कुल पाठक

शनिवार, 12 अगस्त 2017

नवगछिया : अनुमंडल में 71वें स्वतंत्रता दिवस पर शहर के संस्थाओं द्वारा झंडोतोलन का समय

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडलीय क्षेत्र में शहर के  संस्थाओं में झंडोतोलन का समय निम्नाकित हैं ।

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन - 08:05
मारवाड़ी विवाह भवन- 08:20
मारवाड़ी युवा मंच- 08:25
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया- 08:35
बालभारती विद्यालय 08:50
प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल - 09:00
मदन अहल्या महिला महाविद्यालय - 09:35
बालभारती स्कूल - 09:40
सावित्री पब्लिक स्कूल - 10:00
आवासीय प्रतियोगिता शिक्षानिकेतन - 10:15
नगर पंचायत नवगछिया - 11:15

नवगछिया : शहीदों के सम्मान में प्रतिमा एवं स्मारक पर देशभक्ति के पुष्प अर्पित

Gosaingaonsamachar

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के द्वारा शहीदों के सम्मान में उनके प्रतिमा एवं स्मारक पर श्रद्धांजलि देने हेतु कार्यक्रम किया गया ।  जिसमें गोपालपुर में शहीद कैप्टन निर्भय सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं तिरासी में शहीद रतन सिंह के स्मारक पर पुष्प अर्पित किया गया इस कार्यक्रम में  भाजपा के जिलाअध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रंजीत चौधरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदेश विस्तारक कपिलदेव शर्मा, मंडल अध्यक्ष आशीष पांडे, मंडल महामंत्री रवि कुमार साह, अंजनी चौधरी, प्रमोद मंडल, संजीव वर्मा, केशव शर्मा, बाबुल, गौरव मोदी, अरविंद प्रसाद सिंह एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

आज हैं 12 अगस्त, क्या वाकई में नहीं होगी 12 अगस्त की रात , पढिये पूरी ख़बर

Gosaingaonsamachar
हम सभी जानते हैं कि हमारे दुनिया में बहुत सारे भविष्यवाणी होते रहते हैं जिसके कारण कुछ भविष्यवाणी सच होते हैं तो कुछ झूठ भी होते हैं,

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या वाकई में नहीं होगी 12 अगस्त को रात यानी कि रात के समय अंधेरा नहीं बल्कि दिन जैसा उजाला होगा। 12 अगस्त को सूरज नहीं डूबेगा इन सभी कारणों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है अब बात आती है कि यह बात सच है या झूठ आज हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल में बताएंगे कि क्या वाकई में 12 अगस्त को रात नहीं होगी।

आपने उल्का पिंड के बारे में सुना होगा और हम सभी में से जानते भी होंगे और पढ़े भी होंगे, कि जब भी उल्कापिंड आसमान से गिरता है तो थोड़ा उजाला होता है इसे बोलते हैं मेट्रो सावर। इसी प्रकार 12 अगस्त की रात को बहुत सारे मेट्रो सावर आसमान से गिरेंगे यानी की बहुत सारे उल्कापिंड गिरेंगे, इसकी बारिश होगी जिस प्रकार आसमान में तारे टूटते हुए दिखते हैं ठीक उसी प्रकार यह भी देखेंगे। जिसके कारण 12 अगस्त की रात को आम दिनों की तुलना में ज्यादा उजाला होगा, आपको बता दें कि हमारे रिसर्च कंपनी नासा ने भी कहा है कि 12 अगस्त 2017 को रात नहीं होगी लेकिन हां नासा ने यह भी कहा है कि उस दिन उस रात को उल्का का बौछार होगी जिसके कारण रात में भी उजाला रहेगा। सोशल मीडिया से लेकर के अखबारों तक यह न्यूज़ सामने आया है आपको बता दे कि इंटरनेट पर अफवाहे फैलाई जा रही है उस दिन रात ही होगी लेकिन औरो दिन के अपेक्षा ज्यादा उजाला रहेगा। इसके साथ हम यह नजारा देख भी सकते हैं तो आप बाहर जाकर उल्कापिंड का आनंद ले, आपको बता दें कि अगर आप यह नहीं देख पाए तो आपको या फिर नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि यह 96 साल बाद दिखने वाला है।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

चारा घोटाला कुछ नहीं , भागलपुर में पूरा खजाना हुआ साफ : लालू प्रसाद यादव

Gosaingaonsamachar
रांची : भागलपुर में सामने आये 250 करोड़ के घोटाले में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. लालू प्रसाद ने कहा है कि सृजन एनजीओ को को-ऑपरेटिव बनाने में सुशील मोदी शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम मोदी ने साल 2005 में वित्त मंत्री बनते ही सरकारी पैसों की लूट शुरू कर दी थी.

लालू प्रसाद ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि बैंक और रेलवे में घोटाले की जांच सीबीआई करती है तो हम भी इस मामले की जांच सीबीआई से चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला तो कुछ भी नहीं है, यहां तो पूरा खजाना लूट लिया गया.

लालू प्रसाद ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस घोटाले में वह भी बराबर के हिस्सेदार हैं. नीतीश सरकार द्वारा इस मामले की जांच करने का सिर्फ नाटक किया गया है.

बता दें कि 250 करोड़ के घोटाले की जानकारी नीतीश कुमार ने बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन के 75वें वर्षगाँठ पर आयोजित समारोह में दी. उन्होंने कहा – कहां-कहां क्या हो रहा है, कितना बताएं? सिर्फ एक जिले में 250 करोड़ के जमीन घोटाले की बात सामने आ रही है. इस देश को अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की तरह आज ‘लालच छोड़ो आंदोलन’ चलाने की जरुरत है. लालच की बात कर नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर भी तंज कस ही दिया.

बुधवार को ही भागलपुर के मामले की जानकारी जब पटना में हेडक्वार्टर को मिली, तो इसके तुरंत बाद विशेष टीम भेजने का निर्णय लिया गया. दोपहर में सरकार के विमान से आर्थिक अपराध यूनिट के मुखिया जे एस गंगवार के नेतृत्व में बड़ी पुलिस टीम को भागलपुर में लैंड कराया गया. इस टीम ने तेज जांच शुरू कर दी.

बुधवार, 9 अगस्त 2017

कलश शोभायात्रा के साथ गोसाईगांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव के श्री कृष्ण मंदिर परिसर में आज बुधवार 9 अगस्त को कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक पंडित श्री लक्ष्मणेश्वर प्रसाद तिवारी की टीम के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा किया जाएगा

आज गोसाईगांव के श्री कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गांव की कुल 108 महिलाएं - लड़कियों के द्वारा कलश मंदिर परिसर  से उठाकर मंदिर परिसर से गंगा घाट गोसाईगांव पहुंचे ।कलश भरने जे बाद  कलश सर पर रखकर पूरे गाँव भ्रमण कर का यज्ञ स्थल लाया गया ।

कलश शोभायात्रा में कार्यक्रम के आयोजक मंडली के सभी युवा एवं अभिभावक गण उपस्थित थे

मौके पर रिंकू कुमार झा , मुन्ना झा , रुपेश कुमार, नीतीश वत्स ,  राजेश कुमार, राजू झा , ओमकार चौधरी , संतोष ठाकुर , नवनीत कुमार सहित कई दर्जनों युवा उपस्थित थे

कलश शोभायात्रा में हाथ में लाल-पीले झंडे लेकर श्री महाराज जी के साथ नन्ही कन्या  एवं उनके पीछे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था

गोसाईं गाँव : अनुमंडलाधिकारी के हाथों उद्घाटन के साथ ही भागवत कथा प्रारंभ

Gosaingaonsamachar

गोसाईगांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का बुधवार की संध्या अनुमंडलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश , सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू , नवगछिया जिला परिषद नंदनी सरकार, गोपालपुर जिलापरिषद पति विकास भारती , भाजपा नगर मंत्री मुकेश राणा , भाजपा महामंत्री अजित कुमार के द्वारा सामूहिक रुप से किया गया । उद्घाटन के बाद अनुमंडलाधिकारी ने कहा की भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत ही अच्छी बात हैं , मैं गोसाईं गाँव पहली बार आया हूँ आज उपस्थित होकर इस भक्ति रस में अपनें आप को धन्य समझ रहा हूँ , सबों को धन्यवाद की आप सबों नें आमंत्रित किया । कार्यक्रम में यज्ञ के आचार्य  रिंकू कुमार झा एवं उनकी पत्नी उपस्थित थे वही पंडित लक्ष्मणेश्वर प्रसाद तिवारी के टीम केे द्वारा उद्घाटन के बाद पूजन किया गया एवं कथा प्रारंभ की गयी । मौके पर कई जनप्रतिनिधि सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे ।

सोमवार, 7 अगस्त 2017

नवगछिया : नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी

Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशा टोल गांव के उदय शर्मा के घर से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने टीवी के साथ जेवरात, जमीन  कागजात,नकदी सहित करीब एक लाख की चोरी कर ली, मामले की जानकारी पुलिस थाने में दी गयी ।

नवगछिया : नारायणपुर NH31 पर आपसी टकराव , बाइक सवार सहित एक बालक घायल

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थानाक्षेत्र में थाना के पास राजमार्ग NH 31 पार करते समय मधुरपुरा के बाइक सवार संतोष यादव व बाइक पर बैठे नवगछिया विजयघाट निवासी राजाराम यादव,टिकापट्टी का एक बच्चा रोशन कुमार,  दूध भरे वाहन के धक्के से जख्मी हुआ । सभी जख्मी का ईलाज निजी क्लिनिक में कराया गया।

नवगछिया : रंगरा प्रखंड के सोहड़ा में पंचायत समिति पर जानलेवा हमला

Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड के सोहड़ा  पंचायत समिति विनोद निषाद पर जानलेबा हमला । इलाके के ही दबंगों ने चलाई गोली , जख्मी हालत में पंचायत समिति को अस्पताल ले जाया गया ।

नवगछिया में म्यूजिक वर्ल्ड , ऑडियो - वीडियो रिकॉर्डिंग सह गायन वादन प्रशिक्षक केंद्र का भव्य उद्धघाटन

Gosaingaonsamachar
नवगछिया अनुमंडल के NH31 मकंदपुर चौक के पास ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो , सह गायन वादन प्रशिक्षण केंद्र ,  म्यूजिक वर्ल्ड का उद्धघाटन पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव , सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू , गायक मिथुन महुआ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने बताया कि नवगछिया की धरती का यह पहला ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो प्रचार प्रसार में काफ़ी आगे बढ़ेगा । वहीं शिक्षावृद्ध राम कुमार साहू ने कहा  कि बच्चों को गायन वादन के लिए नवगछिया तथा आस-पास के लोग लिए भागलपुर ,पटना , लखनऊ सहित अन्य जगह जाते थे , जिसका व्यवस्था अब नवगछिया में भी हो गया , ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इससे काफ़ी लाभान्वित होंगें ।

मौके पर स्टूडियो के संचालक धरती पुत्र  मोनू कुमार एवं उमेंश कुमार ने बताया कि ऑडियो और वीडियो के डिजिटल मिक्सिंग के साथ साथ गायन वादन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा , टीवी के रियलिटी शो के लिए यहां अलग से तैयारी की जाएगी ।

मौके पर धरती पुत्र मोनू , उमेश कुमार , सत्यम कुमार , कुमार सोनू सहित कई अन्य गण्य मान्य उपस्थित थे ।

नवगछिया: रंगरा प्रखंड के सोहड़ा गाँव में नकली निहार नारियल तेल पैकिंग का भंडाफोड़

Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला के
रंगरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगरा प्रखंड के सोहड़ा गांव की एक दुकान से 200 ml भरी हुई 200 बोतल तथा 200 ml का खाली डिब्बा नकली निहार तेल का बरामदगी के साथ साथ पैकिंग कंपनी का भंडाफोड़ कर दिया । पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति को गिरप्तार किया हैं । मौके पर रंगरा थानाध्यक्ष अजय कु आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में बरामदगी कर पैकिंग का भंडाफोड़ किया गया हैं , मामले की जांच की जा रही हैं ।

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में डायन बताकर महिला को रेल पटरी पर फेंका , मौत

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना अंतर्गत सिंघिया मकंदपुर गाँव के बदरी साह की पत्नी को डायन बता कर महिला को जबरन खीचकर कर दबंग ने उसकी हत्या कर दी तथा हत्या के बाद सब को निर्ब्स्त्र कर रेलवे पटरी पर फेक दिया ।  रेलवे ट्रैक के अप लाइन से महिला का शव को बरामद किया गया । महिला की पहचान सिंघिया बदरी साह की पत्नी फूल कुमारी देवी के रूप में की गई हैं ।  मृतक की पति बदरी साह ने बताया कि उनके परिचित अरुण साह ,सिकंदर यादव सहित 10 से 15 आदमी ने जबरन खींचकर उसे उसके बासा पर निवस्त्र कर उसके शाथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी । हत्या के बाद शव को पटरी पर फेक दिया ।

मामला रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर रेलवे ट्रैक पर की हैं । मौके पर रंगरा थाना पुलिस पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं ।

शनिवार, 5 अगस्त 2017

कल होगी जाह्नवी गंगा की भव्य महाआरती व उद्घाटन

Gosaingaonsamachar
कल संध्या को जाह्नवी गंगा की महाआरती वैदिक पद्धति द्वारा व उद्घाटन विधिवत तरीके से किया जाएगा विश्वास झा युवा जदयू जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने बताया कि कल गंगा धाट छोटी अलालपुर में वैदिक ब्राह्मण यज्ञाचार्य पंडित ललित झा काशी, पंडित विभाष आचार्य व सात विद्वानों सहित स्वामी चतुरानंद जी महाराज, स्वामी श्री गूरूसेवी भगीरथ बाबा, संतश्री छोटे लाल बाबा, संत ज्ञान स्वरूप बाबा, संत हीरा मन साहब,महंत राजा राम जी महाराज, श्री पलटू दास जी महाराज एवं सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल,विधायक गोपाल मंडल,विधायक अजय मंडल,विधायिका वर्षा रानी,विधायिका बीमा भारती,डॉ रतन कुमार मंडल,प्रोफेसर डॉ राजेंद्र प्रसाद मंडल,डॉ प्रमोद मंडल,ईस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष गुलशन मंडल,मुखिया छोटे लाल मंडल,युवा जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रभात कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस महायोजन को सफल बनाने में लगे है ।