कुल पाठक

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

भागलपुर : कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 5 जनवरी 2017 तक बंद ।

GS:

जिलाधिकारी भागलपुर ने बढ़ती ठंड को लेकर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को  5 जनवरी 2017 तक पठन-पाठन स्थगित रखने का आदेश जारी किया ।

www.gosaingaonsamachar.blogspot.com

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

नवगछिया : पंचमुखी बालाजी मंदिर में प्रत्येक वर्ष के पहलें दिन होती हैं भव्य पूजा- अर्चना , दर्शन से ही दूर होनें लगते हैं कष्ठ

GS: 

यूँ तो हनुमान जी  हर रूप में संकट मोचन हेतु अवतरित  हैं , मगर नवगछिया अनुमंडल के नवादा ग्राम में स्थित श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम दरबार की लीला अपरंपार हैं । मंदिर की स्थापना १९९२ में हुआ जिसके संस्थापक शंकर बाबा है l मंदिर सिद्धपीठ के नाम से भी जाना जाता हैं । जिसकी महिमा को शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है इस मंदिर के जमीन दाता श्री रामस्वरुप मंडल और श्री तिला मंडल है इस मंदिर के निर्माण में नौगछिया, नवादा एवम् अन्य जगहों के भक्तो के सहयोग से निर्माण हुआ है यह मंदिर अदभुत एवम् आकर्षण का केंद्र है यहाँ विभिन्न जगहों के भक्तगण आकर आपनी मनोकामना को पूरा करते है मूर्ति भक्तो को आपनी ओर आकर्षित करते है l

दरबार में हर वर्ष नववर्ष के अवसर पर भक्तो के द्वारा विशाल हवन पूजन का आयोजन होता है l जिसमें नवगछिया के व्यावसायिक विक्रम भुडोलिया के द्वारा भव्य पूजा पाठ का विशेष आयोजन किया जाता हैं ।  रामनवमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होता है l श्री श्री १०८ पंचमुखी बालाजीधाम का सभी भक्तों  पर आशीर्वाद बना रहता है ।
लोग दुराज से हनुमान जी का दर्शन का लाभ उठाते हैं ।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

नवगछिया : माँ दक्षिणेश्वर कालिका मंदिर में लगा छपन्न भोग , भजन संध्या का आयोजन

GS:

नवगछिया बाजार के शांति काम्प्लेक्स के पास स्थित माँ दक्षिणेश्वर काली मंदिर में गुरुवार को अमावस्या के मौकें पर छपन्न भोग लगाया गया । मौकें पर नवगछिया बाजार क्षेत्र के कई भक्तों ने भोग लगाकर मन्नतें मांगी । संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई कलाकारों में भक्तों को भजन से सराबोर कर दिया ।

खरीक : पशु मेला सह किसान गोष्ठी का आयोजन

GS

नवगछिया अनुमंडल के  खरीक प्रखंड के तेलघी में भागलपुर सुधा केंद्र के द्वारा पशु मेला सह किसान गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों किसान भाग लिए ।।

मौसम नें मारी यू टर्न , घनें कुहरे के साथ सुबह - शाम बढ़ी ठंड

GS

मौसम में आयी यू टर्न , सुबह शाम काफ़ी बढ़ी ठंड नें नवगछिया अनुमंडल के कई क्षेत्रों को कुहासों में भी जकड लिया हैं । 

जिसका असर बच्चों व वृद्धों के स्वास्थ पर सीधा प्रभाव पड़ रहा हैं । 

नवगछिया : शिक्षिका को नहीं मालूम भारत के प्रथम राष्ट्रपति के बारे में 

नवगछिया:  

नवगछिया के वरीय पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन के द्वारा बुधवार को नवगछिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलो,  स्वास्थ्य केंद्राे , आंगनबाड़ी केंद्रों, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया सबसे पहले निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजेंद्र मध्य विद्यालय पकरा जवाहर प्राथमिक विद्यालय पकरा का निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमित्ता पाई गई राजेंद्र मध्य विद्यालय पकरा में बच्चों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था नहीं की गई थी बच्चे उसी डैक्स पर बैठकर अपना काम कर रहे थे जिसको लेकर वहां के प्रचार्य से स्पष्टीकरण पूछा गया 


वही जवाहर प्राथमिक विद्यालय पकड़ा में मौजूद शिक्षिका रंजना कुमारी से जब यह पूछा गया कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन है तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया जिस पर उनके निलंबन की अनुशंसा अधिकारी द्वारा की गई


 निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 31,37 व 62 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केंद्र में बच्चों को बैठनेे के लिए दिए गए दरी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था बच्चे बिना दरी जमीन पर बैठे पाए गए जिस को लेकर सेविका से स्पष्टीकरण पूछा गया वही नवगछिया पीएचसी  का निरीक्षण करने के दौरान मांगे गए स्टॉक पंजी को नहीं दिखाने व  डॉक्टर अनुपस्थित रहने पर प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें अंचल के अरविंद वर्मा काफी लंबे समय से  छुट्टी पर  रहने के कारण  इसकी जानकारी लेते हुए  अरविंद वर्मा से  स्पष्टीकरण पूछते हुए  आप पर कार्रवाई क्यों ना की जाए  जवाब तलब किया गया है वही कार्यक्रम पदाधिकारी भी अपने कार्यालय से नदारद थे इसको ले कर स्पष्टीकरण पूछा गया.


बुधवार, 28 दिसंबर 2016

मौसम नें मारा यू टर्न ,

रविवार, 25 दिसंबर 2016

गोसाईं गाँव : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का मनाया गया जन्मदिवस : राजेश पप्पू

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस  मनाया गया । मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , भाजपा मंत्री राजेश पप्पू , बाबु साहब , रूपेश झा , मुन्ना झा , विष्णु झा समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे । 

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

तो इसलिए स्कूली बच्चों का भी जरूर बनवायें आधार कार्ड

GS:

आधार कार्ड का फायदा...
ध्यान रखें व ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बात की जानकारी दें ।


यदि कोई लापता बच्चा आपको मिले  तो उसे आधार कार्ड सेन्टर ले जाएं.....यदी उसका आधार कार्ड बना हुआ होगा तो आधार कार्ड सेन्सर पर हथेली रखते ही उस बच्चे की पुरी जानकारी आधार स्क्रीन पर  आ जायेगी । 

इसलिए हर बच्चे का आधार कार्ड जरुर बनवाएं.।।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

नवगछिया : दक्षिणेश्वर काली के शोभा यात्रा से भक्तिमय हुआ नवगछिया शहर

नवगछिया:

 नवगछिया माँ दक्ष्नेश्वरी काली के मंदिर से शोभा यात्रा का आगाज हुआ जिसमे सुबह से मंदिर कमिटी के लोग लगे हुए थे मंदिर को खुबसूरत ढंग से सजाया गया और सैकड़ों की संख्या में भक्त, माँ के दर्शनो के लिए मंदिर परिसर में पहुंचें ।  माताये और बच्चे ने भी शामिल थे शुरुवात में मंदिर में 11 ब्राह्मणों के द्वारा पूजन शुरू किया गया यजमान के रूप में रामाकान्त मिश्र थे और ब्राह्मणों में मुख्य रूप सुरेन्द्र मिश्र, अजीत पाण्डेय, हरिनंदन जी, प्रभात जी, ललित झा, मन्नू बाबा, रमेश शर्मा, धनंजय झा, कौशल ठाकुर, पुरुषोतम झा के साथ नगर भ्रमण किया गया जो मुख्य मार्ग होते हुए पुन: मंदिर परिसर पंहुचा इसे सफल बनाने के लिए मंदिर कमिटी की तरफ से पंकज भगत, बिभूति प्रसाद भगत, भोला शर्मा, शम्भू चिरानिया, मिलन सागर, सुमित, गनपत भगत, कालू , मदन, किशन, लालू, संतोष, विजय लाहिरी, गोपाल भगत आदि महत्वपूर्ण योगदान रहा

शनिवार, 17 दिसंबर 2016

नवगछिया : मदद के लिए आगे आए सीएनजीएन , एक यूनिट का दिया डोनर कार्ड , दूसरे यूनिट की भी किया व्यवस्था

GS:
नवगछिया के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा गोसाईं गाँव ग्रामवासी राजीव रंजन उर्फ़ अशोक यादव को  1 यूनिट बल्ड डोनर कार्ड व 1 यूनिट ब्लड की व्यवस्था की गयी । मौके पर  संस्था के उपसचिव संतोष गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।

ज्ञात हो की गोसाईं गाँव निवासी अशोक यादव किडनी व हृदय रोग से पीड़ित हैं । जिन्हें ब्लड की अति आवश्यकता था । जिसे गोसाईं गाँव समाचार नें शनिवार को सोशल मिडिया पर वायरल किया और कुछ समय के बाद ही सामाजिक संस्था के द्वारा पीड़ित की मदद की गयी ।

सोमवार, 12 दिसंबर 2016

नवगछिया : घने कोहरे में बस नें मारी पलटी , कई  घायल 

GS:

भागलपुर जिले क्षेत्र में बढ़ती ठंड व अचानक कोहरें की चादर में  लिपटते नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में ही कोहरें के कारण  भागलपुर से पूर्णिया जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरौनी पावर ग्रिड के पास पलट गई जिसमें 25 लोग से अधिक घायल हो गये, घायलों का इलाज किया जा रहा हैं ।

नवगछिया : सीएनजीएन नें शीतलहर में चौराहें पर जलाया अलाव

GS:

नवगछिया अनुमंडल में शीतलहर का प्रकोप जारी रहनें के कारण सोमवार को नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा नवगछिया बाजार के कई चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी । मौके पर संस्था के संतोष गुप्ता,अशोक केडिया , सुनील कुमार , राजीव गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे ।