कुल पाठक

शुक्रवार, 30 जून 2017

देश भर में लागू हुआ वस्‍तु एवं सेवा कर, जानिए क्‍या है GST और आज से किस पर देना होगा कितना टैक्‍स

नई दिल्‍ली

देश में अप्रत्‍यक्ष कर की एक नई व्‍यवस्‍था वस्‍तु एवं सेवा कर GST लागू हो गई है। जीएसटी को आजादी के बाद से लेकर आज तक का सबसे बड़ा टैक्‍स रिफॉर्म माना जा रहा है। संविधान के 122वें संशोधन विधेयक के जरिए 1 जुलाई से देश में लगने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह एक टैक्स “वस्तु एवं सेवा कर” लागू कर दिया गया है।
क्‍या है जीएसटी
जीएसटी एक एकीकृत टैक्‍स व्‍यवस्‍था है। केंद्र और राज्‍य अलग-अलग विभिन्‍न मदों पर सर्विस टैक्स, सेल्स टैक्स, वैट, एक्साइज ड्यूटी जैसे अप्रत्यक्ष कर वसूलते थे। अब इन सभी करों को जीएसटी में समाहित कर दिया गया है। भारत में जीएसटी की चार दरें तय की गई हैं, ये दरें हैं 5, 12, 18 और 28 फीसदी। इसके अतिरिक्‍त कुछ वस्‍तुओं पर सेस लगाने की व्‍यवस्‍था भी लागू की गई है। फिलहाल पेट्रोल, डीजल और शराब को जीएसटी से बाहर रखा गया है।

GS ने अपने पाठकों के लिए विभिन्‍न वस्‍तुओं और सेवाओं पर लगने वाले टैक्‍स रेट की पूरी लिस्‍ट तैयार की है। इस लिस्‍ट की मदद से यह जानने में आसानी होगी कि इस नई कर व्‍यवस्‍था में आपको किस वस्‍तु या सेवा के लिए कितना टैक्‍स और सेस देना होगा।

No
इन चीजों पर सरकार ने घटाया जीएसटी  
इंसुलिन पर 12% से घटाकर 5%
स्‍कूल बैग्‍स पर 28% से घटाकर 18%
एक्‍सरसाइज बुक्‍स पर 18% से घटाकर 12%
कंप्‍यूटर प्रिंटर 28% से घटाकर 18%
अगरबत्‍ती पर 12% से घटाकर 5%
काजू पर 12% घटाकर 5%
डेंटल वैक्‍स पर 28% से घटाकर 8%
प्‍लास्टिक बेडस्‍पर 28% से घटाकर 18%
प्‍लास्टिक टर्पोलिन पर 28% से घटाकर 18%
कलरिंग बुक्‍स पर 12% से घटकर 0
प्री-कॉस्‍ट कंक्रीट पाइप्‍स पर 28% से घटाकर 18%
कल्‍टरी पर 18% से घटकर 12%
ट्रैक्‍टर कंपोनेंट्स पर 28% से घटाकर 18%
सेवाओं पर जीएसटी रेट

5% GST Rate Services : ट्रेन या ट्रक से माल ढुलाई, एसी ट्रेन टिकट, कैब सेवा, विमान का इकोनॉमी क्लास का टिकट, टूर ऑपरेटर सर्विसेज, विमान की लीजिंग, प्रिंट मीडिया में एडवर्टाइजिंग।

12% GST Rate Services :  रेलवे कंटेनर से सामान ढुलाई, विमान का बिजनेस क्लास का टिकट, नॉन-एसी रेस्तरां में खाना, रोजाना 1000-2500 रुपए किराये वाला होटल, कॉम्प्लेक्स या बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन, पेटेंट अधिकार का अस्थायी ट्रांसफर।
18% GST Rate Services : फोन बिल, बैंकिंग, बीमा और अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज, एसी और शराब लाइसेंस वाले रेस्तरां, आउटडोर कैटरिंग में खाने की सप्लाई, रोजाना 2500-5000 रु. किराए वाले होटल, सर्कस, क्लासिकल और फोक डांस, थियेटर और ड्रामा के 250 रु. से ज्यादा के टिकट, वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट की कंपोजिट सप्लाई।

28% GST Rate Services : सिनेमा टिकट,थीम पार्क, वाटर पार्क, मेरी-गो-राउंड, गोकार्टिंग, कैसिनो, रेसकोर्स, बैले, आईपीएल जैसे स्पोर्ट्स इवेंट, फाइव स्टार या इससे अधिक रेटिंग वाले होटल के रेस्तरां, रोजाना 5,000 रुपए से अधिक रूम रेंट वाले होटल, गैंबलिंग।
इन प्रोडक्ट्स पर 28% टैक्स के साथ सेस भी लगेगा
पेट्रोल कार : 4 मीटर से कम लंबी, 1200 सीसी से कम इंजन क्षमता – 1% सेस कुल टैक्स 29%।
डीजल कार : 4 मीटर से कम लंबी, 1500 सीसी से कम इंजन क्षमता- 3% सेस कुल टैक्स 31%।
अन्य सभी कार और एसयूवी : 15% सेस, कुल टैक्स 43%।
मोटरसाइकिल 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली: 3% सेस, कुल टैक्स 31%।
प्राइवेट प्लेन और याच : 3% सेस, कुल टैक्स 31%।
कोल्ड ड्रिंक्स, लेमोनेड: 12% सेस, कुल टैक्स 40%।
बिना तंबाकू के पान मसाले: 60% सेस, कुल टैक्स 88%।
तंबाकू वाला गुटखा: 204% सेस. कुल टैक्स 232%।
अन्य तंबाकू प्रोडक्ट्स: 61-160% सेस, कुल टैक्स 89-188%
वस्‍तुओं पर जीएसटी रेट

0% GST Rates Items : गेहूं, चावल, दूसरे अनाज, आटा, मैदा, बेसन, चूड़ा, मूड़ी मुरमुरे, खोई, ब्रेड, गुड़, दूध, दही, लस्सी, खुला पनीर, अंडे, मीट-मछली, शहद, ताजी फल-सब्जियां, प्रसाद, नमक, सेंधा/काला नमक, कुमकुम, बिंदी, सिंदूर, चूड़ियां, पान के पत्ते, गर्भनिरोधक, स्टांप पेपर, कोर्ट के कागजात, डाक विभाग के पोस्टकार्ड/लिफाफे, किताबें, स्लेट-पेंसिल, चॉक, समाचार पत्र-पत्रिकाएं, मैप, एटलस, ग्लोब, हैंडलूम, मिट्टी के बर्तन, खेती में इस्तेमाल होने वाले औजार, बीज, बिना ब्रांड के ऑर्गेनिक खाद, सभी तरह के गर्भनिरोधक, ब्लड, सुनने की मशीन।

5% GST Rates Items : ब्रांडेड अनाज, ब्रांडेड आटा, ब्रांडेड शहद, चीनी, चाय, कॉफी, मिठाइयां, खाद्य तेल, स्किम्ड मिल्क पाउडर, बच्चों के मिल्क फूड, रस्क, पिज्जा ब्रेड, टोस्ट ब्रेड, पेस्ट्री मिक्स, प्रोसेस्ड/फ्रोजन फल-सब्जियां, पैकिंग वाला पनीर, ड्राई फिश, न्यूजप्रिंट, ब्रोशर, लीफलेट, राशन का

गुरुवार, 29 जून 2017

गोसाईं गाँव के  झा जी के पेड़ में फलते हैं दिल के आकार आम दो गुठलिया होती हैं आम में

Gosaingaonsamachar
नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के शिक्षक अमरनाथ झा के बागान में एक आम के पेड़ में दो गुठलियों वाले आमों की इलाके में काफी चर्चा है. आस-पास के गांव के लोग आमो को देखने के लिए बागान तक पहुंच रहे हैं. तो दूसरी तरफ श्री झा के दो गुट ने वाले आमों की चर्चा जोरों पर है.



श्री झा के बागान में जिस आम के पेड़ में कई आम दो गुठलियों वाले हैं वह पेड़ मालदह प्रजाति का है. इस बार पैर में करीब 1 कुंतल से अधिक आमों का फलन हुआ था जिसमें 50 किलो से अधिक आम दो गुठलियों वाले हैं. श्री झा बताते हैं कि गरीब 8 वर्ष पहले उन्होंने उक्त आम का पौधा लगाया था.
हर वर्ष का मौका फलन सामान्य रूप से ही होता था लेकिन इस बार दो गुट ने वाले कई आमो का फलन देखकर वह भी आश्चर्यचकित हैं. श्री झा ने कहा कि उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से भी इस बाबत संपर्क साधा तो वैज्ञानिकों ने इसे एक महज संयोग कहा. दो गुठलियों वाले आम का आकार दिल जैसा है. युवा वर्ग दिल के आकार वाले आमों की मांग श्री झा से करते हैं. कुछ युवाओं को श्री झा आम दिए भी. श्री झा ने कहा कि उन्होंने उक्त पेड़ में फल आम की बिक्री नहीं की है और उसे अपने उपयोग के लिए रखा है.

मंगलवार, 27 जून 2017

नवगछिया : भागलपुर टोल टैक्स पर कर्मी नें किया खलासी से मार-पीट , गुस्साए चालक नें लगा दिया जाम

GS:

मंगलवार संध्या भागलपुर जाह्नवी चौक पर स्थित टोल टैक्स प्लाजा पर कर्मी व एक वाहन खलासी के साथ मार-पीट होने के बाद गुस्साए ट्रक चालक कई घंटों तक नवगछिया - भागलपुर मार्ग जाम कर दिया , जिससे कई दर्जन वाहन जाम में फस गये । मौके पर पुलिस पहुँच कर मामला शांत करा कर जाम हटाया गया ।

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल के विकास कुमार नें AIIMS मेडिकल में मारी बाजी 

GS:

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र विकास कुमार जयसवाल नें ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS ) नई दिल्ली की प्रवेश परीक्षा पास कर ली हैं ।

विकास कुमार की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार भी गर्वान्वित महसूस कर रहा हैं । विकास कुमार नें अपनी शिक्षा सावित्री पब्लिक स्कूल में प्राप्त की हैं । विकास नें वर्ष 2014 में 10वीं, 10 सीजीपीए अंक से पास किया था ।

मेडिकल के प्रवेश परिणाम होनें पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू नें बताया कि विकास कुमार बचपन से ही होनहार रहा हैं । दीप्ती मेम के निर्देश में विकास की 10 वीं तक की पढाई बहुत उच्च स्तर से हुई हैं । मेडिकल कॉलेज में सफल होनें पर विद्यालय में मिठाई बांटी गयी हैं । पूर्व छात्र को सभी शिक्षिकों - शिक्षिकाओं के तरफ से शुभकामना आशीर्वाद हैं ।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जरीन वहाव , सचिव कृष्ण कुमार साहू , शिक्षक सुरेश सिंह , रुक्मिणी कुमारी , शंभु नाथ झा , संजीव झा , रतन कुमार , अजित कुमार , पंकज कुमार , दिवाकर चौधरी सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

शनिवार, 24 जून 2017

नवगछिया : सर्प दंश से किशोरी की मौत

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गाँव में
सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गयी । मृतक किशोरी भवानीपुर निवासी गोगल साह की 14 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी को भुसखार से भूसा निकालने के क्रम में सांप ने काट लिया , परिजनों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया जहाँ  अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई ।

शुक्रवार, 23 जून 2017

नवगछिया : पेट्रोल पंप पर कर्मी की गोली मारकर हत्या

GS:

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर हाई स्कूल के समीप आज शनिवार अहले सुबह स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मी राजेश को अज्ञात व्यक्ति ने सर में मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत।

नवगछिया : NH31 पर मैजिक नें साईकिल सवार को रौंदा , मौत

GS:

नवगछिया NH31 मुरली के पास शनिवार सुबह मैजिक नें साइकिल सवार को रौंद दिया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । मृतक की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव के निवासी भोला सिंह की हुई हैं ।
परिजन नवगछिया अस्पताल पहुँच चुके हैं । नवगछिया पुलिस द्वारा शव के पोस्टमाटम की तैयारी की जा रही हैं ।

गुरुवार, 22 जून 2017

और नवगछिया NH31 पर जिन्दा जलकर राख हो गया , बाइक सवार खगड़िया निवासी

GS:

नवगछिया पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा चौक सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर एक तेज रफ़्तार बाइक सामने से आ रही मालवाहक मैक्सी से टकरा गई। जिसके फलस्वरूप मैक्सी और बाइक दोनों पलट गयी। लेकिन बाइक के गिरते ही उसमें तुरंत आग लग गयी। देखते ही देखते बाइक और चालक दोनों राख हो गए तथा बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे काफी मुश्किल से निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज हेतु उसे तत्काल भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया। चंदन कुमार एवं गोविंद कुमार दोनों मृतक मथुरापुर खगड़िया जिले निवासी थे । दोनों की मौत हो गयी । 






घटना की सूचना मिलते ही रंगरा सहायक थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने मौके पर पहुँच कर एनएच पर लगे जाम को हटाया। वहीँ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बाइक में लगी आग पर काबू पाने के लिये तत्काल बालू मंगाने और अग्निशामक दस्ता बुलाने का दिशा निर्देश दिया। तत्काल बालू डालकर आग को बुझाया गया साथ मौके पर पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने भी पानी की बौछार कर आग को पूरी तरह से शांत किया।
बताते चलें कि दुर्घटनाग्रस्त जली बाइक के समीप शराब की कई बोतलों के हिस्से बिखरे देखे गए।

जिसे थानाध्यक्ष ने जब्त कर लिया। अनुमान है कि बाइक चालक के पास शराब की कई बोतलें थीं। जिसके दुर्घटनाग्रस्त होते ही वो बोतलें टूटी होंगी और शराब के बिखरने से किसी प्रकार से आग लग गयी। जिसकी वजह से बाइक चालक को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया और बाइक के साथ साथ वह भी पूरी तरह से जल कर राख हो गया।

सोमवार, 19 जून 2017

नवगछिया : वज्रपात से गोपालपुर प्रखंड में 1 एवं बिहपुर में 1 की गयी जान

gosaingaon samachar

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के गोपालपुर प्रखंड के दो तथा बिहपुर प्रखंड के एक व्यक्ति की मौत हो गयी । बिहपुर प्रखंड में वज्रपात का शिकार हुए अजित कुमार पिता शशिरंजन कुमर उम्र 30 वर्ष हैं ।
हर दिन की भांति आज भी भैस को लेकर सोनबरसा दियारा गया था जहाँ वज्रपात से मौत हो गयी ।मृतक का एक बड़ा भाई सुजीत कुमार हैं ।

वहीं गोपालपुर प्रखंड के तीनटेंगा करारी में वज्रपात से एक की मौत हो गयी । मृतक का नाम सुमन हैं वहीँ एक की हालत गंभीर हैं जिसे गोपालपुर पीएचसी में भर्ती किया गया हैं ।

नवगछिया : 21 जून अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर हाई स्कूल में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल में 21 जून 2017 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर नवगछिया हाई स्कूल के मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । नवगछिया के योग गुरु चंद्रिका प्रसाद नें बताया कि 21 जून बुधवार को नवगछिया के कई बुद्धिजीवी के साथ - साथ कई समाज , गाँव के  लोग एक साथ योगा में शामिल होंगें । कार्यक्रम नवगछिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में सुबह के 5:30 बजे से आयोजित होगा ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु योग गुरु के साथ साथ धीरज शर्मा तथा कई अन्य कार्यकर्त्ता  सक्रीय रूप से योगदान दे रहें हैं ।

नवगछिया : तुलसीपुर में हो रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुँचें पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

GS:
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुँचें । जहाँ उन्हें कार्यकताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । मौके पर नवगछिया जिला परिषद नंदनी सरकार के साथ कई भाजपा नेता तथा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट 22 जून को , ग्रेस मार्क्स से सफ़ल होंगें परीक्षार्थी 

पटना :

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट  अब 22 जून को आएंगे. इसके लिए बोर्ड पूरी तैयारियों में लगा है. मैट्रिक के रिजल्ट में इंटर परीक्षा के नतीजों की तरह कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. 

मैट्रिक के रिजल्ट तो तैयार हो चुके हैं लेकिन टॉप 20 में आये छात्रों को लेकर बोर्ड माथा-पच्ची कर रहा है. इस बार बोर्ड यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि इंटर की तरह कोई बखेड़ा खड़ा न हो इसलिए सभी टॉप 20 छात्रों को ठोक-बजा कर देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक टॉप-16 छात्रों का बोर्ड साक्षात्कार ले चुका है. लेकिन अब भी 4 छात्रों पर संशय बरकरार है. इसके लिए बिहार बोर्ड तैयारियों में लगा है.  

रिजल्ट की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति को बोर्ड ने अब साफ़ कर दिया है तो आज सोमवार की सुबह मैट्रिक के परीक्षाथियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी भी बोर्ड ने दी. अब पास मार्क्स से थोड़ा सा दूर रह गए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा.

इस पर कई दिनों से चले आ रहे संशय को खत्म करते हुए ग्रेस मिलने पर बिहार सरकार की मुहर लग गयी. ग्रेस के लिए प्रधान सचिव आरके महाजन के पास प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर सोमवार को राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी. फेल छात्रों को 8 अंक का ग्रेस मिलेगा.

बता दें कि एक विषय में फेल छात्रों को 8 अंक और दो सब्जेक्ट में फेल छात्रों को 4-4 अंकों के ग्रेस दिये जाने की अनुशंसा की गयी थी. इस पर सोमवार को मुहर लग गयी. राज्य सरकार ने ग्रेस वाले प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी.

नवगछिया : उमस भरी गर्मी के बाद  आंधी तूफान नें उड़ाया कई छत , कई जानवर भी हुए चोटिल

नवगछिया 

सोमवार सुबह से ही कई धुप और उमस गर्मी से परेशान आम जीवन थोड़ा स्थिर हुआ । दोपहर 2 बजे नवगछिया अनुमंडल सहित आस- पास के क्षेत्रों में काफ़ी तेज आंधी तूफान के साथ साथ बारिश हुई ।
तेज आंधी से कई झोपडी के छप्पर उड़ गए हैं । तो कई के पालतू मवेशी के लिए बनाये गए झोपडी उजड़ गये हैं । जिससे नुकसान के साथ साथ कई पालतू जानवरों को भी चोट आई हैं । बारिश से जहाँ मौसम में गर्मी कम हुई हैं मगर जन - जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं ।