कुल पाठक

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

नवगछिया : अनुमंडल प्रशासन ने उद्घोषक बरुण बाबुल को किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

72वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा तिरंगा फहराया गया मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती उपस्थित थे कार्यक्रम में परेड झंडोत्तोलन,सलामी एवं अनुमंडलाधिकारी का भाषण हुआ उसके बाद नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देने पर गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव निवासी एवं उच्च विद्यालय लतीपाकर धराहरा के शिक्षक बरुण बाबुल  को अनुमंडलाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा अनुमंडल मंच पर सम्मानित किया गया ।

नवगछिया :  अनुमंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी दांतो तले उंगली दबाने वाली प्रस्तुति, मंत्रमुग्ध हो गए लोग

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के सौजन्य से एवं नगर पंचायत नवगछिया के द्वारा स्थानीय विवाह भवन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ” सांस्कृतिक निनाद” का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन नवगछिया एसपी निधि रानी, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी गुप्ता, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी एवं वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ , सावित्री पब्लिक स्कूल के राम कुमार साहू  ने दीप प्रज्वलित कर किया। जहां मौके पर कई अन्य पदाधिकारी, कई स्कूलों के शिक्षक व प्राचार्य तथा गणमान्य लोग और महिलाएं उपस्थित थे ।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कई स्कूलों सहित अनुमंडल स्तर की कई स्कूलों द्वारा प्रस्तुति दी गयी, कार्यक्रम इतना शानदार चल रहा था कि कई कही पर पाव रखने तक कि जगह नहीं थी वहां उन स्कूलों के प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावक, शिक्षक और दोस्त इत्यादि सभी काफी संख्या में मौजूद थे।
पहले ही प्रस्तुति में रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया की बच्चियों ने ऐसी दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति दी कि लोग दांतो तले उंगली दबाने लगे प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे लोग । मौके पर इतनी अधिक भीड़ हो जाने के कारण जहां नवगछिया अनुमंडल प्रशासन भी दंग रह गया दूसरी प्रस्तुति के बाद ही SAVE WATER मिमी एक्ट  जिसे नगरपारा नवोदय विद्यालय द्वारा प्रस्तुत की गई काफी लोगों ने सराहा ।  पूरे कार्यक्रमों में लोकगीत देशभक्ति देशगान की लाजवाब प्रस्तुति रही काफी भीड़ होने के बावजूद लोगों ने बैठकर खड़े होकर कार्यक्रम का आनंद लिया मौके पर नवगछिया हाई स्कूल के बच्चों के द्वारा भी प्रस्तुति की गई कार्यक्रम के उद्घोषक शिक्षक बरुण बाबुल थे एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा किया गया ।

नमन : भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी हुए खामोश तो हर आँख से छलक रही आँसू

Gosaingaon Samachar

'काल के कपाल पर लिखने-मिटाने' वाली वह अटल आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार दोपहर बाद एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 93 साल के थे। वाजपेयी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा था।

अटल के स्वास्थ्य में बुधवार से तेजी से गिरावट आई थी। एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत पिछले 24 घंटे में काफी खराब हो गई है। इसके बाद गुरुवार सुबह दूसरे मेडिकल बुलेटिन में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने की बात कही गई। इसके बाद से अटल को देखने के लिए एम्स में नेताओं का तांता लग गया था।

बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे। इसके बाद वह गुरुवार दोपहर फिर एम्स गए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी दो बार एम्स पहुंचे। इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री एम्स पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने गुरुवार को एम्स पहुंचे थे। इससे पहले वाजपेयी के रिश्तेदारों को एम्स बुला लिया गया था।
तीन बार बने प्रधानमंत्री
बीजेपी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 1996 से 1999 के बीच तीन बार पीएम चुने गए। वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही रह पाई। 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली। 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा किया। 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले वह पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं।

वह 10 बार लोकसभा के लिए और 2 बार राज्यसभा के लिए चुने गए। उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को 'गुड गवर्नेंस डे' के तौर पर मनाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी की लोकप्रियता का आलम यह था कि उनकी पार्टी ही नहीं विपक्षी नेता भी उनकी बातों को तल्लीनता से सुनते थे और उनका सम्मान करते थे।

2005 में लिया राजनीति से संन्यास
कभी अपनी कविताओं और भाषणों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले वाजपेयी स्वास्थ्य खराब होने के कारण सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए थे। 2005 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था और तब से वह अपने घर पर ही थे। अटल बिहारी वाजपेयी को कई वर्षों से बोलने और लिखने में भी तकलीफ होती थी। वह किसी को पहचान भी नहीं पा रहे थे।

2015 में सामने आई थी आखिरी तस्वीर
आखिरी बार उनकी तस्वीर साल 2015 में सामने आई थी जब भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनके आवास पर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया था। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया पिछले तीन दशकों से पूर्व पीएम वाजपेयी के निजी डॉक्टर हैं। एम्स में भी उनकी टीम वाजपेयी का इलाज कर रही थी।

2015 में भारत रत्न सम्मान दिए जाते समय की तस्वीर

डिमेंशिया से पीड़ित थे वाजपेयी
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डिमेंशिया (मनोभ्रांस ) नाम की बीमारी से भी लंबे समय से पीड़ित थे। डिमेंशिया किसी खास बीमारी का नाम नहीं है बल्कि यह ऐसे लक्षणों को कहते हैं जब इंसान की मेमरी कमजोर हो जाती है और वह अपने रोजमर्रा के काम भी ठीक से नहीं कर पाता। डिमेंशिया से पीड़ित लोगों में शॉर्ट टर्म मेमरी लॉस जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं। ज्यादातर डिमेंशिया के केसों में 60 से 80 प्रतिशत केस अलजाइमर के होते हैं। डिमेंशिया से पीड़ित व्यक्ति के मूड में भी बार-बार बदलाव आता रहता है। वे जल्दी परेशान हो जाते हैं या ज्यादातर वे उदास या दुखी रहने लगते हैं।

जब UN में सुनाई दी हिंदी की गूंज
1977 में जनता पार्टी की सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री थे। उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मंच पर भाषण देने का मौका मिला। वाजपेयी के हिंदी में दिए शानदार भाषण से अभिभूत UN के प्रतिनिधियों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। उन्होंने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश देते हुए मानवाधिकारों की रक्षा के साथ-साथ रंगभेद जैसे गंभीर मुद्दों का जिक्र किया था।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

शहर में हल्ला : राजीव के दुकान में मिलती हैं एक से बढ़कर एक राखी वो भी काफ़ी सस्ता

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के बाजार के मुख्य बाजार के चौक पर महेंद्र लस्सी दुकान के सामने राजीव के दुकान में मिलती है एक से बढ़कर एक राखी वह भी काफी सस्ते दाम में जिन को भरोसा नहीं होते वो दुकान में घूमने चले आते हैं ।

जहां ₹5 से लेकर ₹150 तक  एक से बढ़कर एक नग, पत्थर, जड़ी ,मोती ,कच्चाधागा , रेशम सूत, स्टोन  से बनी खूबसूरत से खूबसूरत राखी है जो इलाहाबाद कानपुर मुंबई दिल्ली के मशहूर कारीगरों के द्वारा बनाई गई एक से बढ़कर एक रखी उपलब्ध हैं  जिसे देखने के साथ ही आपका मन प्रसन्न हो जाएगा ।

जी बिल्कुल , अगर विश्वास ना हो तो दुकान से देख लें ।

राजीव गुप्ता की दुकान महेंद्र लस्सी के सामने हैं । नवगछिया बाजार के पोद्दार गली में ।

नवगछिया : तमिलनाडु में बॉल बैडमिंटन खेलेंगे अंकित,मुकुल,राजा एवं अंजली, रवाना हुई टीम

Gosaingaon Samachar


11 से 15 अगस्त तक नमक्कल ( तमिलनाडु ) में  आयोजित होने वाली 64 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक/बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुलिस जिले से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बालक वर्ग में (बिहपुर )निवासी जयकृष्ण शर्मा के छोटा बेटा अंकित कुमार शर्मा, (नवगछिया भवानीपुर )निवासी दिलीप पोद्दार का छोटा बेटा मुकुल कुमार व (नवगछिया बिसाय टोला ) निवासी नकुल पासवान के बड़े बेटा राजा कुमार और बालिका वर्ग में (नवगछिया बड़ी मकन्दपुर) निवासी अजित कुमार चौधरी के बड़ी बेटी  अंजलि कुमारी का चयन हुआ है। राज्य टीम में चानित होने पर संघ के मुख्य संगरक्षक ई0 कुमार शैलेन्द्र,जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव,उपाध्यक्ष श्री हरि,शमिम मुन्ना,कोषाध्यक्ष रितेश दुवे,रामदेव प्रसाद यादव,संजय राय,पवन झा,तेजस्वी पव्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपीएन चौधरी,भागलपुर वुड बॉल संघ के सचिव बबलू मोदी, कुमार,भागलपुर नेट बॉल संघ के सचिव कर्रार खान ,खेल शिक्षक मो0 गुलाम मुस्तफा बॉल बैडमिंटन के सीनियर राष्ट्री खिलाड़ी सह कोच राहुल कुमार,राकेश,कुमार शुभम,अमन कुमार,विद्यासागर कुमार,सन्नी पोद्दार,प्रिंस कुमार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।जिला सचिव ने बताया की ये चारो खिलाड़ी बिहार टीम से जुड़ने के लिए 8,8,2018 को सुवह इंटरसिटी से पटना रवाना होगी। बिहार टीम पाटलिपुत्रा- बैंगलोर संघमित्रा एक्सप्रेस से दिनांक-8-8-2018 ( बुधवार ) को प्रतियोगिता स्थल के लिए तमिलनाडु रवाना होगी।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

नारायणपुर : अनुसूचित जाति टोला साहपुर में एनएसएस का लगा स्वच्छचता शिविर स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें:प्राचार्य

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर(नवगछिया):जेपी कॉलेज नारायणपुर में एनएसएस शिविर स्वच्छचता पखवारा में प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल व एनएसएस  कार्यक्रम  पदाधिकारी प्रो अनूप कुमार की उपस्थिति में  प्रखंड के साहपुर अनुसूचित जाति टोला में स्वंयसेवकों ने स्वच्छचता शिविर लगाया।इस टोला को स्वच्छ बनाने के लिए कॉलेज ने गोद  लिया है। टोला में छात्रों ने लोगों को खुले में शौच करने से होनेवाली परेशानी के बारे में बताया गया तथा शौचालय बनाने के लिये प्रेरित किया गया।टोला में सफाई अभियान भी चलाया।महिलाओं को बरसात के मौसम में गरम भोजन करने व बच्चों को साफ कपड़े पहनाने की सलाह दी।प्राचार्य श्री मंडल ने बताया कि प्रखंडपरिसर , नारायणपुर स्टेशन, पीएचसी परिसर में भी सफाई एनएसएस स्वंयसेवक करेंगे।यहाँ लोगों को स्वच्छचता का संदेश भी दिया जाएगा ।शिविर  में सुप्रिया  आदित्य, संध्या, आरती, रितिका, अंगूरी, मिशन, श्रवण, नेहा, आरती,कोमल,पूजा, अंचल, सूरज, हंसराज, अनुप्रिया भारती, रिमझिम, मिशन, कोमल हंसराज, श्रवण,सूरज नीतीश, गुड्डू ,रमेश, गोवर्धन, सुमित आदि थे।शिविर चौदह अगस्त को समाप्त होगा।
प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ रहने से शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए स्वच्छचता आवश्यक है।

शनिवार, 4 अगस्त 2018

नवगछिया: प्रभु राम के अवतार थे रामावतार जी सराफ, शोक सभा का आयोजन , भाव विह्वल हुए लोग

Gosaingaon Samachar

नवगछिया: 95 वर्ष की उम्र में भी  सामाजिक  संगठनों को नई ऊर्जा देने वाले कई संस्थाओं के जनक व्यवसाई समाजसेवी वयोवृद्ध  स्वर्गीय राम अवतार सर्राफ का आज शोक सभा का आयोजन स्थानीय बाल भारती के प्रशाल में किया गया  जिसमें  लोगों ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा की , सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया  कई संगठनों के सदस्यों ने उनके जीवनी के बारे में बतलाया उनके विचारों से अवगत कराया मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा  कि रामावतार जी सराफ प्रभु राम के अवतार थे जिन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह हर कार्य किया और अपने अंतिम समय में भी जब लोग अपने जीवन से निराश हो जाते हैं,नीरस का भाव आ जाता हैं। 

उस समय में भी वह खुद से चलकर युवाओं का उत्साहवर्धन करते थे आशीष वचन देते थे  और उनके प्रत्येक जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी और उन्हें हमेशा  हर कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी पुष्प अर्पित करेंगी । आज बाल-भारती नवगछिया में रामावतार जी सर्राफ के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें नवगछिया समाज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सभा में बाल-भारती, बाल- भारती विद्यालय, मारवाड़ी विवाह भवन, श्री गोपाल गोशाला, वाणिज्य परिषद,मारवाड़ी युवा मंच, लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, वस्त्र व्यवसायी संघ , रेडीमेड व्यवसायी संघ, श्री श्याम भक्त मंडल,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, बिहारी अतिथि सदन एवं अन्य कई संस्था के वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ साथ काफी सदस्यगण भी मौजूद थे।

इस सभा मे उनकी कई उपलब्धता व जीवनी को याद किया गया।सबों ने अपनी और से साथ ही संस्था की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही परिवारजनों को इस असहनीय वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस शोक सभा मे बच्चा प्रसाद भगत, नागेश्वर भगत, दिनेश सर्राफ, प्रो-मो इसराफिल साहब, पवन सर्राफ, अजय रूंगटा , मुरारी पंसारी, सुभाष चन्द्र वर्मा, अनिल केजरीवाल, राम प्रकाश रूंगटा, श्रीधर, शम्भू रूंगटा, अभय प्रकाश मुनका, निखिल चिरानियाँ, चेतन मुनका, शिव कुमार पंसारी, संतोष चिरानियाँ, प्रवीण केजरीवाल, विक्की, गोपाल केजरीवाल, भगवती पंसारी, नरसिंह चिरानियाँ एवं समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति रही, सबों नें उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।


मौके तेरी नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार मीडिया प्रभारी अशोक केडिया सूचित गाड़ोदिया  राकेश चिरानिया नीरज राज सुनील जोशी कोषाध्यक्ष विक्रम भूडोलिया,विक्रम शर्मा , वरुण बाबुल सहित कई सदस्य उपस्थित थे

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

नवगछिया : भवानीपुर की सड़क पर किया धनरोपनी

Gosaingaon Samachar
रंगरा प्रखंड के भवानीपुर मुख्य सड़क की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए भवानीपुर,जहांगीरपुर बैंसी,मधुसूदनपुर बैंसी,बनिया व साधुपुर ग्रामवासियों द्वारा सड़क पर धान रोपनी किया गया।सड़क की स्थिति ऐसी है कि जगह-जगह बने गढ्डे में बारिश का पानी जमा हो जाने से पैदल यात्री एवं वाहन चालकों को कीचड़मय सड़क से यात्रा करने को विवश होना पड़ रहा है।यहां प्रतिदिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं।सड़क की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।वहीं पूर्व में ही उक्त सड़क समस्या को लेकर एस डी ओ को आवेदन देकर सूचित कराया जा चुका है कि यदि 7 अगस्त तक सड़क की मरम्मती नही होती है तो 8 अगस्त से थाना चौक मार्ग बाधित कर आमरण अनशन किया जाएगा।जिसमें सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती,भागलपुर के राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा,युवा नेता मुर्तजा अली,बबलू खान,हिमांशु शेखर झा,विभूति भूषण,किसान नेता कैलाश यादव,तनवीर बाबा,सुबोध यादव,संदीप कुमार,राजद गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे,मंटू पासवान,कौशल दास,उपेन्द्र पोद्दार,नरेश पासवान,प्रितम जायसवाल और मुकूल कुमार सहित ग्रामीणों के सहयोग से आमरण अनशन सफल बनाया जाएगा।

मंगलवार, 31 जुलाई 2018

नवगछिया : धूम धाम से मना नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ का सातवां वर्षगांठ।

Gosaingaon Samachar
अध्य्क्ष व सचिव के द्वारा पढ़ा गया उपलब्धियों का रिकार्ड।
बिहपुर के रेलवे मैदान पर मंगलवार को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ ने अपना सात वां वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया।समारोह की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ घंटु  सिंह व संचालन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमर कर रहे थे।वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि परमेश्वर साह थे।मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।साथ ही अपने सम्बोधन में संघ के द्वारा ग्रामीण खेल व खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए किया जा रहे प्रयास की सराहना किया।वहीं समाजसेवि सह भाजपा नेता संजय राय व मुकुल चौधरी ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।इस मौके पर संघ के अध्यक्ष व जिला सचिव ने बीते सात वर्षो के उपलब्धिये का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत पेश किया ।बताया गया कि इन सात वर्षो में संघ के जुड़े खिलाड़ियों ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की खेलों में अपनी सहभागिता निभाई।इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,राकेश कुमार,अमन कुमार,राजा कुमार,रवि राहुल कुमार,अविनास कुमार,गुलशन कुमार,सन्नी कुमार ,मुकुल कुमार,गौतम कुमार,सूरज कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व गणमान्य लोग शामिल हुए।

नवगछिया : बाल भारती में मना भारत स्काउड गाइड का दीक्षांत समारोह

Gosaingaon Samachar
 भारत स्काउट और गाइड का दीक्षांत समारोह मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष पवन कुमार सरार्फउपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा सचिव जगदीश  प्रसाद मंडिया प्रचार्य मुरारीलाल पंसारी प्रशासक पंकज कुमार चौधरी डीपी सिंह एवं जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . छात्रों को इस कार्यक्रम में बैच और बांगर देकर 100 छात्रों को सम्मानित किया गया ।

 प्रचार्य मुरारीलाल पंसारी ने कहा कि सभी छात्रों को पढ़ाई के अलावा ऐसी संस्था से जुड़ कर अपने प्रतिभा को निखारना चाहिए जिला प्रशिक्षक ने परेड ,प्राथमिक चिकित्सा ,हस्तकला, चित्रकला एवं कई तरह की जानकारी छात्रों को दी छात्रों को नीले आकाश तले प्रतिज्ञा दिलवाई गई उक्त अवसर पर केसी मिश्रा गणेश शर्मा इंद्रजीत यादव आदि कई शिक्षकों ने आगे बढ़ने के लिए छात्रों को प्रेरित किया छात्रों द्वारा रंगोली टी-शर्ट हस्तकला प्रोजेक्ट आदि प्रतियोगिता में भाग लिया




सोमवार, 30 जुलाई 2018

भागलपुर के एक ही परिवार के 7 लोगों ने रांची में की आत्महत्या

Gosaingaon Samachar

झारखंड की राजधानी रांची में 7 लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. रांची में एक साथ एक ही परिवार के सात लोगों की आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सामूहिक आत्महत्या करने वाले भागलपुर के रहने वाले थे और काफी दिनों से रांची में रह रहे थे.

*कर्ज में डूबा था परिवार*

रांची के सीनियर एसपी अनीश कुमार गुप्ता के मुताबिक मृतक का परिवार कर्ज में डूबा था. भागलपुर निवासी दीपक झा के परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है. भागलपुर निवासी दीपक झा रांची में काफी दिनों से रह रहे थे. गोदरेज कंपनी में सेल्समेन का काम करने वाले दीपक झा आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे. मकान मालिक ने बताया कि कई महीने से किराया भी नहीं दिया था.


*स्कूल वैन के चालक के आने के बाद हुआ खुलासा*

दीपक झा की बेटी को स्कूल ले जाने के लिए स्कूल वैन का ड्राइवर आया था. काफी आवाज देने के बावजूद दीपक की बेटी बाहर नहीं निकली जबकि रोजाना वह दरवाजे पर इंतजार करती थी. इसी बीच मकान मालिक के घर से एक व्यक्ति ने जाकर दीपक की बेटी को आवाज़ देनी चाही. दीपक के घर के पास जाने के बाद सबों को लटकता हुआ पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. दीपक और उसके भाई रुपेश के शव फांसी के फंदे से लटके मिले जबकि बाकी लोग जमीन पर पड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि हत्या और उसके बाद यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नवगछिया : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा भागलपुर में संकुल स्तरीय दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर(नवगछिया)जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) के परिसर में दो दिवसीय संकुल स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव 2018-19 का रंगारंग शुभारम्भ सोमवार को हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी डॉ बी के विद्यार्थी, विशिष्ट अतिथिगण  एस एन शर्मा, प्राचार्य,मुखिया नरेंद्र  यादव , राजेश कुमार साह,सचिव,जिला ओलंपिक संघ ,भागलपुर  का स्वागत बैंड बाजे ,तिलक चन्दन एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों  द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं झंडा रोहण कर किया गया,मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया और कहा कि ख़िलाड़ी शारीरिक मानसिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं एवं कोई भी उपलब्धि प्राप्त कर सकते है उन्होंने एक गीत गा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसी के साथ उन्होंने दो दिवसीय संकुल स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव के प्रारम्भ की घोषणा की।श्री राजेश साह ने जिला ओलिम्पिक संघ से हर तरह के सहयोग का वादा किया ।आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार  के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक मो मेराज आलम ने किया। आगत अतिथियों को उपहारस्वरूप प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया।इस संकुल स्तरीय खेल में कटिहार ए संकुल के कुल नौ जिलों यथा अररिया,बांका,पुर्णिया कटिहार,किशनगंज,मधेपुरा, सहरसा,सुपौल तथा भागलपुर के कुल 122 प्रतिभागी शतरंज,टेबल टेनिस एवं बैंड की ट्राइल प्रतियोगिता के तीन वर्गों अंडर 14,17 एवं 19 में भाग ले रहे है।चयनित प्रतिभागी क्रमशः पूर्वी मिदनापुर,मुजफ्फरपुर एवं हुगली के लिए प्रस्थान करेंगे। विदित हो कि इस दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का समापन आज  होगा। इस  अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों ने काफी मनोयोग से भाग लिया।परिणाम में पारदर्शिता हो अतः साई के रेफरियों को भागलपुर से बुलाया गया है।साई के रेफरियों एवं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक आनंद प्रकाश तथा शारीरिक शिक्षका सुश्री अंजलि पुरोहित के कुशल निर्देशन में ट्रायल प्रतियोगिता जारी है।टेबल टेनिस अंडर 14 बालिकाओं के प्रतियोगिता में भागलपुर के कनिष्का शंकर,खुशी तथा किशनगंज के सुप्रिया, ताजीन आबेदीन ने अपने अपने मैच जीते है। जबकि अंडर 14 बालक वर्ग में भागलपुर के रिशु देव,कटिहार के अनुभव,सोनू,ऋषव तथा किशनगंज के प्रियांशु राज ,मो शारिख ने अपनी जीत सुनिश्चित की है एवं अपनी दावेदारी क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पक्की कर ली है।वहीं अंडर 14 बालिका शतरंज में पूर्णिया की प्रिय भागलपुर की अनुष्का शंकर तथा किशनगंज की सोनाली, अंडर 17 बालिका वर्ग में किशनगंज की किसवारी तथा फशिका  हैदरी, कटिहार की पूजा एवं प्रियांशु तथा भागलपुर की कोमल अंडर 19 बालिका वर्ग में पूर्णिया की ममता कटिहार की निम्मी किशनगंज की रिया सुपौल की वैभव एवं नैना ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।क्षेत्रीय स्तर के प्रतियोगिता की चयनित सूची आज जारी  होगी।


रविवार, 29 जुलाई 2018

नवगछिया : रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गाँव की 105 वर्षीया सदिना खातून का निधन

Gosaingaon Samachar

नवगछिया-रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत की वरिष्ठ महिला सदिना खातून का निधन  हो गया।उनकी उम्र लगभग 105 वर्ष थीं।मालूम हो कि वह स्वर्गीय मौलाना अब्दुल जब्बार साहब की धर्म पत्नी,तथा ब्रिटेन के एक संस्था मिल्नाब(MIlNAAB) के पूर्व चेयरमैन मौलाना शाहिद रज़ा नईमी की ताई थीं।जिन्हें पिछले वर्ष ब्रिटेन की महारानी के द्वारा विशेष पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।उनके जनाज़े की नमाज़ आज प्रातः 10:45 बजे उनके निज निवास पर हुई।उनके जनाज़े को बड़ी संख्या में लोगों ने कंधे देकर भवानीपुर स्तिथ कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया।ज्ञात हो कि वह मुफ़्ती ए आज़म भागलपुर स्वर्गीय मौलाना शाहजहां रिज़वी की भाभी भी थीं।उनकी जनाज़े में युवा नेता सह सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती,भागलपुर के राजद जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, तनवीरअहमद,भवानीपुर के मुखिया दीपक शर्मा,विभूति भूषण,मुर्तजा अली,हिमांशु शेखर आदि उपस्थित होकर उनके आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगे।