कुल पाठक

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

नवगछिया : रंगरा में आयोजित BCC T-20 टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल रंगरा बनाम बिहपुर आज

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के रंगरा भगवती मैदान में आयोजित हो रहे बीसीसी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज रंगरा एवं बिहपुर के बीच खेला जाएगा दोनों टीम टूर्नामेंट का एक उम्दा टीम है जो भी टीम मैच जीतेगी उसका फाइनल मैच कटिहार के साथ होगा । उक्त जानकारी रंगरा के प्रत्यूष कुमार ने दी ।

नवगछिया : सेवार्थ समाजिक कार्य संस्था की कार्यकारिणी समिति की बैठक आगामी 17 फरवरी 2019 को निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का होगा आयोजन

Gosaingaon Samachar

सेवार्थ (समाजिक कार्य संस्था ) नवगछिया की कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई जिसमें आगामी 17 फरवरी 2019 को निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर लगाने का निर्णय लिया गया ।यह शिविर  नवगछिया अनुमंडल के खगरा गाँव में 17 फरवरी को लगाया जायेगा ।शिविर में ज़रूरतमंदों को निःशुल्क दवा भी वितरण की जायेगी ।इस बैठक में सेवार्थ के अध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता,सलाहकार घनश्याम प्रसाद  संयोजक सह उपाध्यक्ष पंकज कुमार भारती ,सुशील जयसवाल  सचिव डॉ अनंत विक्रम, संयुक्त सचिव पुरुषोत्तम कुमार ,कार्यकारिणी सदस्य रंजन मिश्रा, विष्णु गुप्ता ,रंजीत गुप्ता,नितीश सरकार,अभिषेक कुमार,अविनाश कुमार, नितिन सिंह ,मनोज केजरीवाल,ओमप्रकाश सिंह,उपस्थित थे ।




बिहार : अहले सुबह सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे बेपटरी, आठ की मौत राहत व बचाव कार्य जारी,देखें तस्वीरों से मंजर

Gosaingaon Samachar

बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हो गया। जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस सहदेई बुजुर्ग के पास पटरी से उतर गई। हादसे में अब तक आठ लोगों के मरने की सूचना मिल चुकी है। कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। उन्‍हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच अप व डाउन लाइन पर यातायात ठप है।
दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्यों को लेकर रेल मंत्री लगातार रेलवे बोर्ड के संपर्क में हैं। उन्‍होंने रेल यात्रियों की मौत पर संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के शीघ स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस दुखद घटना को लेकर संवेदना प्रकट की है।


मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन तड़के 3.52 बजे मेहनर रोड से गुजरी थी। इसके बाद करीब 3.58 बजे सहदेई बुजुर्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
ट्रेन के नौ डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है। इनमें से तीन स्लीपर (एस-8, एस-9 और एस-10) हैं। एक जनरल कोच और एक एसी कोच (बी-3) भी पटरी से उतरे हैं। हादसे में एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया है।

हादसे के बाद सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर एनडीआरएफ टीम पहुंची गई है। क्रेन की मदद से ट्रेन के डिब्बों को काटकर यात्रियों को निकाला जा रहा है। सूचना मिलने पर वैशाली डीएम राजीव रौशन और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों भी पहुंचे गए हैं।




सोनपुर और बरौनी जैसे आसपास के इलाकों से डॉक्टरों की एक टीम को हादसे की जगह पर भेजा गया है, ताकि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके।

रेलवे ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर
इस बीच रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। राहत बचाव कार्य के लिए सोनपुर और बरौनी से ART टीम को रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर परिचालन रद कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, वे ये हैं:
सोनपुर- 06158-221645
हाजीपुर- 06224-272230
बरौनी- 06279-23222



रेल मंत्री ने प्रकट की संवेदना
दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्यों को लेकर रेल मंत्री लगातार रेलवे बोर्ड के संपर्क में हैं। उन्‍होंने रेल यात्रियों की मौत पर संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के शीघ स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।




नारायणपुर : नवोदय में नौवीं में नामांकन के लिए 189 छात्रों ने दी परीक्षा98 अनुपस्थित

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा भागलपुर में नौवीं कक्षा में नामांकन के लिये लेटरल इंट्री प्रवेश परीक्षा में   शनिवार को दो सौ सतासी छात्रों में से एक सौ नवासी छात्रों ने परीक्षा दी।जानकारी देते हुए  प्राचार्य डा.ब्रजैश कुमार ने बताया पुलिस बलों की मौजूदगी में कदाचार मुक्त परीक्षा सपन्न हुआ।



नारायणपुर : छात्र जदयू की बैठक, संगठन का विस्तार किया गया

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती

पुलिस जिला नवगछिया के  छात्र जदयू नारायणपुर प्रखंड इकाई का गठन विश्वविद्यालय महासचिव अजय रविदास की अध्यक्षता में किया गया।प्रखंड अध्यक्ष नीभास कुमार,उपाध्यक्ष आशीष कुमार राज,कार्यलय अध्यक्ष बंटी कुमार,छात्रा अध्यक्ष निशा कुमारी,सूचना मंत्री मनीष कुमार,खेल मंत्री प्रियतेश कुमार,पर्यावरण मंत्री विक्रम कुमार,सचिव निलेश कुमार रविदास,महासचिव गौतम कुमार,

कॉलेज अध्यक्ष अजित कुमार,कॉलेज उपाध्यक्ष शिव कुमार,कॉलेज छात्रा अध्यक्ष अनिता कुमारी,मीडिया प्रभारी आशीष कुमार राज को बनाया गया।मौके पर कार्यकारणी सदस्य

 प्रिंस कुमार,अमित कुमार,राहुल सिंह,इकराम अली,प्रवेश कुमार

को बनाया गया। मौके पर मिथुन यादव ने कहा कि छात्र जदयू राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करती हैं।

मौके पर रमेश कुमार,पंचायत समिति सदस्य भवानीपुर,सिद्दू यादव,पीयूष कुमार,हेमलता कुमारी आदि मौजूद थे।

नारायणपुर : सरपंच पति को पीटकर,रुपये छीना मंदिर के सामने लकड़ी की गुमटी लगाने रमेश ने मना किया तो गांववालों ने कर दी जमकर पिटाई

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती
----------------------------------------
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब (बलाहा)के सरपंच सीता देवी के पति रमेश शर्मा के साथ मध्य विद्यालय बलाहा के नजदीक बजरंगबली मंदिर के सामने गाँव के पांच लोगों ने मारपीट कर नकदी लगभग बारह हजार जेब से लूट लिया। रमेश ने गाँव के  रिंकु शर्मा,कुंदन शर्मा,गोरेलाल सिंह,अनिल सिंह, रंजीत सहित पंद्रह अज्ञात के खिलाफ भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मंदिर के सामने करीब साढ़े छह बजे कुंदन शर्मा अपने तीनों भाई सहित अज्ञात पंद्रह लोगों के साथ लकड़ी की गुमटी रख रहा था।रमेश द्वारा मना करने पर सभी ने रमेश पर जानलेवा हमला कर दिया। अनिल,रंजीत ने गला दबाकर रमेश को जान मारने का प्रयास किया। अन्य ने लाठी,सोटा लप्पड़ थप्पड़ से पीट दिया। इस बीच रंजीत सिंह ने रमेश की जेब से नकद बारह हजार, दो भर सोने का चैन छीन लिया। रमेश ने बताया कि बीच सड़क पर पटक-पटक कर भी पीटा। लोगों ने बीचबचाव करके रमेश को बचाकर निकाला। मामले के बारे में भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा रमेश द्वारा प्राप्त  आवेदन के आधार पर जाँच कर कार्यवाही होगी।

नारायणपुर: सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब चैलेंज ट्राॅफी  मैच कल से

Gosaingaon Samachar
 RK भारती की रिपोर्ट
---------------------------------
नारायणपुर:सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब चैलेंज ट्राॅफी 2019 का  मैच कल से होगा। जिसमें उदघाटन मैच नवगछिया बनाम खगडिया खेला जाएगा। sscके अध्यक्ष प्रो इशहाक अली के मरणोपरान्त टुर्नामेंट की तैयारी को मद्दे नजर रखते हुए पुराने कमिटि को भंग कर नई कमिटि का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष इजहार अली, उपाध्यक्ष सोएब अली, महासचिव प्रभाष यादव, सचिव कफील अहमद, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार,  टीम मैनेजर राजीव गुप्ता , बल्लेबाजी कोच अकील अहमद, गेंगबाजी कोच विनोद गुप्ता,  क्षेत्ररक्षक कोच जाबीर अली , फिजियो मोअज्जम अली एवं टीम संचालक बबलू यादव को बनाया गया।नवनिर्मित कमिटि के द्वारा BCA के माध्यम से राजीव, विनोद,  मनीष,  शहवाज,  शमीम, प्रीतोष, हासिब,  अंकित, अंशु , नौशाद, अबुतालीब,  नीरज, विशाल,  राहुल,  आशीष इकरामुल, अब्दुल एवं इंजमाम का रजिस्ट्रेशन करवाया गया।इस मौके पर SSC के सदस्य दीपक,  गुड्डु , समरजीत, राम, राजेश, राजा,  ललन आदि उपस्थित थे।
मैच का उदघाटन अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्खी साह करेंगे।जबकि मैच के मुख्य अतिथि जिप सदस्या नारायणपुर उषा मिश्रा, प्रमुख रिंकु देवी यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ रामजपी पासवान, जेपी कॉलेज प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल, बिनय यादव व विशिष्ट अतिथि पंचायत मुखिया, समिति सदस्य रहेंगे।

नवगछिया के लाल का कमाल बॉलीवुड हस्तियों के हाथों कॉमेंटेटर अभिषेक शानू को मिला एशियन एक्सलेंस अवॉर्ड

Gosaingaon Samachar
RK  Bharti की रिपोर्ट
----------------------------------------
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर के लाल अभिषेक शानू को क्रिकेट कमेंट्री के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एशियन एक्सलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया।उसे यह अवॉर्ड बॉलीवुड से मशहूर अभिनेता अवतार गिल और बॉलीवुड हॉलीवुड एंकर सिमरन डिंज ने प्रदान किया। आल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस के अभिषेक बच्चन बतौर अतिथि शामिल हुए थे। करनाल में अंतरिक्ष परी कल्पना चावला को याद किया गया। डिवेंचर होटल में आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक के साथ साथ एशिया से 80 महान शख्सियत को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया जिसमें पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली की नतिनी इरम खान,बॉलीवुड फिल्म कोरियोग्राफर फातिमा खानम,मिस एशिया तान्या मित्तल,राष्ट्रपति पदक विजेता पार्थ जैसे नाम शामिल हैं। अभिषेक ने बताया कि उसे मॉडलिंग के लिए ऑफर मिला लेकिन उसे कमेंट्री के क्षेत्र में आगे सीखना है।इस मौके पर अभिषेक ने बॉलीवुड अभिनेता अवतार गिल को मां दुर्गा दर्शन करने भ्रमरपुर भागलपुर आमंत्रित किया है। अभिषेक ने कार्यक्रम में कहा उसे विदेशों से भी कमेंट्री ऑफर आ रहे लेकिन वो आगे और सीखना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है। अभिषेक को यह अवॉर्ड हिंदी कमेंट्री से मातृभाषा की सेवा करने, लोगों तक पहुंचाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए दिया गया। साथ ही अभिषेक अपनी हुनर का लोहा रेडियो से अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की कमेंट्री तथा टेलीविजन और अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम से कमेंट्री करके मनवा चुके हैं। बीते दिनों अभिषेक को भारतीय प्रतिभा गौरव अवॉर्ड व अनुमंडल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।अभिषेक को इस उपलब्धि के लिए भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल,पूर्व विधायक ई. शैलेन्द्र, भजन गायक दीपक मिश्रा,गौरव मिश्रा, अभिषेक साहा,रमन सिंह आदि ने बधाई दी है।

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

नवगछिया : रंगरा में आयोजित BCC T20 के पहले सेमीफाइनल मैच में कटिहार ने मारी बाजी


रंगरा में युवा शक्ति सामाजिक संगठन के नेतृत्व में आयोजित B C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला सेमिफाइनल मैच कुसेला़ और कटिहार के बीच खेला गया जिसमें  कटिहार ने जीत हासिल की।
      आज टॉस कटिहार ने जीता  और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 201रन बनाए। कटिहार की ओर से मन्ना ने शानदार 64 रन की पारी खेली।
    जबाब में उतरी कुर्सेला की टीम ने 20ओवर 139 पर ऑलआउट हो गयी कुसेला की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन मुनाजिर ने बनाया  मैच रोमांचक हो गया था पर लास्ट मे  कटिहार ने 63 रन से जीत हासिल की  आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मन्ना को दिया गया आज के मुख्य अतिथि बरूण सिंह जी जेसियो सेवानिवृत्त के द्वारा दिया गया
   
    आज के मैच में निर्णायक सेख अकरम अली और  सिवेश ठाकुर कमेंट्री में राजन ठाकुर, इस्तियाक, स्कोरर राजा, सागर। और मैच की पूरी विधि व्यवस्था में युवा शक्ति सामाजिक संगठन के अध्यक्ष लालू ठाकुर और संगठन के सभी सदस्य कार्यरत थे।


नारायणपुर : भवानीपुर ओपी में शांति समिति की बैठक

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से  RK  भारती

नारायणपुर:भवानीपुर थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पुजा को लेकर नारायणपुर अंचलाधिकारी रामजपी पासवान की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष नीरज कुमार के संचालन में बैठक की गई। बैठक में 10 जनवरी को होने वाली सरस्वती पुजा के लिए प्रतिमा स्थापित करने के लिए आठ जनवरी तक लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। लाइसेंस के लिए मोबाईल नंबर व फोटो साथ लाना होगा। प्रतिमा के आस पास सादे लिबास में पुलिस तैनात रहैगी। अश्लील गाना बजाने पर लाइसेंस रद्द के साथ दंड के भागीदार होगें। प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिसको लेकर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, राजकिशोर चौधरी, बैरिस्टर सिंह, मो.ग्यास अली, रंधीर कुमार, शंकर शर्मा, अरुण पासवान, महेंद्र सिंह, केदार शर्मा, समाजसेवी सुदामा साह, इरशाद अली, रामु भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

महिला कॉलेज भमरपुर में नए प्राचार्य का स्वागत सह विदाई समारोह आयोजित

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से RK भारती

नारायणपुर - प्रखंड के एल एन बी जे इंटरस्तरीय महिला कॉलेज भ्रमरपुर के परिसर में शुक्रवार को प्राचार्य डा.अनिल कुमार झा के सेवानिवृति पर महाविद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह सह नए प्राचार्य प्रो. उज्जवल कुमार मिश्र का स्वागत समारोह पूर्वक मनाया गया। महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी ने नए प्राचार्य का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं दुसरी ओर विदाई समारोह में महाविद्यालय परिवार ने सेवानिवृत्ति पर प्राचार्य डा.अनिल कुमार झा को अंगवस्त्र देकर उन्हे सम्मानित किया। समारोह में प्रो शंकर कुमार सिंह, वरीय शिक्षक प्रो गौरीशंकर झा, प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो कौशल किशोर झा, प्रो जयजयराम चौधरी, प्रो मंजूषा सिन्हा, प्रो परवेज आलम, डॉ अजय कुमार, रजनीकांत उपाध्याय, सुमित कुमार झा, प्रो संगीता दत्ता, काजल कुमारी, नितेश कुमार, नेहा कुमारी, रोहित कुमार झा, रोहिणी कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, शारदा कुमारी, प्रीति पंखुरी, प्रदीप कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्रा एवं सरपंच दिनेश कुमार झा एवं अन्य  शिक्षकेत्तर कर्मी सहित महाविद्यालय की छात्रा एवं ग्रामीण मौजूद थे।

नारायणपुर : सनलाईट रेलवे ग्राउंड में जीआरपी ने चलाया बुलडोजर

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से RK भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर। कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच रेलवे स्टेशन नारायणपुर एवं प्रखंड मुख्यालय के पश्चिमी भाग स्थित सनलाईट रेलवे ग्राउंड में शुक्रवार को बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद,वरिष्ट सेक्शन इंजीनियर एल बी साह, भवानीपुर थाना के एएसआई शाहिद खान, जीआरपी  बिहपुर, नारायणपुर एवं आरपीएफ बिहपुर के पुलिस बल एवं डीएपी के जवान के साथ बुलडोजर चला लगभग 15 फुस के बने घर पर जेसीबी चलाया व शाहपुर ,चौहद्दी, मौजमावाद, नवटोलिया के लोगों द्वारा सनलाईट रेलवे ग्राउंड में अतिक्रमण कर बने फुस के घर में रखे भुसे व जलावन को तहस नहस किया। रेलवे कर्मी लालबिहारी साह ने बताया कि नारायणपुर जीआरपी द्वारा सुचना दिए जाने के बाद भी नहीं हटाने पर बुलडोजर चलाया गया। सनलाईट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में अगले सप्ताह से क्रिकेट टुर्नामेंट की भी तैयारी चल रही है। मौके पर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब के राजीव कुमार, प्रभाष यादव, इजहार अली, शोएब अली, राकेश झा, राजीव रौशन, बबलू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं ग्रामीणों ने बीरबन्ना चौक से बलाहा, मधुरापुर बाजार, रेलवे पुर्वी समपार, से प्रखंड मुख्यालय होते हुए 14 नंबर सड़क को सनलाईट रेलवे ग्राउण्ड तक अतिक्रमण मुक्त करने की मॉग की जिसमें व्यवसाई व सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों को पहल करने की बात कही। वहीं बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने पुर्वी समपार के पास ऑटो स्टैंड लगाने पर आपत्ति जताई साथ ही चालक, वाहन मालिक से एक सप्ताह के अंदर अन्यत्र ऑटो लगाने की अपील की। अन्यथा ऑटो समपार के पास लगाए जाने पर ऑटो चालक, वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानुनी कार्रवाई की जाएगी।



नारायणपुर : बोर्ड की गलती से परेशानी छात्रा को

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से RK भारती
नारायणपुर: जेपी कॉलेज़ नारायणपुर के बारहवीं की  परीक्षा केंद्र छात्रा का इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया दिया गया है।लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गलती से छात्रा काजल कुमारी को परेशानी हो रही है।उसके प्रवेशपत्र में लिंग में मेल दिया है तो परीक्षा केंद्र एसआर उच्च विद्यालय नाथनगर दिया है।