में अच्छे पोषण पर दी गयी जानकारीगर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण से ही संभव है हेल्दी बेबी GS NEWS
मुंगेर/ 7 मार्च : जिले के सभी प्रखंड मे सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई की रस्म का आयोजन किया गया.। शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 123 एवं 103 सहित दर्जनों सेंटरों पर उल्लासपूर्वक पोषण माह का शुरुआत हुआ। केन्द्र संख्या 123 में खुशबू देवी एवं केन्द्र संख्या 103 में सोनी देवी की गोद भराई किया गया।आंगनबाड़ी सेविका शोभा केशरी एवं शोभा देवी ने बताया कि गर्भ से ही माताओं को समुचित आहार का सेवन करना चाहिए। डीपीओ ने बताया गोदभराई कार्यक्रम के दौरान सात से नौ महीने की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी. इस दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों के देखभाल को लेकर कई जानकारी भी दी गयी.
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए यह एक उत्सव का माहौल था. उन्हें लाल चुनरी ओढाया गया और इसके साथ ही उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया था. माथे पर लाल टीका लगा कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गोदभराई के दौरान महिलाओं को विभिन्न व्यंजनों में शामिल सतरंगी फल, सूखे मेवे आदि भेंट स्वरूप दी गयी. इस दौरान उनके पतियों को भी पोषण संबंधी जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि गर्भावस्था में महिला को दिन में कम से कम पांच बार अवश्य खाना चाहिए. खाने में मौसमी फल व सब्जियों के साथ दाल, सोया व दूध की बनी चीजें लेनी चाहिए. खाने में अंडा मांस मछली भी शामिल करें लेकिन इनका अच्छी तरह पका होना बेहद जरूरी है. फल धो कर खायें अन्यथा संक्रमण का खतरा रहता है. गर्भवती महिला के शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा हो, इसके लिए पानी के साथ नींबू पानी, नारियल पानी, छाछ, ताजा फलों का रस, सूप आदि नियमित तौर पर लिया जाये. गर्भावस्था के दौरान जंक फूड खाने से परहेज करें. ऐसे खानों में उच्च मात्रा में फैट से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है.
इस अवसर पर जिले की डीपीओ रेखा कुमारी ने बतया गर्भवती महिलाओ को गर्भावस्था मे खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिये. रोज हरे साग –सब्जी ,मूँग का दाल एवं अगर महिला मांसाहारी हो तो अंडे के साथ मछ्ली का प्रयोग सप्ताह मे दो से तीन बार जरूर करना चाहिये. इस दौरान वसा की भी जरूरत होती है. इसके लिए महिलाओं को चिकनाई पूर्ण खाद्य पदार्थों का सेवन जरुर करना चाहिए. सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में ही प्रसव कराना चाहिए. इसके लिए गाँव की आशा से नियमित सलाह भी गर्भवती महिलाओं को लेते रहना चाहिए ताकि गर्भ के आखिरी दिनों में किसी संभावित जटिलता से बचा जा सके।
आखिरी महीनों में जरुरी है बेहतर पोषण
गर्भ के आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है.इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा होना जरुरी होता है. साथ ही डॉक्टर की सलाह से फोलिक एसिड व विटामिन डी जैसे स्पलीमेंट लेना जरूरी होता है. फोलिक एसिड लेने से बच्चे में न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट विकसित होने का खतरा कम हो जाता है. वहीं विटामिन डी गर्भवस्थ शिशु की हड्डी को मजबूत बनाता है. गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जांच व आवश्यक टीकाकरण जरूर होना चाहिए. अच्छे खानपान के साथ संपूर्ण टीकाकरण को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पहली बार गर्भधारण करने पर डॉक्टरी सलाह से टिटनेस के टीके लगवाने चाहिए.
बच्चों में कुपोषण के परिणाम
डॉ के रंजन ने बच्चों में कुपोषण के परिणाम को बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम जाता है, बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं, कुपोषित बच्चा स्वस्थ बच्चे की तुलना में धीरे-धीरे सीखता है जिससे उसका मानसिक विकास धीमा होता है, कुपोषित बच्चों की विद्यालय में दक्षता कम होती है जिससे इनकी विद्यालय छोड़ने की संभावना ज्यादा होती है। जन्म के दो साल तक कुपोषित रहने वाले बच्चे बड़े होने पर वयस्क जीवन में उच्च रक्तचाप,मधुमेह, ह्दय रोग और मोटापे का शिकार हो सकते हैं खासतौर पर जब उनका वजन दो साल के बाद तेजी से बढ़ा हो। यह कहा कि कुपोषण की उपेक्षा करके, हम अपने बच्चों तथा समाज के भविष्य की उपेक्षा कर रहे हैं। कुपोषण पर ध्यान देना अत्यंत जरुरी है।
भागलपुर : सड़क पर CO साहब की धुनाई, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा G.S News
भागलपुर : भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। भागलपुर में अंचाधिकारी(सीओ) की सरेआम सड़क पर पिटाई हुई है। लोगों ने सीओ साहब को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ के बीच से बमुश्किल सीओ को निकाला। बताया जा रहा है कि जिले के जगदीशपुर अंचल के सीओ सोनू भगत पूरे लाव-लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इसी दौरान अतिक्रमकारियों ने उनपर हमला बोल दिया। घटना तिलकामांझी थानाक्षेत्र के मूंदीचक की है। अतिक्रमकारी बिल्कुल सीओ साहब पर टूट पड़े। हालात ये हो गये कि सीओ साहब को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)