कुल पाठक

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

नवगछिया : फैंसी क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश नें नागरिक एकादश को हराया

GS:

नवगछिया नगर पंचायत के सौजन्य से स्थानीय नवगछिया हाई स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर  प्रशासनिक एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । मैच में टॉस प्रशासनिक एकादश नें जीता तथा पहले बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाये जबकि नागरिक एकादश की टीम 15 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन पर ही सिमट गयी । मैच प्रशासन एकादश नें 50 रनों  से जीता । मेन ऑफ़ द मैच सवश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु आशुतोष कुमार को 33 रन व 2 विकेट के लिए दिया गया । मैच का उद्धघाटन नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने किया । सभी विजेता व उप विजेता को शील्ड प्रदान की गयी । मैच में अंपायर की भूमिका में अशोक सिंह एवं अखिलेश पांडे तथा कॉमेंटेटर बरुण बाबुल थे ।  मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी , नवगछिया थाना के थाना प्रभारी ,  सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक  राम कुमार साहू , व्यवसायी  पवन सर्राफ , 20 सूत्री उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , हाई स्कूल के प्राचार्य सुरेद्र प्रसाद सिंह  सहित कई दर्जन पदाधिकारी व सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

नवगछिया : 68वें गणतंत्र दिवस पर नवगछिया में शान से लहराया तिरंगा

GS:
नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर शान से तिरंगा लहराया गया । अनुमंडल कार्यालय में जहां नवगछिया अनुमंडलीय पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया । नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा नंदलाल चौक संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह नें राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सावित्री पब्लिक स्कूल में प्राचार्य दीप्ती दत्ता , निर्देशक राम कुमार साहू  नें संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया ।

बुधवार, 25 जनवरी 2017

कटिहार : राजहाता में भीषण डकैती

कटिहार : 

 कटिहार शहर के राजहाता में भीषण डकैती 8:30 बजे रात में इलाके की पूरी तरह से नाकाबन्दी , मौके पर एक अपराधी की गिरफ्तारी  ।

शरद पवार और मुरली मनोहर जोशी को पद्म विभूषण, कोहली को पद्मश्री सम्मान

नई दिल्ली 

केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस बार 89 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिसमें से 7 पद्म विभूषण पुरस्कार है. गायक के जे यसुदास, आध्यात्म के क्षेत्र में सद्गुरु जग्गी वसुदेव, सार्वजनिक क्षेत्र में योगदान के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के नाम हैं. गृह मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पद्म विभूषण के लिए नामित अन्य हस्तियों में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रो. उडिपी रामचंद्रराव, सार्वजनिक क्षेत्र में योगदान के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत) और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा (मरणोपरांत) को चुना गया.
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली समेत आठ खिलाड़ियों को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा जायेगा. कोहली के अलावा यह पुरस्कार पाने वाले सात अन्य खिलाड़ियों में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, परालम्पियन मरियाप्पन थंगावेलू और दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, भारतीय हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश, चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक शामिल हैं.
कोहली ने हाल ही में तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली है. साक्षी मलिक ने महिलाओं की 58 किलो कुश्ती में कांस्य पदक जीता था. थंगावेलू और दीपामलिक ने रियो परालम्पिक में पुरूषों की उंचीकूद टी 42 और महिलाओं की शाट पुट एफ 53 वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे.
दीपा रियो ओलंपिक में महिलाओं की वोल्ट जिम्नास्टिक स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं, जबकि श्रीजेश ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे. गौड़ा ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 89 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. किसी खिलाड़ी को पद्म भूषण या पद्म विभूषण के लिये नहीं चुना गया है.

शर्मनाक : शरद यादव के बोल, बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट की इज्जत

GS:   
चुनावी बयार के बीच जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं.
चुनावी बयार के बीच जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. एक कार्यक्रम में शरद यादव ने वोट की इज्जत को बेटी की इज्जत से बड़ा बता दिया.

मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में एक कार्यक्रम में शरद ने वोट का महत्व बताते हुए कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, लेकिन वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता.
कार्यक्रम में शरद राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर के बारे में बड़े पैमाने पर जगह-जगह समझाने की जरूरत है. बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जत है. अगर एक बार वोट बिक गया तो आने वाला सपना पूरा नहीं हो पाएगा.

सोमवार, 23 जनवरी 2017

पूर्णिया : तेंदुआ नें मचाया कोहराम, दिन भर लोग रहे परेशान

GS:
बिहार के पूर्णिया जिले के  गुलाबबाग क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया । जिसनें जहां सुना सुरक्षित भागते फिरे ,  सोमवार संध्या  गुलाबबाग के ICICI बैंक ब्रांच के आगे कोल्डस्टोरेज में घुसा तेंदुआ फंस गया जहाँ उसपर काबू के लिए  पूर्णिया एसपी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची ।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

नवगछिया : जानवरों की तरह ठूस कर व बस के छत पर बैठ कर वापस घर गए स्कूली बच्चे

GS
बिहार में मधपान निषेध हेतु बनाये गए मानव श्रृंखला समाप्ति के बाद बसों में बच्चों को जानवरों की तरह ठूस कर व बस की छतों पर बैठाकर स्कुल के प्रधानाध्यापक व शिक्षक बच्चों को लेकर गए । बस नवगछिया बाजार होते हुए नवादा की और गयी । बस की छतों पर लगभग 2 दर्जन से अधिक बच्चे बैठे शोर गुल कर रहे थे ।

नवगछिया : छात्रा ने मेहंदी से लिखा मधनिषेध पर अपना सन्देश , सपना नशामुक्त बिहार हो अपना 

GS:

मानव श्रृंखला पर नवगछिया NH31 नवगछिया न्यायालय गेट के ठीक सामनें मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की BA पार्ट -1 की छात्रा भी श्रृंखला में अपनें सहपाठियों के साथ हाथ से हाथ जोड़कर खड़ी थी । अचानक ही नजर छात्रा के दोनों हाथों पर पड़ी ,जिसमें उसके अरमानों का संदेशा को छात्रा ने अपनी हाथों पर लिखा था । दाहिनें हाथ पर जहाँ नशामुक्त बिहार तथा बाईं हाथ में शराबबंदी लिखा था । पूछे जाने पर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा रिंकी नें बताया कि वह नशामुक्त बिहार चाहती हैं । तथा राज्य में शराब पर बिलकुल प्रतिबंध हो । मौके पर महिला महाविद्यालय की कई महिला व पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे ।

गुरुवार, 19 जनवरी 2017

नवगछिया : मानव श्रृंखला हेतु निकाली गई मोटर साइकिल जुलुस , नवगछिया SDM नें बुलेट से की अगुवाई । 

GS:

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में  प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों ने मानव श्रृंखला की सफलता के लिए  मोटरसाइकिल जुलूस निकली गयी । मौके पर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी SDM राघवेंद्र सिंह नें की अगुवाई ।

नवगछिया : नारायणपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती का आयोजन

GS:

नारायणपुर में अति पिछड़ा मंच का महासम्मेलन आयोजित, कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का भव्य स्वागत


नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नारायण पुर प्रखंड के रायपुर बजरंगवली स्थान में जननायक कर्पूरी ठाकुर के 93वीं जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा अति पिछड़ा मंच का महासम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन  बिहार के पूर्व  मुख्य मंत्री सुशील मोदी ने किया । मौके पर  पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेंद्र,अर्जित शाश्वत चौबे, सुनील पासवान कोशी स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश कुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा के अध्यक्ष विनोद  मंडल नें किया । मौके पर कई भाजपा के नेता व सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

बुधवार, 18 जनवरी 2017

नवगछिया : तक़रीबन 2 लाख से अधिक लोग होंगे मानव श्रृंखला में शामिल,96 किलोमीटर के दायरे में बनेगी मानव श्रृंखला : अनुमंडलाधिकारी

GS:

नवगछिया अनुमंडल में सेक्टर व जोनल को किया गया चिन्हित

नवगछिया : मध निषेध दिवस को लेकर 21 जनवरी को पूरे बिहार में जहां मानव श्रृंखला बनाइए जानी है, वहीं नवगछिया अनुमंडल में भी मानव श्रृंखला को लेकर काफी जोश देखा जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल में मानव श्रृंखला में लगभग दो लाख लोग हिस्सा लेंगे, जो आपस में एक बड़ी चेन को बनाएंगे. यह मानव श्रृंखला गंगा पुल तक रहेगी. नवगछिया अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल में मानव श्रृंखला आपस में जुड़ी हुई रहेगी. वही मालूम हो कि मानव श्रृंखला को लेकर को लेकर नवगछिया में लगभग 60 हजार लोग, खरीके से 20 हजार, गोपालपुर से 32 हजार, इस्माइलपुर से 8 हजार, रंगरा से 24 हजार, बिहपुर से 28हजार व नारायणपुर से 20 हजार लोग इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लेंगे. वही मानव श्रृंखला को लेकर सेक्टर जोनल बनाए गए हैं.  जिसमें जिसमें नारायणपुर के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर 100, 7 सब जोनल ,50 कोऑर्डिनेटर एक जोनल नियुक्त किया गया है. वही बिहपुर के 14 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 140 सेक्टर 10 सब जोनल 75 कोऑर्डिनेटर व एक जोनल नियुक्त किया गया है. खरीक के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर 7 सब जोनल 50 कोऑर्डिनेटर 1 जोनल को नियुक्त किया गया है. नवगछिया के 30 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 300 सेक्टर,21 सबजोनल, 150 कोऑर्डिनेटर एक जोनल बनाया गया है. रंगरा चौक के 12 किलोमीटर के दायरे में 120 सेक्टर 8 सब जोनल 6 कोऑर्डिनेटर एक जोनल को नियुक्त किया गया है. गोपालपुर के 16 किलोमीटर क्षेत्रफल में 160 सेक्टर 7 सब जोनल 80 कोऑर्डिनेटर एक जोनल को नियुक्त किया गया है. इस्माइलपुर के 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 40 सेक्टर 3 सब जोनल 20 कोऑर्डिनेटर 1 जोनल को नियुक्त किया गया है. अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 960 सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा 637 जोनल बनाया गया है और 485 कोऑर्डिनेटर में 7 जोनल को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मानव श्रृंखला को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिस पर 24 घंटे नजर रहेगी.

क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल को सैक्टर, सब जोनल, कोऑर्डिनेटर  के तहत बांटा गया है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा गुरुवार अनुमंडल परिसर से जागरूकता  रैली भी निकाली जाएगी.

गोसाईं गाँव : अखंड रामधुन का आयोजन

GS:
गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर परिसर में अखंड रामधुन का आयोजन किया गया हैं । जिसमें ग्रामीण लोगों के द्वारा दल बनाकर अखंड राम धुन किया जा रहा हैं । श्री कृष्ण मंदिर के सामने बने रामधुन दरबार में जहाँ भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा बिठाई गयी हैं तो वहीँ 24 घंटे तक का अखंड जाप भी जपी द्वारा की जा रही हैं । मौके पर श्री कृष्ण मंदिर के पुजारी बिपिन झा ने बताया कि अखंड का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग के द्वारा किया जा रहा है। 24 घंटे के इस अखंड रामधुन में 12 घंटे महिला वर्ग एवं 12 घंटे के पुरुष वर्ग द्वारा किया जायेगा । गुरुवार की संध्या को विषर्जन पूजन के बाद प्रतिमा को गोसाईं गाँव घाट पर विषर्जित किया जायेगा ।
मौके पर गयाशंकर ठाकुर , बबली झा , रजनीश बौवा , प्रिंस कुमार , सूरज कुमार  सहित कई ग्रामीण उपस्थित हैं ।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के बीडीओ व सीओ के लिखित आश्वासन पर जिला परिषद् नें तोडा आमरण अनशन

GS:

नवगछिया जिला परिषद् नंदनी सरकार के रविवार दोपहर 2 बजे से शुरू हुई आमरण अनशन सोमवार रात्रि 10:30 बजे टूटी । आमरण अनशन पर बैठी जिला परिषद् नवगछिया के कई मांगें थी जिसे 3 महीनें के अंदर पूरी करनें का लिखित आश्वाशन दिया गया । मौके पर   जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह जी,पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र जी,नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , कोशी स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष नितेश कुमार , सोनी जी,प्रिस , विमला देवी के समक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी नवगछिया ने लिखित रुप से तीन महिने के अंदर माँगों को पूरा करने का वादा किया।