कुल पाठक

शनिवार, 26 अगस्त 2017

बदला घाट रेलवे स्टेशन पर राज रानी एक्सप्रेस से गिर कर बिहपुर का युवक घायल

Gosaingaon samachar

मानसी - सहरसा रेलखंड के बदला घाट रेलवे स्टेशन से एक युवक राजरानी एक्सप्रेस से गिर गया है। युवक का नाम मुरारी कुमार पिता का नाम रामस्वरूप रजक ग्राम पोस्ट जमालपुर गौरीपुर थाना बिहपुर जिला भागलपुर का निवासी हैं ।

तिलकामांझी पुलिस पहुंची नवगछिया के गोसाईं गाँव मचाया हड़कंप

Gosaingaon samachar

नवगछिया। भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाने की पुलिस सादे लिबास में भाड़े की सफेद स्कार्पियो से नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाने की पुलिस के सहयोग से गोसाईनगांव में एक अपराधी की खोज में पहुंच कर हड़कंप मचा दिया।
जांच दल के साथ रहे चौकीदार रमेश के अनुसार यह जांच सृजन घोटाले को लेकर आयी है। जबकि जांच दल के अधिकारी ने जांच में कुछ भी हाथ नहीं लगने पर इस जांच को सृजन की जांच से अलग बताते हुए एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिये आये थे। लेकिन इस जांच में शामिल लोगों ने बताया कि किशोर यादव के घर और बक्से की जांच की गयी। कहीं भी कुछ नहीं मिला। उसका पुराना आपराधिक इतिहास बताया गया है।
जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां आयी जांच दल द्वारा किशोर यादव के घर मे बंद ताला तोड़ा गया और एक बक्से का भी ताला तोड़ा गया।

शनिवार, 19 अगस्त 2017

विनोद यादव हत्याकांड में 6 हुए दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा: आज 1 वर्ष हुई घटना

नवगछिया :

आज से ठीक एक साल पहले 20 अगस्त 2016 शनिवार की सुबह सुबह राजद के बाहुबली नेता रसलपुर (नवगछिया) निवासी बिनोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के ठीक एक साल पूरा होने के मौके पर 19 अगस्त 2017 शनिवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया ने छह लोगों के खिलाफ़ दोष साबित कर दिया है। जिन्हें 21 अगस्त सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय नवगछिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय बहादुर यादव की अदालत ने सत्रवाद संख्या 5/17 के तहत सुनवाई करते हुए 19 अगस्त शनिवार को रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख पति अरविंद यादव, नंद किशोर मंडल, धनंजय कुमार, पिंटू सिंह, मुकेश कुमार और सचिन उर्फ सच्चो यादव कुल छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का दोष सिद्ध कर

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

नवगछिया : मां मनसा देवी पूजन महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब : मुकेश राणा

Gosaingaonsamachar
नवगछिया छोटी ठाकुरबाड़ी रोड में स्थित माँ मनसा विषहरी पूजा समिति द्वारा पूर्व आरजेडी कार्यालय के पास स्थित माँ मनसा विषहरी मंदिर में माँ मनषा विषहरी दर्शन के लिए शहर के  महिला - पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी । नवगछिया का प्रसिद्ध लोक पर्व मां मनसा विषहरी पूजा जहाँ गुरुवार को सुबह से धूमधाम से शुरू हुई। बुधवार को देर रात हुई पूजा के बाद दो विषहरी स्थानों समेत पूजा-पंडालों में मां मनसा विषहरी की प्रतिमा स्थापित हुई। पंडालों में बाला-बिहुला कथा के विभिन्न चरित्र की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।
गुरुवार को करीब हर पूजा पंडाल और विषहरी स्थानों में सुबह 5 बजे से आम लोगों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया। शहर के कई स्थानों में सुबह से ही मां मनसा विषहरी की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
खासकर मां मनषा विषहरी को डाला चढ़ाने के लिए दोपहर तक मंदिरों और पंडालों में महिलाओं की भीड़ लगी रही। शहर के प्रमुख पूजा पंडालों के पास मेला लगा है।
वहीं ADS डांस क्लब के द्वारा बच्चो ने अद्भुत छाटा भिखेरा पूरा माहौल भगवती मैय्या के रंग में रंग गया ।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि महा प्रतापी सती विहुला का जन्म नवगछिया बाजार से सटे गाँव उजानी के ही बड़े समृद्धशाली सौदागर वासुदेव उर्फ बासु सौदागर के घर हुआ था। बचपन से ही विहुला काफी धार्मिक प्रवृति की थी।
वह बचपन से ही सहेलियों के साथ सोने की नौका पर चढ़ कर नहाने जाती थी। उस नाव के सिक्कड़ भी सोने के ही बने थे। नवगछिया के उजानी गाँव में वह अमृत पोखर आज भी विद्यमान है। जो पूरी तरह से सूख चुका है।




भागलपुर : आयुक्त भागलपुर प्रमंडल के आदेशानुसार बिसहरी मनसा पूजा पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल 19 को रहेंगें बंद

Gosaingaonsamachar

भागलपुर जिला आयुक्त भागलपुर प्रमंडल के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापक द्वारा भागलपुर जिलें में 19 अगस्त 2017 शनिवार को जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय बंद रहेंगें ।

आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र को सभी विभागीय पदाधिकारी को भेज दिया गया हैं ।

भागलपुर जिला अंतर्गत सती बिहुला की धरती से विश्वविख्यात भागलपुर की धरती पर गुरुवार से शुरू हुए श्री बिहुला बिसहरी  मनसा पूजा हेतु भागलपुर जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्र से सभी वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया है

शनिवार, 12 अगस्त 2017

सृजन घोटाला : प्रिया कुमार एवं अमित कुमार नहीं भाग पाएंगें दूसरे देश भी ,पुलिस खोज रही चप्पा - चप्पा

Gosaingaonsamachar

विदेश नहीं भाग पाएंगे प्रिया और कुमार क्लासेस के संचालक अमित कुमार

भागलपुर: सृजन संस्था की सचिव प्रिया कुमार उर्फ रजनी प्रिया और कुमार क्लासेस के संचालक और सृजन संस्था की संचालक मनोरमा देवी का बेटा अमित कुमार विदेश नहीं भाग पाएगा। अमित और प्रिया दोनों पति पत्‍‌नी हैं। एसएसपी मनोज कुमार ने दोनों के पासपोर्ट को जब्त करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में अनुरोध किया है कि दोनों के उपर कोतवाली थाने में विभिन्न मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इस कारण दोनों का पासपोर्ट जब्त करते हुए विदेश जाने पर रोक लगे।

विदेश भागने की चल रही थी तैयारी

अमित कुमार के करीबी के मुताबिक अमित कुमार और प्रिया कुमार उर्फ रजनी प्रिया इस घोटाला के उजागर होने के बाद विदेश भागने की तैयारी में लग गए थे। इस बात की भनक भागलपुर पुलिस को लग गयी। इसके तत्काल बाद एसएसपी ने पासपोर्ट पदाधिकारी को पत्र लिख जब्त करने का अनुरोध किया है।

एक नेता के शरण में दंपती

गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए प्रिया और अमित एक बड़े नेता के शरण में है। वह नेता प्रिया कुमार के रिश्तेदार बताए जाते हैं। हालांकि इस बात की स्पष्ट जानकारी अभी पुलिस जुटा रही है। ताकि यदि उस नेता की शरण उसे मिले तो वहां भी पुलिस मामले में अपनी कार्रवाई कर सके।

कुछ लोगों ने ली नेपाल में शरण

पुलिस की जांच में कुछ लोगों का नाम आने के बाद वे लोग नेपाल भाग गए हैं। वहीं कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिल रही है कि इसमें से एक व्यवसायी स्पेन और एक स्कॉटलैंड भाग निकला है। पुलिस उन लोगों को कॉल डिटेल के आधार पर अभियुक्त बनाने की तैयारी कर रही है।

बिहार TET का परिणाम 20 अगस्त तक

Gosaingaonsamachar

बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा TET (प्रशिक्षित)-2017 के परिणाम 20 अगस्त तक जारी किए जाएंगे । जानकारी के अनुसार परिणाम के बाद प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे ।

ज्ञात हो कि कई बार परीक्षा तिथि के परिणाम में बदलाव के बाद 23 जुलाई को सूबे के सभी जिलों में परीक्षा शांतिपूर्ण हुई हैं । तथा शिक्षा मंत्री ने दावा किया था कि प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ था । मगर सोशल मीडिया पर फर्जी प्रश्न पत्र का लेन देन जमकर हुआ था ।

ओएमआर की जांच के बाद सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 20 अगस्त 2017 तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे ।

नवगछिया : अनुमंडल में 71वें स्वतंत्रता दिवस पर शहर के संस्थाओं द्वारा झंडोतोलन का समय

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडलीय क्षेत्र में शहर के  संस्थाओं में झंडोतोलन का समय निम्नाकित हैं ।

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन - 08:05
मारवाड़ी विवाह भवन- 08:20
मारवाड़ी युवा मंच- 08:25
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया- 08:35
बालभारती विद्यालय 08:50
प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल - 09:00
मदन अहल्या महिला महाविद्यालय - 09:35
बालभारती स्कूल - 09:40
सावित्री पब्लिक स्कूल - 10:00
आवासीय प्रतियोगिता शिक्षानिकेतन - 10:15
नगर पंचायत नवगछिया - 11:15

नवगछिया : शहीदों के सम्मान में प्रतिमा एवं स्मारक पर देशभक्ति के पुष्प अर्पित

Gosaingaonsamachar

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के द्वारा शहीदों के सम्मान में उनके प्रतिमा एवं स्मारक पर श्रद्धांजलि देने हेतु कार्यक्रम किया गया ।  जिसमें गोपालपुर में शहीद कैप्टन निर्भय सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं तिरासी में शहीद रतन सिंह के स्मारक पर पुष्प अर्पित किया गया इस कार्यक्रम में  भाजपा के जिलाअध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा रंजीत चौधरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदेश विस्तारक कपिलदेव शर्मा, मंडल अध्यक्ष आशीष पांडे, मंडल महामंत्री रवि कुमार साह, अंजनी चौधरी, प्रमोद मंडल, संजीव वर्मा, केशव शर्मा, बाबुल, गौरव मोदी, अरविंद प्रसाद सिंह एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

आज हैं 12 अगस्त, क्या वाकई में नहीं होगी 12 अगस्त की रात , पढिये पूरी ख़बर

Gosaingaonsamachar
हम सभी जानते हैं कि हमारे दुनिया में बहुत सारे भविष्यवाणी होते रहते हैं जिसके कारण कुछ भविष्यवाणी सच होते हैं तो कुछ झूठ भी होते हैं,

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या वाकई में नहीं होगी 12 अगस्त को रात यानी कि रात के समय अंधेरा नहीं बल्कि दिन जैसा उजाला होगा। 12 अगस्त को सूरज नहीं डूबेगा इन सभी कारणों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है अब बात आती है कि यह बात सच है या झूठ आज हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल में बताएंगे कि क्या वाकई में 12 अगस्त को रात नहीं होगी।

आपने उल्का पिंड के बारे में सुना होगा और हम सभी में से जानते भी होंगे और पढ़े भी होंगे, कि जब भी उल्कापिंड आसमान से गिरता है तो थोड़ा उजाला होता है इसे बोलते हैं मेट्रो सावर। इसी प्रकार 12 अगस्त की रात को बहुत सारे मेट्रो सावर आसमान से गिरेंगे यानी की बहुत सारे उल्कापिंड गिरेंगे, इसकी बारिश होगी जिस प्रकार आसमान में तारे टूटते हुए दिखते हैं ठीक उसी प्रकार यह भी देखेंगे। जिसके कारण 12 अगस्त की रात को आम दिनों की तुलना में ज्यादा उजाला होगा, आपको बता दें कि हमारे रिसर्च कंपनी नासा ने भी कहा है कि 12 अगस्त 2017 को रात नहीं होगी लेकिन हां नासा ने यह भी कहा है कि उस दिन उस रात को उल्का का बौछार होगी जिसके कारण रात में भी उजाला रहेगा। सोशल मीडिया से लेकर के अखबारों तक यह न्यूज़ सामने आया है आपको बता दे कि इंटरनेट पर अफवाहे फैलाई जा रही है उस दिन रात ही होगी लेकिन औरो दिन के अपेक्षा ज्यादा उजाला रहेगा। इसके साथ हम यह नजारा देख भी सकते हैं तो आप बाहर जाकर उल्कापिंड का आनंद ले, आपको बता दें कि अगर आप यह नहीं देख पाए तो आपको या फिर नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि यह 96 साल बाद दिखने वाला है।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

चारा घोटाला कुछ नहीं , भागलपुर में पूरा खजाना हुआ साफ : लालू प्रसाद यादव

Gosaingaonsamachar
रांची : भागलपुर में सामने आये 250 करोड़ के घोटाले में अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. लालू प्रसाद ने कहा है कि सृजन एनजीओ को को-ऑपरेटिव बनाने में सुशील मोदी शामिल हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम मोदी ने साल 2005 में वित्त मंत्री बनते ही सरकारी पैसों की लूट शुरू कर दी थी.

लालू प्रसाद ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि बैंक और रेलवे में घोटाले की जांच सीबीआई करती है तो हम भी इस मामले की जांच सीबीआई से चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला तो कुछ भी नहीं है, यहां तो पूरा खजाना लूट लिया गया.

लालू प्रसाद ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस घोटाले में वह भी बराबर के हिस्सेदार हैं. नीतीश सरकार द्वारा इस मामले की जांच करने का सिर्फ नाटक किया गया है.

बता दें कि 250 करोड़ के घोटाले की जानकारी नीतीश कुमार ने बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन के 75वें वर्षगाँठ पर आयोजित समारोह में दी. उन्होंने कहा – कहां-कहां क्या हो रहा है, कितना बताएं? सिर्फ एक जिले में 250 करोड़ के जमीन घोटाले की बात सामने आ रही है. इस देश को अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की तरह आज ‘लालच छोड़ो आंदोलन’ चलाने की जरुरत है. लालच की बात कर नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर भी तंज कस ही दिया.

बुधवार को ही भागलपुर के मामले की जानकारी जब पटना में हेडक्वार्टर को मिली, तो इसके तुरंत बाद विशेष टीम भेजने का निर्णय लिया गया. दोपहर में सरकार के विमान से आर्थिक अपराध यूनिट के मुखिया जे एस गंगवार के नेतृत्व में बड़ी पुलिस टीम को भागलपुर में लैंड कराया गया. इस टीम ने तेज जांच शुरू कर दी.

बुधवार, 9 अगस्त 2017

कलश शोभायात्रा के साथ गोसाईगांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव के श्री कृष्ण मंदिर परिसर में आज बुधवार 9 अगस्त को कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक पंडित श्री लक्ष्मणेश्वर प्रसाद तिवारी की टीम के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा किया जाएगा

आज गोसाईगांव के श्री कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गांव की कुल 108 महिलाएं - लड़कियों के द्वारा कलश मंदिर परिसर  से उठाकर मंदिर परिसर से गंगा घाट गोसाईगांव पहुंचे ।कलश भरने जे बाद  कलश सर पर रखकर पूरे गाँव भ्रमण कर का यज्ञ स्थल लाया गया ।

कलश शोभायात्रा में कार्यक्रम के आयोजक मंडली के सभी युवा एवं अभिभावक गण उपस्थित थे

मौके पर रिंकू कुमार झा , मुन्ना झा , रुपेश कुमार, नीतीश वत्स ,  राजेश कुमार, राजू झा , ओमकार चौधरी , संतोष ठाकुर , नवनीत कुमार सहित कई दर्जनों युवा उपस्थित थे

कलश शोभायात्रा में हाथ में लाल-पीले झंडे लेकर श्री महाराज जी के साथ नन्ही कन्या  एवं उनके पीछे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था

गोसाईं गाँव : अनुमंडलाधिकारी के हाथों उद्घाटन के साथ ही भागवत कथा प्रारंभ

Gosaingaonsamachar

गोसाईगांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का बुधवार की संध्या अनुमंडलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश , सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू , नवगछिया जिला परिषद नंदनी सरकार, गोपालपुर जिलापरिषद पति विकास भारती , भाजपा नगर मंत्री मुकेश राणा , भाजपा महामंत्री अजित कुमार के द्वारा सामूहिक रुप से किया गया । उद्घाटन के बाद अनुमंडलाधिकारी ने कहा की भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत ही अच्छी बात हैं , मैं गोसाईं गाँव पहली बार आया हूँ आज उपस्थित होकर इस भक्ति रस में अपनें आप को धन्य समझ रहा हूँ , सबों को धन्यवाद की आप सबों नें आमंत्रित किया । कार्यक्रम में यज्ञ के आचार्य  रिंकू कुमार झा एवं उनकी पत्नी उपस्थित थे वही पंडित लक्ष्मणेश्वर प्रसाद तिवारी के टीम केे द्वारा उद्घाटन के बाद पूजन किया गया एवं कथा प्रारंभ की गयी । मौके पर कई जनप्रतिनिधि सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे ।