कुल पाठक

सोमवार, 29 जून 2020

बलाहा से 27 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार GS NEWS


नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या एक में सोमवार की रात्रि गुप्त सुचना पर भवानीपुर पुलिस के सअनि अनिल रविदास के नेतृत्व में पुलिस बल ने सालो बैठा के घर में छापेमारी कर अवैध 27 बोतल अवैध शराब के साथ बलाहा निवासी तस्कर मो. निहाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के साथ 18 बोतल रॉयल स्टेग एवं  9 बोतल इंपेरियर ब्लू की बोतल बरामद की गई है.आश्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मो. निहाल के घर से दो प्लास्टिक के बोरा में इन दोनों ब्रांड का शराब दो कार्टन में बरामद किया गया है.


हाइवा के चपेट में आने से युवक की मौत GS NEWS




नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात जीरो माइल पेट्रोल पंप के पास हाइवा के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी है. युवक के पास मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर देर रात घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी.

अपहृता बरामद GS NEWS




खरीक प्रतिनिधि:खरीक थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को खरीक पुलिस ने तेतरी से बरामद कर लिया.खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरामद युवती को न्यायालय के आदेशानुसार ससुराल भेजा गया.

महिला का अपहरण करने मामले में एक गिरफ्तार GS NEWS

खरीक प्रतिनिधि:खरीक थाना  क्षेत्र से अपहृत महिला के साथ यौन शोषण करने मामले में  फरार खगड़िया परवत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया निवासी मो0 ढालो उर्फ्र शरीफ को खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.यह जानकारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दी.



बाइक चोरी के आरोपित को किया गिरफ्तार GS NEWS





गोपालपुर पुलिस ने बाइक चोरी के अभियुक्त नवगछिया प्रोफेसर कॉलनी के दिलखुश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इंसपैक्टर सह थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है.आरोपित दिलखुश यादव फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात को गिरफ्तार किया गया.

बाइक और ट्रक की टक्कर में दो होमगार्ड जवान घायल GS NEWS


नवगछिया - विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के जहान्वी चौक पर रविवार की देर रात को परवत्ता थाना क्षेत्र के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में विक्रमशिला पुल पर से जाम हटा कर आ रहे दो होमगार्ड जवान 
बाइक सवार घायल हो गए हैं. घायल जवानों में मो हारुण रसिद और कपिल देव पंडित घायल हुए हैं. जिसे परवत्ता थाना पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया है. परवत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने बताया कि ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.



गोलीबारी के विरोध में बंद रहा खैरपुर कदवा बाजार GS NEWS



खैरपुर बाजार में, गोली चलाने व रंगदारी मांगने के आरोपी पर हो कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन तेज
ढोलबज्जा : कदवा के खैरपुर बाजार में रविवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा अशोक जायसवाल के दुकान आगे की गई गोली बारी की घटना के विरोध में वहां के बाजार वासियों ने सोमवार को दो बजे तक बाजार को बंद रखा. सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही युवा जदयू जिलाध्यक्ष सह संपूर्ण वैश्य महासभा के प्रमंडलीय प्रभारी सोनू जायसवाल ने पीड़ित परिवारों से मिल सारी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री के दूरभाष पर देते हुए कहा है 
कि तीन दिन के अंदर दोषी व्यक्ति पकड़े नहीं गया तो यहां के बाजार वासियों चरणबद्ध तरीके से अंदोलन को वाध्य होंगे. मौके पर उपस्थित कदवा ओपी थानाध्यक्ष को भूपेंद्र कुमार को पीड़ित दुकानदार ने एक लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि - 26 जून को  04:57 से बजे मेरे मोबाइल पर 7364805155 नंबर से कॉल आया और कहा कि पांच लाख दो  नहीं तो जान मार देंगे. तुम्हारा बेटा जो भागलपुर में रह कर पढ़ाई करता है उसे भी जान मार देंगे. फिर 27 जून को पुनः 03:41 बजे दुबारा काल उसी नंबर से आया. कॉल रीसीव नहीं करने पर दुसरे नंबर 9644052106 से भी कल आया.जब किसी भी नंबर पर जबाव नहीं दिया तो उधर है मैसेज कर कहा गया कोई बाप नहीं बचाएगा इसका अंजाम देख लेना. इसी बात को लेकर अपराधियों ने रविवार की शाम जान मारने व दहशत फैलाने के लिए मेरे दुकान के आगे गोली फायरिंग कर फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार ने कदवा थाने में आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों की एक बैठक भी की गयी जिसमे निरंजन भारती, विनोद जायसवाल, बिक्रम स्वर्णकार व पंकज जायसवाल के साथ अन्य वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे. इधर घटना की बाबत थानेदार ने बताया- दो बजे तक बाजार बासी अपनी दुकान बंद रखी थी. बाद में अशोक जायसवाल के द्वारा आवेदन दिए जाने पर जब मोबाइल नंबर सर्विसलांस पर लेकर दोषियों पर कार्रवाई की बात की तो बंदी समाप्त हुई. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

नारायणपुर गौरव बने भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति विशिष्ट सदस्य GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमा निवासी ई. कुमार गौरव को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी समिति विशिष्ट सदस्य के लिए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने मनोनीत कर पत्र जारी किया है. इसके साथ दुर्गेश सिंह ने संदीप ठाकुर, राहुल सिंह, सुमित सिंह, राजन मिश्रा, मनीष सिंह, अंकेश कुमार, आशीष रंजन, मंटू पांडेय, गौतम कुमार,अभिराम सिंह को भी मनोनीत किया है. इनके मनोनयन पर पुर्व विधायक ई. कुमार शैलेंद्र जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल,मंडल अध्यक्ष पवन यादव,पुर्व मुखिया शंभूनाथ सिंह,गया यादव,विमल कुमार त्रिवेणी,दिनेश यादव, शशिभूषण यादव,बिजय सिंह कुशवाहा,भारतेंदु मिश्रा, डब्लु मंडल,सियाराम यादव,मुखिया उमाकांत शर्मा, कृष्णदेव यादव,पुर्व मुखिया संजय शर्मा, द्रोपदी मंडल, निरंजन यादव, सिकंदर यादव,पुर्व मुखिया गीता देवी,
 रणविजय यादव,मो जैनुल अली,मो मुमताज, रामचंद्र ठाकुर, मो गयास अली सहित अन्य ने बधाई दिया है.

भाजपा नेत्री ने हरिओ पंचायत में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का लिया जायजा GS NEWS


नवगछिया - भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद कुमकुम चौधरी ने बिहपुर विधानसभा के हरियौ पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी और कहारपुर में चल रहे कटाव जायजा लिया है. 
जायजा लेकर कुमकुम ने पत्रकारों को बताया है कि दोनों गांव की स्थिति काफी भयावह है.  कोसी नदी अपने प्रलयकारी रूप में आ गई है. यहां पर कोसी घंटे 10 घंटे भीषण कटाव कर रही है. अगर जल्द से जल्द कटाव को रोका नहीं गया तो दोनों गांव में एक बड़ी आबादी बेघर हो जाएंगे. इसके अलावा इलाके का मुख्य बांध भी कोसी नदी के मुहाने पर आ गया है. कुमकुम चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जानकारी उन्होंने लिखित रूप से जल संसाधन विभाग के मंत्री से अवगत कराया है और जल्द से जल्द अस्थल पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने की मांग भी की है. कोसी नदी में हो रहे कटाव का जायजा लेने के समय कुमकुम चौधरी के साथ भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य गगन चौधरी भी थे.

नवगछिया में जदयू की बैठक आयोजित GS NEWS




नवगछिया - इस्माईलपुर प्रखंड परबत्ता पंचायत जाह्नवी बिहार कॉलोनी मे लगभग 12 बजे दिन में चंद्रिका प्रसाद मंडल, सच्चिदानंद दास की अध्यक्षता में बैठक की गयी. 
बैठक में जदयू नेता गुलशन कुमार, परबत्ता पंचायत अध्यक्ष प्रभात कुमार, प्रखंड महादलित अध्यक्ष अजय पासवान, अतिपिछड़ा के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश मंडल, दयानंद सरस्वती, अनिल जायसवाल, बूथ अध्यक्ष अजय कुमार दास, बीरेन्द्र झा भी मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश घर घर पहुंचने का निर्णय लिया गया.



बाइक चोरी के आरोपित को किया गिरफ्तार GS NEWS



 गोपालपुर पुलिस ने बाइक चोरी के अभियुक्त नवगछिया प्रोफेसर कॉलनी के दिलखुश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इंसपैक्टर सह थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया है.
आरोपित दिलखुश यादव फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात को गिरफ्तार किया गया.

धरहरा की परंपरा को टीवी के स्क्रीन पर देख ग्रामीण हुए गदगद GS NEWS





 गोपालपुर - बेटी के जन्म लेने पर दस फलदार वृक्ष लगाने की परंपरा को टीवी स्क्रीन पर देख धरहरावासी काफी गदगद हुए.बताते चलें कि धरहरा की इस अनूठी परंपरा के कायल हो कटिहार के टीवी सीरियल निर्माता राकेश सिंह ने सौ भाइयों की लाडली tere rR tujh getनाम से सिरियल बनाया.जिसका शूटिंग मुंबई व धरहरा में हुआ. 
इस सीरियल में धरहरा के फिल्म कलाकार पंकज मेहता ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है.यह सरियल हरेक सोमवार को दूरदर्शन के किसान चैनल पर दिखाया जा रहा है.

नवगछिया :- दरोगा दिनेश ने संभाली नवगछिया थाने की कमान GS NEWS

नवगछिया थाने से 15 पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद नवगछिया के पुलिस लाइन में नया थाने का संचालन शुरू हो गया है. 
नवगछिया एसपी निधि रानी के निर्देश पर सोमवार को थाने में सभी पदाधिकारियों ने अपना योगदान सुनिश्चित कर लिया है. 
दारोगा दिनेश कुमार ने भी अल सुबह ही नवगछिया थाने की कमान को संभाल ली है. दिनेश ने कहा कि उन्हें यह दायित्व ऐसे समय मे मिला है जब विधि व्यवस्था के साथ साथ कोरोना भी एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में वे अपना बेहतर देने का प्रयास करेंगे.