कुल पाठक

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

कोरोनावायरस: जीवनशैली और खानपान में सुधार लाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को करें मजबूत-लॉकडाउन के दौरान घरों में बार-बार हाथ धोने व मास्क का इस्तेमाल अब बन गई दिनचर्या-खानपान के साथ शारीरिक व्यायाम अति आवश्यक GS NEWS


मुंगेर/4 अप्रैल। देश-विदेश में कोरोनावायरस महामारी का रूप ले चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण से निपटने के लिए कई तरह के कारगर कदम उठाये जा रहें है। वहीं देश में अभी 10 दिन का और लॉकडाउन बाकी है। बीते 11 दिनों से हमारी शारीरिक क्रिया में भी कमी आयी है। घर में बैठे-बैठे खाने को हम मजबूर जरूर हैं, लेकिन इससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। कोरोना या किसी अन्य बीमारी से लड़ना है तो रोग प्रतिरोधक क्षमता हमें मजबूत करनी चाहिए। इसके लिए खानपान के साथ शारीरिक व्यायाम बहुत जरूरी है। घर में सुरक्षित रहने के साथ साथ हाथों को बार-बार धोने, मास्क का इस्तेमाल करने के नियम का पालन तो हम कर रहे हैं लेकिन हमें अपनी जीवनशैली और खानपान में सुधार लाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत भी करना है।

दिनचर्या दुरुस्त करनी होगी:

शहर के फिजीशियन डॉक्टर दीपक कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग घर में हैं ,तो जीवनचर्या का कुछ तय नहीं हो पाता। कुछ लोग देर रात तक जाग रहे हैं, सुबह देर से उठ रहे हैं, भोजन ठंडा खा रहे हैं। इस खराब दिनचर्या से कई परेशानियां हो सकती हैं जैसे अपच कब्ज खट्टी डकार यादी मधुमेह या हृदय रोगियों की समस्या भी बढ़ सकती है। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम रात में भरपूर नींद लें और सुबह जल्दी उठे। अच्छी नींद से आप खुद को स्वस्थ तरोताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। खासकर मधुमेह, मोटापे, हृदय रोग और रक्तचाप के मरीजों को अपनी अवस्था नियंत्रित रखने के लिए भी पर्याप्त नींद जरूरी है। 

अच्छी सेहत के लिए पानी ज्यादा जरूरी:

डॉ दीपक ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दूसरी आवश्यक वस्तु है पर्याप्त मात्रा में पानी लेना। कई बार एक ही जगह बैठे रहने, टीवी देखने आदि के कारण ज्यादा लोग चल नहीं पाते इसलिए हो सकता है कि प्यास भी कम लगे पर इसका यह अर्थ नहीं है कि आप पानी ना पिए, गर्मी बढ़ रही है और पानी की जरूरत ज्यादा है। इसलिए पानी का सेवन 4 से 5 लीटर दिन भर में करनी चाहिए। पानी की कमी के कारण शरीर में अजीब सी थकान और भारीपन महसूस हो सकता है साथ ही आलस्य भी आ सकता है। जिन्हें गुर्दे या दिल की परेशानी है वह अपने चिकित्सक की बताई गई मात्रा में ही तरल पदार्थ लें। 

घर में योगा या व्यायाम जरूर करें:

 जब हम घर के अंदर हैं तो किसी और गतिविधि की गुंजाइश नहीं है। इसलिए योग या व्यायाम नियमित करना चाहिए। इससे शारीरिक गतिविधियां सही रहती हैं। मानसिक संतुलन और संतुष्टि के लिए 10-15 मिनट आंखें बंद करके ध्यान जरूर लगाएं। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन सी विटामिन डी और जिंक अधिक जरूरी है. इसलिए ऐसे खाद्य पदार्थों का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें। उन्होंने कहा कि मसालेदार खाने से परहेज करें,  हरी सब्जियों और फलों का ज्यादा इस्तेमाल करें।

समय का ख्याल रखें:

सुबह उठने के 2 घंटे के भीतर नाश्ता कर लें। हर 3-4 घंटे के अंदर कुछ खाना लें। उदाहरण के तौर पर सुबह का नाश्ता, दोपहर में खाना, शाम को चाय के साथ थोड़े से स्नैक्स जैसे पोहा उषमा लीजिए और रात मैं हल्का खाना जरूर लें।

आरोग्य सेतु एप करेगा आपको कोरोना से सावधान, 11 भाषाओं में मिल सकेगी जानकारी गूगल प्लेस्टोर से करें डाउनलोडआयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बताये उपाय GS NEWS


मुंगेर/ 4 अप्रैल: कोरोना संक्रमण के खतरे की जानकरी अब घर बैठे मिल पाएगी. इसमें भारत सरकार द्वारा लांच की गयी आरोग्य सेतु एप आपकी मदद करेगा. इतना ही नहीं यह एप आपको यह भी जानकारी देगा कि आपको कोरोना का कितना खतरा है तथा आपको चिकित्सक से परामर्श लेने की जरूरत है या नहीं. इस एप्लीकेशन में कोरोना के रिस्क की केलकुलेशन कंप्यूटर विज्ञान की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विधि द्वारा की जाएगी. साथ ही आयुष मंत्रालय ने कोरोना का मजबूती से सामना करने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय भी बताये हैं. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खेरे ने पत्र के माध्यम से दी है. 
11 भाषाओँ में मिल सकेगी जानकारी : 
आरोग्य सेतु एप की सहायता से 11 भाषाओँ में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. जिसे एंड्रायड व एपल दोनों ही प्रकार के यूजर इस्तेमाल कर सकेंगे. पत्र के माध्यम से अमित खेरे ने एप्पल एवं एंड्राइड से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक भी जारी किया है.
एंड्राइड यूजर गूगल स्टोर से (https://play.google.com /store/apps/details?id=nic.goi.arogyasetu) एवं एप्पल यूजर ( itms-apps://itunes.apple.com/app/id505825357) डाउनलोड कर सकते हैं.  

ये हैं एप के खास फिचर्स: 

आरोग्य सेतु एप के दो सबसे खास फीचर्स है। पहला यह कि इसमें राज्यवार कोरोना हेल्प सेंटर के फोन नंबर्स की लिस्ट तथा दूसरा सेल्फ असेसमेंट है। इस फीचर के जरिए आप यह जांच कर सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस का खतरा है या नहीं। इसके अलावा अगर आपमें कोरोना से जुड़े कोई लक्षण दिखते हैं तो यह एप सेल्फ-आइसोलेशन से जुड़े निर्देश देता है।


ट्रेवल हिस्ट्री पर एप रखेगी नजर, डाटा रहेगा सुरक्षित: 

कोरोना सेतु एप आपकी ट्रेवल हिस्ट्री पर नजर रखेगी। इंस्टाल करते समय यह आपके फोन के नंबर, ब्लूटूथ तथा लोकेशन का एक्सेस मांगेगी।  यह एप यूजर के डाटा को इंक्रीप्शन के आधार पर उसके ही फोन में सेव करेगी इसलिए यूजर का डेटा कोई यूज नहीं कर सकेगा तथा सेफ रहेगा. 

समझिए... ऐसे करेगी कोरोना के बारे में सतर्क: 

यदि आपने अपने फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर ली है तो यह आपसे शुरूआत में पूछी गई जानकारी के आधार पर बताएगी कि आपको कोरोना का कितना खतरा है। इसके बाद यदि आप किसी कोरोना आशंकित मरीज के संपर्क में आ जाते हैं तथा उस संक्रमित व्यक्ति ने भी अपने फोन में आरोग्य सेतु एप इंस्टाल की हुई है। ऐसे में उस व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आने पर आपके फोन में इंस्टाल की गई आरोग्य एप आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से सतर्क कर देगी कि आपको भी कोरोना संक्रमण का खतरा है।

आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बताये उपाय:

शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली को ऐसे करें मजबूत...

-दिन-भर गर्म पानी का सेवन करें 
प्रत्येक दिन लगभग 30 मिनट योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करें 

-भोजन में हल्दी, जीरा एवं धनिया का प्रयोग अवश्य करें 

-रोग प्रतिरोध क्षमता को ऐसे बढ़ाएं 

-सुबह में एक चम्मच च्यवनप्राश जरुर लें 

-हर्बल टी का इस्तेमाल करें या तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, सूखी अदरख एवं मुन्नका का काढ़ा बनाकर दिन में एक से दो बार लें

-150 मिलीग्राम गर्म दूध में आधी चम्मच हल्दी मिलाकर एक से दो बार सेवन करें 

कोरोना से ऐसे खुद को सुरक्षित रखें.....

-नाक के दोनों छिद्रों में नारियल तेल, तिल तेल या घी सुबह और शाम डालें
 
-एक चम्मच तिल तेल या नारियल तेल को मुँह में बिना निगलें 2 से 3 मिनट तक रखें एवं इसके बाद गर्म पानी से कुल्ला कर लें. ऐसा दिन में एक से दो बार किया जा सकता है 

-यदि कंठ में दर्द हो या सूखी खाँसी हो तब पुदीना एवं अजवायन की भांप लें. लौंग के पाउडर को चीनी या शहद में मिलाकर दिन में 2 से 3 बार सेवन करें. यदि खाँसी लंबे समय तक हो तो चिकित्सक की सलाह जरुर लें

नवगछिया से एक कोरोनो पॉजिटिव केस, 65 साल के शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव, बिहार में कुल मामले की संख्या अब हुआ 32 GS NEWS


PATNA से कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. जहां राज्य में एक और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हो गई है. नवगछिया के 65 साल के एक शख्स कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ बिहार में अब कुल मामलों की संख्या 32 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस नए केस की पुष्टि की है. 

इस एक इजाफे के साथ ही बिहार में अब टोटल 32 मामले सामने आ चुके हैं. सीवान में अब मरीजों की संख्या आधा दर्जन हो गई है. बिहार में 7448 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है. 14 दिन तक निगरानी को पूरा करने वाले यात्रियों की संख्या 664 है. बिहार में अब तक सबसे ज्यादा सीवान में 6 मामले सामने आये हैं. गया में 5 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा पटना में 4 और भागलपुर में 5 मामले सामने आये हैं. मुंगेर और गोपालगंज जिले से 3-3 मामले सामने आये हैं.

इसके साथ ही बिहार में अब मरीजों की संख्या 32 हो गई है. बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 अप्रैल की शाम को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक नालंदा से अब तक 2 केस पॉजिटिव आये हैं. इसके अलावा सारण, लखीसराय और बेगूसराय जिले से से एक-एक मामले पॉजिटिव आये हैं. सूबे के अंदर अब तक कूल 2291 सैंपल के जांच हुए हैं. जिसमें 32 रिपोर्ट पॉजिटिव और 2257 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं.



वहीं समाचार प्रसारण होनें के साथ ही नवगछिया में हड़कंप मच गया हैं । बताया जा रहा हैं कि व्यक्ति हाल में हीं UK से अपनें घर नवगछिया आएं थे , वहीं कुछ बुद्धिजीवी का कहना हैं कि अब नवगछिया को 100% लोक डाउन प्रशासन को करना होगा । 


बतातें चलें कि नवगछिया नगर पंचायत द्वारा विगत कुछ दिन पूर्व नवगछिया शहर के कुल 5 संदिग्ध को होम क्वारेंटाइन हेतु नोटिस चिपकाया जा चुका हैं। 


वहीं नवगछिया  अनुमण्डल प्रशासन के लगातार आदेश व निवेदन पर भी कुछ लोग नहीं समझ पा रहें थे । वहीं एक पॉजिटिव केस आने की खबर आने के साथ ही बाज़ार का गली मोहोल्ला खाली हो गया । अब अगला प्रशासनिक कदम क्या होगा ... कितनें लोग उनके संपर्क में आएं हैं ..इसकी पुष्टि जांच के बाद ही पता चलेगा ।

बिहार में खैनी खानें वाले के लिए बुरी ख़बर : इधर उधर कहीं थूका जो जाएंगें जेल , पढ़िए पूरी ख़बर

मुजफ्फरपुर :  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को विश्व व्यापी महामारी घोषित की है।इसके मद्देनजर भारत  और राज्य सरकार ने महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए ये सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू का सेवन कर जहां-तहां थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है।  अगर सार्वजनिक स्थलों पर थूका तो दो सौ रुपये जुर्माना या छह महीना तक जेल में रहना पड़ सकता है। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन से इस संबंध में एक्शन लेते हुए आदेश जारी किया है। 

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर सभी पदाधिकारियों को अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि तंबाकू का सेवन जनस्वास्थ्य के लिए बड़े खतरे में से एक है। यंत्र-तत्र थूकने से कई गंभीर बीमारियां जैसे कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्षमा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना होती है। साथ ही गंदगी फैलाने से वातावरण दूषित होता है। उन्होनें कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीने वालों पर भी दो सौ रुपये का जुर्माना लगाकर दंडित किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, स्वास्थ्य संस्थान, शैक्षणिक संस्थान, थाना परिसर समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू का सेवन कर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जगहों पर इससे संबंधित बोर्ड भी लगाने को कहा गया है। उन्होनें कहा है कि आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करते हुए दो सौ रुपये जुर्माना या फिर छह महीने की जेल की सजा की कार्रवाई की जाए।

नवगछिया : 1500 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण GS NEWS

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के मंदरौनी स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के परिसर में 1500 जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण संस्थान की अध्यक्ष नीलम देवी और सचिव राजीव रंजन के सौजन्य से करवाया गया.  वितरण कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू कर दिया गया था जो देर शाम तक जारी था. मजदूरों को छोटे छोटे समूहों में बंट कर सामग्री प्राप्त करने के लिये अलग अलग समय पर बुलाया गया था. वितरण स्थल पर सोसल डिस्टेंसिंग का संजीदगी से पालन किया जा रहा था. दिए जाने वाले राहत सामग्रियों के कीट में पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, ढाई किलो दाल, प्याज, साबुन और मास्क भी था. आने वाले सभी मजदूरों को कोरोना वायरस (कोविड - 19)  से बचने के लिये उपाय और सतर्कता के बारे में भी महाविद्यालय के व्यख्याता जितेंद्र पांडेय और राजेश कुमार यादव द्वारा बताया जा रहा था. संस्था के सचिव राजीव रंजन ने बताया कि लॉक डाउन में मजदूर मजदूरी नहीं कर पा रहे है, जिससे उनकी माली हालत काफी खराब हो गयी है. ऐसी विकट परिस्थितियों में हमारे संस्थान ने आगे आकर जरूरतमंदों के लिये एक छोटी सी मदद की है. लॉक डाउन में आये दिन भी जनहित की भावना से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय परिसर में  किया जाएगा.  वितरण कार्यक्रम में व्याख्याता जितेन्द्र पांडे, राजेश कुमार यादव, संजीव मिश्रा, अनंत कुमार सिंह, सकल देव सिंह, शुभाशीष ठाकुर, संजय झा, रौशन कुमार, मुखिया सुबोध साह, पंचायत समिति सदस्य उमेश सिंह, जदयू नेता अखिलेश प्रसाद सिंह की भी मौजूदगी थी.

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

लॉकडाउन में नवगछिया स्टेशन रोड से हुई लाखो की चोरी GS NEWS


नवगछिया:- एक तरफ जहाँ कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा हैं पूरे हिंदुस्तान में लॉक डाउन हैं ।  वही नवगछिया स्टेशन रोड स्थित विजय किराना स्टोर से शुक्रवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखो रुपये नगद सहित किराना स्टोर का सामग्री एवं सीसीटीवी कैमरा का हार्डडिस्क लेकर फरार हो गया। चोरों ने स्टेशन रोड स्तिथ विजय मंडल के किराना स्टोर से शटर में लगे ताले को काटकर घटना को अंजाम दिया हैं । वहीं इस घटना में दुकानदार के मुताबिक करीब 1 लाख 50 हज़ार नगदी के अलावे लगभग 5 लाख का संपत्ति एवं सीसीटीवी कैमरा का हार्डडिस्क की चोरी हुई है। चोरों में घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरा का हार्डडिस्क भी अपने साथ लेकर फरार हो गया।  घटना के बारे में पीड़ित दुकानदार विजय मंडल ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार की देर शाम दुकान को बंद कर घर चले गए। शनिवार की शुबह जैसे ही दुकान के पास पहुँचा तो देखा कि शटर में लगा सभी ताला काटा हुआ है एवं गल्ला सहित दुकान का सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि गल्ला में रखा 1 लाख 50 हज़ार रुपये नगदी सहित दुकान से लाखों रुपये का समान गायब है। घटना की सूचना नवगछिया पुलिस को दे दी गुई है । वहीं इस संबंध में दुकानदार विनोद मंडल में नवगछिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस के अविलंब करवाई की मांग की है।

बिग फैन फैमिली : GS NEWS को प्रमोट करने के लिए एक साथ परिवार रिश्तेदारों के 50 लोगों ने लगाया व्हाट्सएप स्टेटस, चैनल करेगा उपहार से सम्मानित


सोशल मीडिया वेब पोर्टल की दुनिया में बिहार सहित बंगाल उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित कई राज्यों में जीएस न्यूज़ का लगातार दबदबा बढ़ता जा रहा है इसी बीच भागलपुर जिला अन्तर्गत नवगछिया के युवा कुणाल जयसवाल ने GS NEWS को प्रमोट करने के लिए अपने पूरे परिवार रिश्तेदारों के साथ मिलकर पोस्टर को व्हाट्सएप स्टेटस में लगाया। 

बताते चलें कि बीते 3 अप्रैल को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम के बाद जारी पोस्टर बैनर को कुणाल जयसवाल के पूरे परिवार और रिश्तेदार ने मिलकर अपने स्टेटस पर लगा कर चैनल को प्रमोट किया इसकी जानकारी न्यूज़ चैनल को मिलने के बाद चैनल के मनोरंजन कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष रंजन चौधरी एवं धीरज शर्मा द्वारा इसकी घोषणा की गई है इस बाबत कुणाल जयसवाल के परिवार को उपहार से सम्मानित किया जाएगा।   पूछे जाने पर दूरभाष पर कुणाल जायसवाल ने बताया कि नवगछिया भागलपुर सहित बिहार का बढ़ता चैनल GS NEWS को प्रमोट करने के लिए उनके परिवार रिश्तेदार में दिल्ली से अजय जयसवाल, कोलकाता के नंदिनी सिंह और सागर जी साहिबगंज झारखंड के विजय चौहान पूर्णिया के राहुल जी ढोल बजाके साक्षी अंशु देव जयसवाल सहित कई परिवार के सदस्यों ने पोस्टर अपने स्टेटस पर लगाया वही मौके पर कुणाल ने बताया कि जीएस न्यूज़ को आगे बढ़ाने में हमारे परिवार का पूरा प्रयास जारी है हम लोग कहीं रहते हैं तो जीएस न्यूज़ के पाठक होने के नाते समाचार खबरों को अग्रसारित भी करते हैं और हमें बहुत पसंद भी आता है वही इस बाबत जीएस न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष रंजन चौधरी ने कहा कि जल्द ही इन सबों को उपहार से सम्मानित किया जाएगा ।


For News and Advertisement 9709894194

कोरोना के खिलाफ़ जंग में सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मी भी करेंगे सहयोग • भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया था अनुरोध • बिहार सरकार के संयुक्त सचिव ने पत्र लिखकर दिया निर्देश • स्वैच्छिक सेवा देने वाले चिकित्सा कर्मियों की सूची भेजने के निर्देश GS NEWS


मुंगेर/ 3 अप्रैल: कोरोना के खिलाफ़ पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार इस संक्रमण के खिलाफ़ मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए उपायों पर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, जो चिंताजनक स्थिति भी पैदा कर रही है. देश के साथ राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब राज्य में सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की सहायता ली जाएगी. इसको लेकर बिहार सरकार के सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है.   

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिए थे निर्देश: 
पत्र के माध्यम से बताया गया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर करने के लिए सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की सेवा लेने का अनुरोध किया गया है. इससे कोरोना के खिलाफ़ जंग में सहूलियत होगी एवं आपातकाल स्थिति में चिकित्सा कर्मियों की कमी भी दूर हो पाएगी. 

स्वैच्छिक सेवा देने वाले रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की होगी पहचान: 
पत्र के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करने के लिए रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की पहचान किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से सेवानिवृत्त चिकित्सकों, एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ से कोरोना के खिलाफ़ जंग में स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने का अनुरोध करने को कहा गया है. साथ ही स्वैच्छिक सेवा के लिए तैयार हुए चिकित्सा कर्मियों की सूची राज्य मुख्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं. 


आपकी सतर्कता से ही कोरोना की होगी हार: 

लॉकडाउन का पूर्णता अनुपालन करें. बिना जरुरी कारण घर से बाहर नहीं निकलें 
घर वापस आते ही 20 सेकंड तक पानी एवं साबुन से हाथ अच्छी तरह साफ़ करें या अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें 
सामाजिक दूरियाँ बनायें. किसी के नजदीकी संपर्क में न जाएँ. कम से कम 1 मीटर की दूरी बनायें 
सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों से बचें. अधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी मिलने पर यकीन करें 
सकारात्मक सोचें, घर पर व्यायाम करें एवं बच्चों को समय दें

नवगछिया में सीएनजीएन द्वारा सफाईकर्मियों के बीच मास्क और साबुन का वितरण GS NEWS


 नवगछिया क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा नगर पंचायत में कार्यरत के सभी सफाई कर्मियों के बीच अहम भूमिका निभाने वाले नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के बीच संस्था द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया. संस्था के  मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने सभी सफाई कर्मियों के बीच मास्क और साबुन का वितरण देते हुए उनका आभार प्रकट किया और कहा कि अभी जिस तरीके से कोरोना वारस महामारी फैल रही है. उसमें आप लोग की बहुत अच्छी भूमिका है. महामारी में आप लोग अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे मन से नगर की सफाई में लगे हुए हैं. नवगछिया क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया.

नवगछिया के इस्माईलपुर में किसान को पहले लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा, फिर गोली मारकर कर दी हत्या GS NEWS


नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गंगा दियारा में शुक्रवार की सुबह 10 बजे अपराधियों ने थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी किसान अजय यादव 40 वर्ष पिता स्वर्गीय बच्ची यादव की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने पहले अजय यादव को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई करने के बाद के बाद अपराधियों में उसे गोली मारदी. अपराधियों ने अजय यादव को दो गोली मारी है. एक गोली सर एवं दूसरी गोली सीने उसके सीने पर लगी है. अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद घटनास्थल  उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर इस्माईलपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया. किसान की हत्या का कारण जमीन विवाद होने की बात सामने आ रही है. मृतक किसान अजय यादव के  बड़े भाई चंद्रकिशोर यादव ने बताया कि गंगा नदी के कटाव में उनकी जमीन कट गई थी. अगले वर्ष ही उनकी तीन बीघा जमीन गंगा नदी से बाहर आई थी. नदी से खेत बाहर होने के बाद हम लोगों के द्वारा मक्का का फसल लगाया गया है. फसल खेत में लहलहा रहा है लेकिन अपराधियों की नजर हम लोगों के फसल पर है. वे लोग हम लोगों की फसल पर कब्जा करना चाहते हैं. शुक्रवार को इसी मंशा से मेरे गांव कमलाकुंड के ही विकास यादव, बीजो यादव, संजू यादव, फूलों यादव, मुकेश यादव मेरे खेत पर आए. उस समय मेरा भाई अजय यादव खेत पर था. सभी बिना कुछ बोले वेलोग मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान मैं जब तक  वहां पर पहुंचाता तो उन लोगों ने मेरे भाई को बुरी तरह से पिटाई करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि वे लोग मेरी जमीन व फसल पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जिसको लेकर उन्होंने मेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. इधर हत्याकांड के संदर्भ में इस्माईलपुर थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. घटना का कारण परिजनों द्वारा जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

- किसान की हत्या के बाद गांव में तनाव, सदमे में है परिजन

किसान अजय यादव की हत्या के बाद इस्माईलपुर के कमला कुंड गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद मृतक किसान अजय यादव के परिजन गहरे में सदमे में है. हत्या की घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक किसान की पत्नी बौनी देवी पति के हत्या की खबर सुनकर बेसुध हो गई. पति मौत हो जाने से वह अपने पति के शव पर दहाड़ मार कर रो रही थी और बार बार बेहोश हो रही थीं. वहीं मृतक के पुत्र दीपक कुमार यादव, रवि कुमार यादव, सरोज कुमार यादव एवं पुत्री डेजी कुमारी का भी रो रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि अजय यादव किसान थे. खेती किसानी करके ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक किसान अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. किसान की गोली मारकर हत्या के बाद गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 80 संदिग्धों की हुई जांच GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्प्ताल में कोरोना के 80 संदिग्ध लोगों का प्राथमिक स्तर से जांच किया गया. जिसमें सभी रोगियों में कोरोना के लक्षण नहीं के बरामद पाये गये. 

नवगछिया में रोज की तरह फिर बाज़ार में उमड़ी भीड़ GS NEWS

 नवगछिया में शुक्रवार को ही सुबह सात बजते ही बाजारों में आम दिनों की तरह ही बड़ी संख्या में लोग बाजार में उमड़ गये. सुबह के हालात देख कर लग रहा था कि आम दिनों से भी इतनी ज्यादा भीड़ नहीं होती है. हालांकि लोगों को जब पता चला कि अब किराना की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी तो लोगों ने तक शनिवार से वे लोग अपने समय के हिसाब से बाजार आयेंगे. दूसरी तरफ सब्जी मंडी के स्टेशन रोड से हटा कर दो जगहों में शिप्ट कर दिये जाने के बाद स्टेशन रोड में लग रही भीड़ की समस्या समाप्त हो गयी है. रोज की तरह नवगछिया बाजार में कुछ अनावश्यक दुकानें भी खुली दिखी. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने आमलोगों से लॉक डाउन का संजीदगी से पालन करने की सलाह दी है. श्री कुशवाहा ने कहा कि अब लॉक डाउन का उलंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

नवगछिया : अलग - अलग राज्यों से नगरह पंचायत में 51 लोगों के लिऐ पंचायत सरकार भवन बना क्वारंटाइन सेंटर GS NEWS


लाँकडाउन में नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नगरह पंचायत में विभिन्न राज्यों से आये 51 लोगों के लिऐ पंचायत सरकार भवन को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है । शुक्रवार को पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवान , उपमुखिया निरंजन मंडल के द्वारा पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में डिटाँल साबुन व मास्क बाँटा गया । बाहर से आये लोगों के लिऐ खाने की व्यवस्था की गई है । क्वारंटाइन सेंटर में अनुमंडल अस्पताल डाँक्टर टीम के द्वारा प्रतिदिन आ रहे लोगों के लिऐ जाँच शिविर लगाया जा रहा है । जिसमें सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छ रहने के लिऐ डाँक्टर टीम के द्वारा जागरूक किया गया।