कुल पाठक

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

नवगछिया के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 6 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा

NAUGACHIA
  नवगछिया में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से छह युवक व युवतियों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा है। नवगछिया के टाउन थाना और महिला थाना ने मिलकर छापेमारी की और 6 लोगों को गिरफ्तार किया।



पुलिस ने बताया कि एन एच 31 पर स्थित एक होटल में देह व्यापार की खबर मिली। खबर की पुष्टि होते ही छापेमारी दल का गठन किया गया। अबतक लाइन होटल का भी पता चल चुका था। सत्यम लाइन होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।



पुलिस की टीम सत्यम लाइन होटल में पहुंचती है और रंगे हाथों 6 लोगों को पकड़ लेती है। सभी को आपत्तिजनक अवस्था में पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार युवक-युवतियों से पूछताछ चल रही है। सभी के नाम-पते को भी सत्यापित कराया जा रहा है। होटल के मालिक व स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकन्दपुर में सांता को देखकर सभी बच्चे खुशी से उछल पड़े 

Gosaingaon Samachar

तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकन्दपुर में सांता को देखकर सभी बच्चे खुशी से उछल पड़े इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी  सहित सभी शिक्षक शिक्षकाआएं  एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे काफी उत्साह के साथ सांता का स्वागत किया और संता ने खुशी से सभी बच्चों के बीच में चॉकलेट बांटा । साथ ही संता क्लाउज ने सबों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।





क्रिसमस डे पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

Gosaingaon Samachar
रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई. क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सोमवार को हुए कार्यक्रम में स्कूल के प्राइमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने कई तरह के परिधान पहनकर सुंदर कविताओं के द्वारा प्रस्तुतियां दी. इस दौरान फैंसी ड्रेस में गीत व अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताएं भी कराई गई. जिसमें बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. वहीं प्रचार्य विश्वास झा व निर्देशिका शिखा विश्वास ने संबोधित करते हुए प्रभु यीशु के जन्म का महत्व बताते हुए क्रिसमस से जुड़े जानकारी दी आखिर में संता क्लॉज बने सोनू कुमार और किशन झा ने बच्चों को टॉफिया और अनेक तरह के उपहार वितरण किया. मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, निदेशिका शिखा विश्वास, शिक्षिका सपना पांडे, आशा रानी, शिक्षक ऋषभ झा, संदीप कुमार, शुभम कुमार, आयुषी राज, राजनंदनी, चाहत निशा, मुस्कान, सुमित, सोनम, चांदनी, रूपा, वैष्णवी, समीक्षा का योगदान सराहनीय रहा।






रविवार, 23 दिसंबर 2018

Mr. GS fast replier : गोसाईगांव समाचार न्यूज़ बुलेटिन पर प्रतियोगिता का आयोजन, हर दिन आसान प्रश्न का उत्तर देकर पाएं आकर्षक ईनाम


सुनहरा अवसर

💐🌷🎉🎁🏆🥇🎁🌷💐

सबों को सूचित करतें बहुत हर्ष हो रहा है कि गोसाईगांव समाचार न्यूज़ बुलेटिन के 50वें संस्करण पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए आज दिनांक 24 दिसंबर 2018 (35वें दिन ) से लगातार 10 दिनों तक बुलेटिन विडीओ में एक प्रश्न पूछा जाएगा । जिसका जवाब न्यूज़ बुलेटिन के वीडियो के नीचे यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में जवाब करेंगे ।

कुल 10 दिनों में कुल  8 प्रश्न का उत्तर सही बताने वाले कुल 10 पाठक को आकर्षण उपहार एवं Mr. GS fast replier सम्मान दिया जाएगा ।



अतः निवेदन होगा कि कृपया इस प्रतियोगिता में भाग लेकर एक आकर्षक उपहार जरूर प्राप्त करें ।

 धन्यवाद ।
टीम
गोसाईगांव समाचार

( नोट कृपया ध्यान दें निर्णायक मंडली का निर्णय सर्वमान्य होगा एवं जवाब का गिनती बुलेटिन का दिन , क्रमानुसार समय पर निर्धारित होगा , यानी कमेंट में जिनका पहले होगा उन्हें पहला स्थान मिलेगा कुल 10 में 8 दिन चुने जाने वाले को ही सम्मानित किया जाएगा ।)


विशेष जानकारी के लिए संपर्क

9709894194 व्हाट्सएप
7004826539 कॉलिंग

🙏🙏🙏🙏

नवगछिया : 29वां श्री श्याम महोत्सव 31 दिसंबर 2018 एवं 1 जनवरी 2019 को

Gosaingaon Samachar
नवगछिया शहर में श्री श्याम भक्त मंडल की और से 31 दिसंबर 2018 एवं 1 जनवरी 2019 को श्री श्याम बाबा का 29वां महोत्सव बड़े ही धूमधाम से स्थानीय बाल भारती स्कूल गौशाला रोड में मनाया जा रहा है जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा भजनों की गंगा बहेगी 31 दिसंबर 2018 को संध्या 4:00 बजे से बाबा की अखंड ज्योत जगेगी जो 1 जनवरी 2019 को प्रभु इच्छा तक   रहेगी इसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर से आए हुए सुप्रसिद्ध भजनों के गायक श्री मनोज मिश्रा मुंबई, श्री मनोज शर्मा ग्वालियर, सुश्री निर्मल शर्मा बरेली, राहुल सोनी भागलपुर ,अभिषेक दधिच कटिहार, शिवकुमार तुलस्यान,  खगड़िया मोंटू चानी एंड पार्टी दिल्ली द्वारा भजनों की गंगा बहेगी इसमें मुख्य आकर्षण बाबा का अलौकिक दरबार,हवा में उड़ते हुए हनुमान जी,बाबा का श्रंगार, छप्पन भोग होगा।इसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मारवाड़ी विवाह भवन में दी गई जिसमें श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल सचिव रुपेश कुमार रुंगटा उपसचिव वरुण कुमार केजरीवाल कोषाध्यक्ष संदीप कुमार चिरानिया उप कोषाध्यक्ष राकेश कुमार भरतिया प्रवक्ता अशोक केडिया नंदलाल तिवारी  मौजूद थे


प्रेस वार्ता करतें श्याम भक्त मंडल नवगछिया के सदस्यगण 


शनिवार, 22 दिसंबर 2018

नवोदय में एनआईओएस का व्यक्तिगत सपर्क कार्यक्रम का समापन , प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र वितरित, प्रशिक्षण पाना कठिन कार्य है-डीईओ

Gosaingaon Samachar

नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड अंगर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) में एनआईओएस द्वारा संचालित दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पर व्यक्ति संपर्क कार्यक्रम(पीसीपी) समापन समारोह का आयोजन किया गया। एनआईओएस ने कोर्स के लिए नवोदय में केंद्र खोला था जिसके समन्वयक नवोदय प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार को बनाया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी, जेपी कॉलेज प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल,डॉ नितेश यादव, संचालक वरीय साधन सेवी मिथिलेश कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।उसके बाद अतिथि का स्वागत माला पहनाकर व बुके देकर किया गया। डीईओ ने कहा कि प्रशिक्षण पाना कठिन कार्य है।जिसमें मन को मारकर सीखना पड़ता है। सरकारी शिक्षकों को स्वतंत्रता,आजादी है लेकिन प्राइवेट शिक्षक को आजादी, स्वतंत्रता आदि नहीं है।एनआईओएस का नवोदय बेहतर केंद्र रहा। प्रशिक्षण में सीखने को मिलता है, प्रशिक्षण में बच्चों को सीखने के लिये बताया जाता है। प्रशिक्षण में छात्रों को पढ़ाने की तकनीक बताई जाती है।अप्रशिक्षित को प्रशिक्षित करने का अच्छा पहल है एनआईओएस का। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवोदय प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षु की प्रतिभा प्रशिक्षण के दौरान देखने को मिला जो बहुत अच्छा था।

संचालक सह सुपरवाइजर
मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षित होने पर शिक्षक विद्यालय में छात्रों को बेहतर शिक्षा देते हैं। प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकते हैं।बिना प्रशिक्षण के शिक्षक पूर्ण नहीं हो सकते हैं।बच्चों को सांचे में ढालने का कार्य प्रशिक्षित शिक्षक हीं कर सकते हैं। कोशी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश यादव ने कहा की शिक्षकों को कई प्रकार की समस्या से जूझना पड़ता है।जिसके लिये समय-समय पर सरकार से शिक्षकहित में आवाज बुलंद करता हूँ। सरकार को सभी  प्रशिक्षित शिक्षकों  की सीधी भर्ती करनी चाहिए। इससे बेरोजगारी, शिक्षकों की कमी दूर होगी।कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने स्वागत गान,नारी शिक्षा, प्रदूषण गीत की प्रस्तुति दिया। मौके पर एनआईओएस के साधनसेवी डॉ कुमार चंदन, डॉ नृपेश कुमार व सुपरवजर पुनीत कुमार,मो महताब,चंदन ठाकुर, मिथिलेश कुमार, राजकमल यादव, डॉ उमाशंकर यादव, मेराज आलम, आर एन ठाकुर, बीसी झा,मेंटर आशीष कुमार, दिवाकर, अरविंद व प्रशिक्षु  शंकर गुप्ता, कोमल कुमारी, निवेदिता, डॉली, प्रतिभा, निशा, विवेक, धर्मेंद्र, अंकज शर्मा, किशोर, गौरव, सरोवर, सिध्यानंद, मनोज, शिवशंकरप्रसाद, मणिकांत, अमित, बिपिन कुमार शर्मा, शंकर पंडित, विवेकानंद प्रसाद, निधि, जावेद आदि थे।

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

नवगछिया : लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का समापन , 30 रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन

Gosaingaon Samachar

आज दिनांक 17-12-2018 दिन सोमवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का समापन समारोह आई केयर सेंटर,रूंगटा सत्संग भवन रोड में सम्पन्न हुआ।इस शिविर में कुल 30 रोगियों का ऑपरेशन SICH पद्धति द्वारा IOL लेंस लगाकर तथा कुछ रोगियों का PHACO पद्धति द्वारा फोल्डेबल लेंस लगाकर सफल ऑपरेशन नवगछिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बी.एल.चौधरी,डॉ. बादल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।ऑपरेशन के पश्चात सभी रोगियों को दवा एवं चश्में का भी वितरण किया गया।जहाँ एक ओर शिविर के सफलता की खुशी थी वही रोगियों के द्वारा आशीर्वाद दिए जाने पर मन भावुक भी हो गया था।जहाँ क्लब सदस्य इस नेक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग कर रहे थे वही क्लब सदस्य लायन बिनोद चिरानियाँ जी द्वारा सभी रोगियों को कम्बल एवं मो.मुन्ना हाजी साहब द्वारा सभी रोगियों को पादुका का वितरण किया गया।इस कार्य मे क्लब सदस्य डिस्ट्रिक चेरपर्सन पवन सर्राफ,मोहन चिरानियाँ,बिनोद केजरीवाल,गोपाल चिरानियाँ,मनोज सर्राफ,मो.इकराम सोनी,शंकर अग्रवाल,नरसिंह चिरानियाँ,बिनोद चिरानियाँ,प्रो.मो.इसराफिल साहब,प्रो.विजय कुमार,कमलेश अग्रवाल,नीलम चौधरी, सौम्या चौधरी के साथ क्लब सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा का योगदान सराहनीय रहा।



रविवार, 16 दिसंबर 2018

नवगछिया : आज सोमवार के अहले सुबह आलू लदे पिकअप वैन नें मारी पलटी


नवगछिया - भागलपुर पथ पर हादसा


आज सोमवार के अहले सुबह 7:25 में नवगछिया अनुमण्डल के जगतपुर इमली पेड़ के नजदीक आलु से लदा पिकअप वैन पलटी मार दी ।


कुर्सेला : ट्रक और कार में आमने-सामने भीषण भिड़ंत मौके पर 4 की मौत, 3 की हालत गंभीर

Gosaingaon Samachar

*ऑन स्पॉट से गोसाईं गाँव समाचार के संतोष कुमार ठाकुर*
 
कटिहार जिले क्षेत्र में एक बड़े सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बीती देर रात की है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उनकी पहचान और घटना की जांच में जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला चौक पेट्रोल पंप के करीब बीती रात नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक और कार को सामने से टक्कर मार दी।



कार में फंसे लोगों को जेसीबी से निकाला गया बाहर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। कार के अंदर फंसे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कार पति-पत्नी समेत कई लोग सवार थे। घटना में जहां कार सवार पति-पति समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस टक्कर की चपेट में आने से हाइवे पर स्थित एक चाय दुकान की भी जान चली गई। जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।




संभावना जताई जा रही है की कार में सवार सभी लोग खगड़िया-मधेपुरा और भागलपुर जिले के थे। ये लोग पूर्णिया से भागलपुर जा रहे थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस चारो शवों को कब्जे में लेकर पहचान और जांच में  जुटी है।





नवगछिया : लायन्स क्लब आफ नवगछिया टाऊन के तत्वाधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर


आज दिनांक 16.12.18 दिन रविवार को लायन्स क्लब आफ नवगछिया टाऊन के तत्वाधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का उद्धघाटन माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री निधी रानी एवं नगर के प्रमुख डॉ आर.सी.रॉय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसकी अध्यक्षता मो.प्रो.इसराफिल द्वारा की गई। इस शिविर में उद्घाटनकर्ता सुश्री निधि रानी ने कहा साधरणतः लोग शरीर के मुख्य अंग आँख,कान,नाक पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं।अगर वो समय रहते इन विशेष अंगों पर ध्यान दे तो फिर कोई तकलीफ ही नहीं होगी।डॉ आर.सी.रॉय ने कहा लायन्स क्लब अपने संकल्प पीड़ित मानव की सेवा हेतु संकल्पित है।इसलिए विगत कई सालों से मानव सेवा के तहत गरीब तबके के लोगों को मोतियाबिंद से निजात देने हेतु अक्सर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैम्प का आयोजन करता आया है। इस ऑपरेशन शिविर में विशेष योगदान नगर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ.बी.एल.चौधरी,डॉ. बादल चौधरी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा क्लब को प्राप्त है।इस ऑपरेशन कैम्प हेतु पूर्व में क्लब द्वारा नगर के ग्रामीण इलाके उजानी,भवानीपुर,इस्माइलपुर में जाकर पीड़ित लोगों के आखों की जांच निःशुल्क की गई।तदुपरांत जो व्यक्ति मोतियाबिंद रोग से ग्रसित पाया गया।उन्हें ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर इस शिविर में सेवा प्रदान करने का मानस बनाया।क्लब द्वारा पुनः एक शिविर नवगछिया एवं नजदीकी गांव के जरूरतमंद लोगो हेतु आयोजित होना  तय है।जिसकी सूचना,प्रचार,प्रसार जल्द ही पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य क्लब द्वारा किया जाएगा। इस महान जनसेवा कार्य केआयोजन को सफल बनाने में डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन पवन सराफ डा.अशोक केजरीवाल,विनोद केजरीवाल, कमलेश अगरवाल, बिनोद चिरानियां,    शंकर अगरवाल,अजय रुंगटा,मोहन चिरानिया, प्रो.विजय कुमार,अशोक गोपालका,नरसिंह चिरानियां,मनोज सराफ  मो.ईकराम सोनी,मो.मुन्ना हाजी साहब का   बिशेष योगदान मिला।



रविवार, 9 दिसंबर 2018

बिहार की बड़ी घटना डीएम से शादी के एक दिन पहले 14वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, रिटायर्ड आईजी की थी पुत्री

पटना : 
किशनगंज डीएम महेंद्र कुमार (DM Mahendra Kumar) की मंगेतर डॉक्टर स्निग्धा (Doctor Snigdha) ने शादी से एक दिन पहले रविवार सुबह पुराने म्यूजियम के पास स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। डॉ. स्निग्धा रोहतास के दिनारा स्थित नरवर टोला निवासी रिटायर आईजी उमाशंकर सुधांशु की छोटी बेटी थी। रिटायरमेंट के बाद परिवार के साथ वे पटेल नगर स्थित अपने आवास पर रह रहे हैं।

भूतनाथ रोड के आदर्श कॉलोनी में किशनगंज डीएम का आवास है। पास में ही भागवतनगर में शनिवार को ही तिलक कार्यक्रम संपन्न हुआ था। लेकिन रविवार सुबह यह मनहूस खबर सुन सब स्तब्ध रह गए। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। रविवार सुबह पौने आठ बजे हुई इस घटना के बाद बिहार पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली थाने की पुलिस के अलावा एसएसपी मनु महाराज, डीएम कुमार रवि सहित कई बड़े आइएएस और आईपीएस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रिटायर आईजी के बड़े दामाद धर्मेंद्र सिंह भी आईएएस हैं और वर्तमान में सचिवालय में तैनात हैं। वे मुजफ्फरपुर के पूर्व डीएम रह चुके हैं।
शव की पहचान होते ही परिजनों को पुलिस ने खबर दी। एफएसएल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्टर स्निग्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। इसके बाद शव को पश्चिमी पटेलनगर स्नेही पथ स्थित घर पर लाया गया।

मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कह कर घर से निकली थी डीएम की मंगेतर
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मौके से मृतका की चप्पल, एक स्टूल और मोबाइल को बरामद किया गया है। बकौल एसएसपी प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

गार्ड रूम की छत पर गिरी
अपार्टमेंट के भीतर लगे ट्रांसफॉर्मर के सामने गार्ड रूम की छत पर डॉक्टर गिरीं। इसके बाद तेज आवाज हुई। इसपर गार्ड मिथिलेश उस ओर दौड़ा तो स्निग्धा छटपटाते दिखीं। गार्ड के शोर शराबा करने पर अन्य लोग इकट्ठा हुए। मौके पर ही डॉक्टर दम तोड़ चुकी थीं। अपार्टमेंट के लोगों ने ही पुलिस को खबर दी।

ड्राइवर के साथ पहुंची थी
रविवार की सुबह डॉक्टर अपनी गाड़ी से चालक कृष्णा यादव के साथ उदयगिरी अपार्टमेंट में पहुंची थीं। गाड़ी सहित वे अपार्टमेंट के अंदर चली गईं। इस पर मौके पर मौजूद गार्ड ने गाड़ी बाहर करने को कहा। चालक ने गाड़ी गेट के बाहर लगा दी। इसके बाद गार्ड मिथिलेश ने डॉक्टर से पूछताछ की तो उन्होंने 14 तल्ले पर जाने की बात कही।
आईएएस दंपती से मिलने की बात कही
गार्ड से डॉ. स्निग्धा ने बताया कि यहां एक आईएएस दंपती रहते हैं, उन्हीं से मिलना है। आईएएस दंपती का नाम लेने पर गार्ड ने विशेष पूछताछ नहीं की। सीसीटीवी फुटेज में भी डॉ. स्निग्धा गार्ड से बातचीत करती दिख रही है। लिफ्ट में चढ़ने के बाद वह फ्लैट में न जाकर सीधे अपार्टमेंट की छत पर चली गई।

कुर्सी पर रखा स्टूल और लगा दी छलांग
अपार्टमेंट की छत पर पहले से एक कुर्सी रखी थी। डॉक्टर ने उस पर एक स्टूल रख दी और इसके बाद छलांग लगा दी। गिरते वक़्त वो एक फ्लैट की खुली हुई खिड़की से भी टकरायीं।
एफएसएल ने पुतला गिराकर की जांच
एफएसएल ने एक पुतला गिराकर यह जांच की कि अगर कोई ऊपर से नीचे गिरता है तो ऐसी स्थिति में क्या हुआ होगा। गिरते वक़्त पुतला भी एक खिड़की के दरवाजे से टकरा गया। एफएसएल मौके से खून के साथ, चप्पल, स्टूल और अन्य सामान जब्त कर ले गयी है।

प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का प्रतीत होता है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।
मनु महाराज, एसएसपी, पटना


लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में रंगरा स्थित अमानुल उलूम मदरसा में रहने वाले अनाथ बच्चों के बीच वितरण कार्यक्रम

Gosaingaon Samachar
आज दिनांक 09-12-2018 दिन रविवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में रंगरा स्थित अमानुल उलूम मदरसा में रहने वाले अनाथ बच्चों को रात में बिजली नही रहने पर पढ़ाई में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।इस दिक्कत को क्लब सदस्यों ने   विगत में आयोजित साक्षरता अभियान में महसूस किया।तब ही क्लब ने इसके समाधान हेतु मदरसा में एक बेट्रा इन्वर्टर वायरिंग एल.ई. डी. बल्ब सहित लगाने का तथा ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच 50 कम्बल वितरण का आश्वासन मदरसा संचालक प्रिंसिपल मो.कार्य शरीफ को दिया गया था।तद्पश्चात आज क्लब द्वारा मदरसा में बेट्रा इन्वर्टर वायरिंग की पूरी व्यवस्था के साथ लगा बिजली व्यवस्था पूरी की गई,साथ ही सभी बच्चों के बीच 50 कम्बल और बिस्किट का वितरण भी किया गया।इस नेक कार्य के सम्पादन में माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री निधि रानी (IPS)पुलिस जिला नवगछिया की उपस्थिति क्लब सदस्यों और बच्चों को काफी उत्साहित कर रही थी। इस जनसेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी,डिस्ट्रिक्ट चेयरपरसन  लायन पवन सर्राफ,जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. बी.एल.चौधरी,लायन प्रवीण भगत,लायन मनोज सर्राफ,लायन प्रो.विजय कुमार,लायन शैयद अहमद(मुन्ना हाजी),लायन मोहन चिरानियाँ,लायन शंकर अग्रवाल,लायन इकराम सोनी एवं मो.इमरान की अहम भूमिका रही।

रविवार, 2 दिसंबर 2018

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में गंगा दियारा क्षेत्र इस्माइलपुर ग्राम में मेघा केम्प आयोजित

Gosaingaon Samachar

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में गंगा दियारा क्षेत्र इस्माइलपुर ग्राम में एक मेघा केम्प आयोजित किया गया।यह कैम्प इस्माइलपुर थाना परिसर में आयोजित किया गया।इस कैम्प में क्लब द्वारा ग्राम के लोगों की आखों की जांच सुप्रसिद्ध डॉक्टर बी.एल. चौधरी,डॉक्टर बादल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा गई।जिसमें कुल 120 लोगों की आखों की जांच की गई।जिसमें 22 रोगी मोतियाबिंद से ग्रषित पाए गए।जिनकी सघन जांच नवगछिया में  की जाएगी। तद्पश्चात मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन क्लब द्वारा 16 दिसम्बर को आई केयर सेंटर,नवगछिया में किया जाएगा।इसके साथ ही इस्माइलपुर ग्राम में आगजनी से पीड़ित छः परिवारों को क्लब के द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया।जिसमें प्रत्येक किट में टेंट,लालटेन,खाना बनाने के सभी बर्तन,एक स्टोप,पुरूष,महिला,एवं बच्चों के कपड़े,दरी,चादर,कंबल व अन्य सामग्री मौजूद थी।इस मेघा केम्प में पर्यावरण  संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत थाना परिसर में 15 वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में इस्माइलपुर थाना के थानाध्यक्ष ए. के.आजाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस  आयोजन में डिस्टिक चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ,जोन चेयरपर्सन डॉ बी.एल.चौधरी, प्रो.विजय कुमार,लायन भगवती पंसारी,प्रवीण भगत, बिनोद केजरीवाल,डॉ. बादल चौधरी,बबीता वर्मा,नीलम चौधरी,डॉ सौम्या चौधरी, अमिता रॉय, अनुराधा पंसारी,प्रेमा रानी,सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा एवं क्लब अध्यक्ष लायन शिव कुमार पंसारी की उपस्थिति क्लब के उद्देश्य पीड़ित मानव की सेवा के लिए संकल्पित हो अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे।