कुल पाठक

रविवार, 9 अगस्त 2020

नारायणपुर के आशाटोल से शराब बरामद GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गॉव में बिहपुर इंस्पेक्टर एन एस चौहान के नेतृत्व में रविवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,खरीक, झंडापुर सहित चार थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन  छपेमारी किया.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की आशाटोल के
सुधांशु कुमार पिता सूबेदार शर्मा के घर से एक सौ अस्सी एमएल का एक बोतल  विदेशी शराब  बरामद हुआ.आशाटोल में वृहद पैमाने पर शराब तस्करी की बात आई है.

नारायणपुर में श्रमदान कर बनाया बॉस का पुल GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या छ: में बारिश का पानी एवं गंगा नदी के तरसोंय के पानी आने पर आवागमन बाधित होने पर युवाओं ने श्रमदान कर बॉस पुल का निर्माण कर आवागमन शुरू किया. मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार सहित अन्य युवाओं ने बढचढकर सहयोग किया. मौके पर बबलू यादव ,मनोज यादव ,नागे सिंह ,प्रजापति, नीतीश ,प्रोमद सिंह,पंकज सिंह, दीपक यादव व अन्य युवा बुजुर्ग सहित बलाहा के मुखिया तनीशी सिंह के  सहयोग से निर्माण को बताया.

नवगछिया अनुमंडल के तीन दर्जन गांव के 10 हजार परिवार बाढ़ की चपेट - बांध व सड़कों बाढ़ पीड़ित लिए है शरण, बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी कष्टप्रद GS NEWS


नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण  अनुमंडल में बाढ़ की स्थिति धीरे धीरे भयावह होती जा रही है. गंगा एवं कोसी नदी की बाढ़ में अनुमंडल के सभी सातों प्रखंड तीन दर्जन गांव बाढ़ की चपेट आ गए हैं. बाढ़ कारण अनुमंडल के दस हजार परिवार अभी विभिन्न बांधो व सड़को पर शरण लिए हुए हैं. सड़को एवं बांधो पर रहने वाले बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी काफी कष्टप्रद बनी हुई है. बाढ़ पीड़ितों के सामने सुध पेयजल एवं शौचालय की समस्या है. प्रशासनिक स्तर से बाढ़ पीड़ितों के लिए अबतक चापाकल  एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है. चारो तरफ बाढ़ का पानी फेल जाने से पशुचारे का भी घोर अभाव है. चारे के अभाव में पशुपालक मवेशियों को एक समय ही चारा दे पा रहें. बाढ़ को लेकर दिन बदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर बाढ़ से बचाव को लेकर होने वाली कार्रवाई कागजों एवं बैठक तक ही सीमित रह रही है. बाढ़ पीड़ितों को प्रशासनिक मरहम के रूप में महज दो हजार परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण हुआ है. शेष पीड़ित परिवार पॉलीथिन सीट एवं सूखा राशन से अबतक वंचित हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश का बाद भी बाढ़ पीड़ितों को समुचित सुविधा स्थानीय अधिकारी उपलब्ध नही करवा पा रहे हैं. मालूम हो की दो दिन पूर्व बाढ़ को लेकर हुई बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए चापाकल एवं वैकल्पिक शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. लेकिन निर्देश के बाद भी कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है.

- प्रखंड स्तर पर बाढ़ प्रभावित परिवारों का प्रशासनिक आंकड़ा एवं प्रशासनिक स्तर से किए गए कार्य

- बिहपुर प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 04, कुल प्रभावित परिवार - 1226 - वितरित सूखा - 824,  पॉलीथिन शीट- 270, नाव परिचालन - 05

- खरीक प्रखंड : कुल प्रभावित गांव - 01, कुल प्रभावित परिवार - 1600 - वितरित सूखा - 600,  पॉलीथिन शीट- 200, नाव परिचालन - 08

- नवगछिया प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 15, कुल प्रभावित परिवार - 1100 - वितरित सूखा - 00,  पॉलीथिन शीट- 60 , नाव परिचालन - 04

- रंगरा चौक प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 03, कुल प्रभावित परिवार - 1850- वितरित सूखा - 350 ,  पॉलीथिन शीट- 128 , नाव परिचालन - 04

- गोपालपुर प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 01 , कुल प्रभावित परिवार - 250 - वितरित सूखा -00,  पॉलीथिन शीट- 00 , नाव परिचालन - 02

- इस्माइलपुर  प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 09,  कुल प्रभावित परिवार - 1000 - वितरित सूखा - 00 ,  पॉलीथिन शीट- 00 , नाव परिचालन - 11

- नारायणपुर प्रखंड :- कुल प्रभावित गांव - 01,  कुल प्रभावित परिवार - 160 - वितरित सूखा - 160,  पॉलीथिन शीट- 00 , नाव परिचालन - 04

नवगछिया में इनोस ने प्रतिवाद कार्यक्रम कर जताया विरोध GS NEWS





नवगछिया : देश के बेशकीमती संसाधनों को बेचे जाने के खिलाफ नौजवानों का हल्ला बोल देश व्यापी प्रतिवाद के तहत रविवार को गंगानगर में इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले रोजगार का प्रबंध करो, छटनी पर रोक लगाने , स्वास्थ्य क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण करो, सभी को मुफ्त इलाज की व्यवस्था करो आदि मांगो को लेकर प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया. प्रतिवाद प्रदर्शन को संबोधित करते हुए इंकलबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी सरकार ने देश के करोड़ों - करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन ना ही नौजवानों को रोजगार मिला उल्टे नौजवानों की छटनी करना शुरू कर दिए. सरकार पूरी तरह से देश को कारपोरेट घरानों के हवाले कर रहे हैं. देश के युवाओं को बेरोजगार करते हुए रेल सहित तमाम बेशकीमती संसाधनों को निजी घरानों के हवाले बेच रहे हैं. कार्यक्रम में इंकालबी नौजवान सभा के जिला सह संयोजक प्रमोद मंडल, विष्णु कुमार मंडल, अमीर राम,रोहित कुमार, राजेश कुमार, कुमोद, भागवत सहित आदि उपस्थित थे.

नवगछिया:कदवा के कोरोना जांच शिविर में आठ मिले पॉजिटिव GS NEWS


 ढोलबज्जा: रविवार को खैरपुर कदवा पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में नवगछिया अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ओम कुमार व लैब टेक्नीशियन सुजीत कुमार के साथ अन्य ने शिविर लगाकर 165 लोगों का कोरोना जांच की. जहां 8 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें दो आंगनवाड़ी सेविका, एक रसोईया व एक आशा कार्यकर्ता के साथ अन्य लोग शामिल हैं.  जांच शिविर में आशा कार्यकर्ता बबीता देवी के साथ अन्य स्वास्थ्य टीम उपस्थित सहयोग कर रहे थे.

नवगछिया के खरीक में चार कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

 खरीक में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.खरीक पीएचसी में जांच कराने वाले कोरोना संदिग्ध मरीजों में से पांच लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. जिन पांच लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. उनमें गनेशपुर में एक,तेलघी में एक,मिर्जाफरी में एक,भवनपुरा में एक एक पुरुष और भागलपुर की एक महिला कोराना पॉजिटिव मरीज शामिल है. खरीक पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि खरीक प्रखंड के चाल लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.पांच में से एक को भागलपुर सीसी सेंटर भेज दिया गया है.अन्य चार  कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है.


नारायणपुर में विकास के मुद्दे पर जदयू लड़ेगें चुनाव GS NEWS

 नारायणपुर - युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश के निर्देशानुसार युवा विचार विकसित बिहार नीतीश कुमार कार्यक्रम के तहत युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने नवगछिया जिला के युवाओं से फेसबुक के माध्यम से संवाद स्थापित कर सोनू कुमार ने युवा साथियों से अपील किया कि 2020 का विधानसभा चुनाव बिहार में मुख्यमंत्री श्नीतीश कुमार के द्वारा विकास कार्य किए जा रहे हैं सामाजिक न्याय समावेशी विकास मूल मंत्र के द्वारा विकास के उदाहरण जिसमें मुख्य रुप से सड़क निर्माण शिक्षा क्षेत्र शराबबंदी बाल विवाह उन्मूलन अभियान दहेज प्रथा उन्मूलन जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जो बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी ने किया है जिसे जिसे पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व इसका अनुकरण कर रहा है उन्होंने सभी युवा साथियों से कहा कि इस बार का चुनाव विकास बनाम विनाश के मुद्दे पर लड़ा जाएगा नीतीश कुमार के कार्यों पर नीतीश कुमार के विजन के आधार पर बिहार विधानसभा का चुनाव होगा फिर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

नवगछिया में पृथ्वी दिवस के अवसर पर टाउन थाना में किया गया पौधारोपण GS NEWS



नवगछिया - बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर नवगछिया के आदर्श थाना नवगछिया में रविवार को आम के फलदार वृक्ष का पौधा रोपण किया गया. पौधरोपण करने में एसआई राज कुमार सिंह, थाना के मुंशी श्रवण कुमार, चौकीदार शंभू पासवान, गौतम यादव व अन्य कई लोग मौजूद थे.

नारायणपुर में पृथ्वी दिवस पर बृक्षारोपण GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीविका द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. आयोजन जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक वीएन विहंगम ने जीविका के 72 ग्राम संगठन कार्यरत से जुड़ी हुई दीदियों ने कुल 7770 फलदार व छायादार पौधा लगाया.इस अवसर पर जीविका दीदीओं को संबोधित करते हुए बीपीएम ने कहा कि पेड़ हमारे सहयोगी हैं, जीवन भर पेड़ हमें बहुत कुछ देते हैं, घटते हुए हरियाली के कारण पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है जिससे ग्लोबल वार्मिंग हावी हो रहा है. अभी भी पेड़ की महत्ता को नहीं समझेंगे तो हमारा जीवन संकट में आ जाएगा. जीविका कर्मियों द्वारा सभी दीदियों को पेड़ की सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलवाया गया. जीविका परियोजना कर्मी सुमन , रामदेव,रवि रंजन, अनिल, सपना ,सरिता, नूतन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.दुसरी और भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने थाना परिसर में आम का पौधा लगाया. इधर मुखिया तनीशी सिंह ने शिक्षक रमेश कुमार के सहयोग से पंचायत के विभिन्न वार्ड में पौधरोपण किया.मुखिया सुनील पासवान, मुखिया नरेंद्र कुमार, मुखिया बेबी देवी, मुखिया शांति देवी, मुखिया बबिता देवी ने भी अपने पंचायत में पौधरोपण किया.

भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कदवा के 185 बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे सुखा राशन GS NEWS


 ढोलबज्जा: रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल व धमदाहा विधानसभा प्रभारी गौतम यादव उर्फ बंटी यादव ने अपने सहयोग से खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी में 175 एवं डोमासी के 10 बाढ़ पीड़ितों के बीच सुखा राशन का वितरण किया. साथ हीं पशुओं की चारा के लिए पशुपालक विभाग व नवगछिया पदाधिकारियों से बात कर सरकारी मदद पहुंचाने की मांग भी किया है. इस मौके पर भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक सुबोध कुमार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह, प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, शक्ति केंद्र प्रमुख पंकज जायसवाल, मोहम्मद वजीर व प्रशांत जी के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

नवगछिया में 19 लोग कोरोना संक्रमित GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल में रविवार को विभिन्न सरकारी अस्पतालों द्वारा किये गए रेपिड एंटीजन टेस्ट में कुल 19 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. इनमें ढोलबज्जा से आठ, नवगछिया से तीन, बिहपुर से एक, खरीक से पांच और रंगरा से दो संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई है.

नवगछिया में विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह जगह किया गया वृक्षारोपण GS NEWS


नवगछिया : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनुमंडल में जगह जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम ने अपने आवास पर पौध रोपण किया. नवगछिया टॉउन थाना में थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में पौध रोपण किया गया. नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत में पंचायत की मुखिया सोनी भारती ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौध रोपण किया. मौके पर समाजसेवी प्रदीप यादव सहित बड़ी संख्या में पंचायत की महिलाएं शामिल हुई. वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता गुलशन कुमार ने जहान्वी चौक पर पांच फलदार वृक्ष के पौधे लगाए. मौके पर अभिनेnता अजेश साहू, सिन्टु अकेला प्रभात कुमार मौजूद थे.

बांका में महिला की खौफनाक हत्या, हत्यारों ने बांध में फेंका शव GS NEWS


बिहार के बांका जिले में हत्यारों ने खौफनाक तरीके से हत्या कर शव को बांध में फेंक दिया। घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के समीप की है।
जानकारी के मुताबिक अमरपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में धोबिया बांध में रविवार की सुबह बोरे में बंद एक महिला का शव बरामद किया गया। महिला का जहां सिर धड़ से गायब है वहीं हाथ और पैर भी कटे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना अमरपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारों ने महिला की वीभत्स तरीके से हत्या कर शव को बोरे में बंद कर बांध में फेंक दिया। महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा शव की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है।