कुल पाठक

शनिवार, 5 अगस्त 2017

बिहपुर: बभनगामा बाजार क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे मिली लाश

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के बभनगामा क्षेत्र में रेलवे सड़क के पास लाश मिली है । जिसकी पहचान बभनगामा निवासी सुभाष सिंह बताया जा रहा है ।

बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार पहुंचें नवगछिया , जिलाध्यक्ष के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन

Gosaingaonsamachar
बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार पटना जाने के क्रम में नवगछिया पहुंचें जहां भारतीय जनता पार्टी  नवगछिया के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष  के आवास पर डॉ० कुमार नें अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया  मौके पर नवगछिया भाजपा जिला समिति एवं जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

नवगछिया : वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता सुनील कुमार झा नहीं रहें

Gosaingaonsamachar
नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर दयालपुर निवासी वरीय संवादाता पत्रकार सुनील झा नें आज शुक्रवार को अंतिम सांस ले लिया। श्री झा जी  कैंसर से पीड़ित थे। दिवंगत पत्रकार सुनील जी ने नई बात,हिंदुस्तान,दैनिक भास्कर सहित कई अन्य में लंबे समय तक पत्रकारिता किया था।

भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

💐💐💐💐💐💐🙏

नवगछिया:दिवंगत पत्रकार सुनील दा ने कुछ दिन पहले ही फ़ेसबुक पर ऐसी बातें लिखी की पढ़कर आपका हृदय पसीज जाएगा


Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता  सुनील कुमार झा जी ने आज शुक्रवार को अपनी अंतिम सांसे ले ली । अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हैं । मौके पर कई पत्रकार और बड़े दिग्गज पहुंचे । हृदय अपनें सहकर्मी को खोनें का इतना हैं कि कलम के जादूगर भी आज कलम को चलाने से पहले सोच रहे हैं मगर इसी बीच प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार ऋषव मिश्र कृष्ण के द्वारा पोस्ट को प्रकाशित किया गया है जिसमें दिवगंत पत्रकार ने अपने जीवन लीला के बारे में कहा है मैं जीवन और मौत के बीच जूझ रहा हूं और मेरी सांसें किसी समय टूट सकती है........

पढ़ें नीचे की तस्वीरों में 


दिवगंत झा जी की अंतिम लेखनी

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

नारायणपुर : नारायणपुर गंगा घाट से जल भरकर मड़वा धाम जा रहें भवानीपुर के दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण

Gosaingaonsamachar
नारायणपुर- प्रखंड के भवानीपुर गांव के पंडित टोला से दसवीं कक्षा की दो छात्रा का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा के पिता शैलेंद्र पंडित ने भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. शैलेंद्र पंडित की पुत्री जुली कुमारी एवं केदार पंडित की पुत्री निशा कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवानीपुर की दसवीं कक्षा की छात्रा व दोनों के बीच फुआ और भतीजी का संबंध है.

अपह्रत छात्रा की माँ द्रौपदी देवी व संज्ञान देवी ने बताया कि 31 जूलाई रविवार की रात्रि लगभग दो बजे घर से  गंगा जहाज घाट नारायणपुर से जल भर कर ब्रजलेश्वर धाम मड़वा जल चढाने के लिए गई थी. कुछ लोग बता रहे हैं कि बीरबन्ना चौक से आगे बेलोरो वाहन पर सवार कुछ अपराधियों ने दोनों लड़कियों को पीछे से खींच कर अपहरण कर लिया.

अपहृत छात्राओं के परिजन बाबु साहेब पंडित ने बताया कि मेरे घर के मोबाइल नंबर 7631864826 पर बुधवार को लगभग आठ बजे रात्रि में 8409726753 से एवं ग्यारह बजे रात्रि में फोन कर कहा कि अगर लड़की चाहिए तो दिल्ली स्टेशन चले आओ. अपहर्ताओं ने फिर गुरुवार की सुबह आठ बजे 9873267798 से फोन कर कहा कि अगर लड़की को चाहते हो तो गजियाबाद स्टेशन चले आओ. दोनों घर की लड़कियों के एक साथ अपहरण हो जाने के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशांका से सहमे हुए है. दोनों बालिकाओं के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

मालूम हो कि अपहृत छात्राओं के पिता वृद्ध हो चुके हैं तो अन्य परिजन दिल्ली में मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी गुरुवार को घर पहुंच चुके हैं. शैलेन्द्र पंडित के लिखित आवेदन पर मामले की प्राथमिकी भवानीपुर नारायणपुर ओपी में दर्ज कर ली गयी है. परिजनों ने कहा कि वे लोग काफी भयभीत हैं. कहीं उनकी बच्चियों के साथ अनहोनी न हो जाय. इधर गांव में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. लेकिन सभी आशंका या अनुमान के आधार पर ही बोल रहा है.

कोई प्रेम प्रसंग तो कोई दलाल के हाथ लग बेचने की बात कह रहे हैं.
मालूम हो कि खरीक व नवगछिया के कोसी पर ढोलबज्जा आदि जगहों से इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जानकारी मिली है कि जिस फोन नंबर से अपहृत छात्राओं के परिजनों से बात किया जा रहा है उसका लोकेशन पटना का है. पुलिस स्तर से बालिकाओं के पहचान के लड़कों और सहेलियों से भी पूछ ताछ कर रही है.

टीम गठित कर अनुसंधान में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि छात्रा की बरामदगी को लेकर आवेदन मिलने के साथ प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर अनुसंधान में जुटे हुए हैं.

नवगछिया : न्यायालय में न्याय लेना भी हुआ महंगा , कागजातों की कीमतों में दो से तीन गुणा तक इजाफ़ा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के न्यायालय में न्याय लेना भी काफी  महंगा हो गया है ।  न्यायिक कागजातों के मूल्य में दो गुना से तीन गुना तक की वृद्धि कर दी गयी हैं ।

जारी कीमत ,

1.  वकालतनामा हुआ 100 से 200,

2. शपथ पत्र की कीमत अब 60 से 200,

3. हाजिरी फॉर्म 50 से 100,

4. बेलबॉण्ड 20 से 30 डेमी पेपर 3 से हुआ 5 का,

इस मूल्यवृद्धि पर वकीलों ने काफ़ी विरोध जताया मगर  इसके बाद सिर्फ डेमी की बढ़ी कीमत को वापस लिया गया । बांकी अन्य की नई कीमत दर जारी हैं ।

नवगछिया : मिर्गी बीमारी से 14 वर्षीय छात्रा की मौत

Gosaingaonsamachar

झंडापुर थाना अंतर्गत के झंडापुर वार्ड नंबर 1 के निवासी राजेश शर्मा के 14 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी की मौत मिर्गी के बीमारी के कारण हो गई है । परिजनों व पुलिस के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया ।

नवगछिया : रेलवे रैक पॉइंट पर ट्रेन के चपेट में आने से मजदूर की मौत

Gosaingaonsamachar

नवगछिया रेलवे रैक पॉइंट पर ट्रेन की चपेट में आने से  मजदूर की मौत हो गयी ।  रैक प्वाइंट पर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हुआ हादसा, वहीं मृतक नवगछिया थाना के नवादा गांव का निवासी टुनटुन यादव हैं ।

नवगछिया : बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री का भव्य स्वागत

Gosaingaonsamachar
नवगछिया में बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री आदरणीय विनोद कुमार सिंह जी का भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में नवगछिया में युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश राणा , जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,नगर महामंत्री प्रदीप शर्मा, कुणाल गुप्ता, सौरभ चौरसिया,  हुलास  सिंह, संतोष यादव, दीपक, सागर, राहुल, कौशल जयसवाल,कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

बुधवार, 2 अगस्त 2017

नारायणपुर : बाइक मैजिक की टक्कर में 2 घायल

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के पास मैजिक,बाइक की टक्कर में बाइक सवार बमबम कुमार (गमघट्टा गाँव, खगड़िया),नरेश शर्मा महदीपुर (खगड़िया) जख्मी हो गया । वहीं मैजिक चालक फरार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मैजिक तथा बाइक को जप्त कर लिया हैं । वहीं घायल को नारायणपुर पीएचसी में चिकित्सक डॉ आनंद मोहन ने इलाज के बाद दोनों को बेहतर ईलाज के लिए जेएलएमएनसीएच भागलपुर रेफर किया गया ।

नवगछिया : भगवान श्री कृष्ण खुद पहुँच कर रखा नरसिंह भगवान का लज्जा, चढ़ाया चुनरी , 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा की समाप्ति

Gosaingaonsamachar

मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में भक्तशिरोमणि नरसी जी की कथा  नानी बाई का मायरा  के आयोजन के अंतिम दिन का शुभारंभ गणेश जी की आरती वंदन के द्वारा नवगछिया  नगर के भक्तों ने किया । जिसमें सरदार शहर राजस्थान से आए हुए कथा रासलीला के वाचक तुलसी गोपाला जी गोविंद शर्मा जी एवं उनकी टीम के द्वारा संगीतमय भक्ति कथा का विस्तृत वर्णन किया गया।आज के प्रसंग में भगवान के प्रति भक्त की आस्था पूर्ण होने की नाट्य प्रस्तुति दी गयी,अगर भगवान को हृदय से सुमिरन किया जाय तो भगवान खुद प्रकट होते है।नरसी जी के द्वारा अपनी निर्धनता के कारण अपनी नतिनी की शादी में चुनरी चढ़ाने में भगवान को याद किये और भगवान खुद प्रकट होकर इस रस्म को पूरा किये।कार्यक्रम में प्रभातफेरी परिवार के अशोक केडिया अरुण मावंड़िया सुनील जोशी विक्रम भुडोलिया किशन साह विष्णु साह संतोष गुप्ता, समीर गुप्ता श्रीधर कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।आज  श्री कृष्ण राधा,रुक्मिणी,संत नरसी का जीवांत दर्शन स्थानीय सदस्यों के द्वारा दिया गया।

गोसाईं गाँव में 9 अगस्त से सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ , आप हैं सादर आमंत्रित

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान का आयोजन किया जा रहा हैं ।

गोसाईं गाँव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पं लक्षमणेश्वर तिवारी व उनके सहयोगियों द्वारा नौ जुलाई से पंद्रह जुलाई तक गोसाईंगाँव के श्रीकृष्णजी स्थान पर कथा के द्वारा भक्ति की गंगा बहाई जायेगी.

भागवत कथा का आयोजन गोसाईंगाँव के युवा व ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. मुखिया धनंजय यादव उर्फ दमदम यादव, रिंकू झा,संतोष ठाकुर, रूपेश, गौरव,सहित दर्जनों ग्रामीण दिनरात आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं ।

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

नवगछिया : चौथी सोमवारी को देवघर से जल अर्पण कर लौट रहें कांवरियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Gosaingaonsamachar

नवगछिया NH31 के बस स्टैंड के पूरब संतोष धर्मकांटा के पास देवघर से बाबा को जल अर्पित कर वापस लौट रहे कावरियों की गाड़ी उजली रंग की स्कार्पियो मंगलवार के अहले सुबह  सड़क के किनारे से गड्ढे में जा गिरी । हालांकि बीच में एक छोटे पेड़ आने के कारण गाड़ी गहरे गड्ढे में जाने से बच गयी । मौके पर लोग जमा होकर कांवरियों को गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया । हालांकि कांवरियों को सिर्फ चोटें आई हैं सबों की जान बच गयी हैं।