कुल पाठक

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

कोरोना के खिलाफ़ जंग में सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मी भी करेंगे सहयोग • भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया गया था अनुरोध • बिहार सरकार के संयुक्त सचिव ने पत्र लिखकर दिया निर्देश • स्वैच्छिक सेवा देने वाले चिकित्सा कर्मियों की सूची भेजने के निर्देश GS NEWS


मुंगेर/ 3 अप्रैल: कोरोना के खिलाफ़ पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार इस संक्रमण के खिलाफ़ मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए उपायों पर कार्य कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, जो चिंताजनक स्थिति भी पैदा कर रही है. देश के साथ राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब राज्य में सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की सहायता ली जाएगी. इसको लेकर बिहार सरकार के सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है.   

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिए थे निर्देश: 
पत्र के माध्यम से बताया गया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर करने के लिए सेना के रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की सेवा लेने का अनुरोध किया गया है. इससे कोरोना के खिलाफ़ जंग में सहूलियत होगी एवं आपातकाल स्थिति में चिकित्सा कर्मियों की कमी भी दूर हो पाएगी. 

स्वैच्छिक सेवा देने वाले रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की होगी पहचान: 
पत्र के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करने के लिए रिटायर्ड चिकित्सा कर्मियों की पहचान किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से सेवानिवृत्त चिकित्सकों, एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ से कोरोना के खिलाफ़ जंग में स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने का अनुरोध करने को कहा गया है. साथ ही स्वैच्छिक सेवा के लिए तैयार हुए चिकित्सा कर्मियों की सूची राज्य मुख्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं. 


आपकी सतर्कता से ही कोरोना की होगी हार: 

लॉकडाउन का पूर्णता अनुपालन करें. बिना जरुरी कारण घर से बाहर नहीं निकलें 
घर वापस आते ही 20 सेकंड तक पानी एवं साबुन से हाथ अच्छी तरह साफ़ करें या अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें 
सामाजिक दूरियाँ बनायें. किसी के नजदीकी संपर्क में न जाएँ. कम से कम 1 मीटर की दूरी बनायें 
सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों से बचें. अधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी मिलने पर यकीन करें 
सकारात्मक सोचें, घर पर व्यायाम करें एवं बच्चों को समय दें

नवगछिया में सीएनजीएन द्वारा सफाईकर्मियों के बीच मास्क और साबुन का वितरण GS NEWS


 नवगछिया क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा नगर पंचायत में कार्यरत के सभी सफाई कर्मियों के बीच अहम भूमिका निभाने वाले नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के बीच संस्था द्वारा मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया. संस्था के  मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने सभी सफाई कर्मियों के बीच मास्क और साबुन का वितरण देते हुए उनका आभार प्रकट किया और कहा कि अभी जिस तरीके से कोरोना वारस महामारी फैल रही है. उसमें आप लोग की बहुत अच्छी भूमिका है. महामारी में आप लोग अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे मन से नगर की सफाई में लगे हुए हैं. नवगछिया क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया.

नवगछिया के इस्माईलपुर में किसान को पहले लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा, फिर गोली मारकर कर दी हत्या GS NEWS


नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गंगा दियारा में शुक्रवार की सुबह 10 बजे अपराधियों ने थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी किसान अजय यादव 40 वर्ष पिता स्वर्गीय बच्ची यादव की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने पहले अजय यादव को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई करने के बाद के बाद अपराधियों में उसे गोली मारदी. अपराधियों ने अजय यादव को दो गोली मारी है. एक गोली सर एवं दूसरी गोली सीने उसके सीने पर लगी है. अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद घटनास्थल  उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर इस्माईलपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया. किसान की हत्या का कारण जमीन विवाद होने की बात सामने आ रही है. मृतक किसान अजय यादव के  बड़े भाई चंद्रकिशोर यादव ने बताया कि गंगा नदी के कटाव में उनकी जमीन कट गई थी. अगले वर्ष ही उनकी तीन बीघा जमीन गंगा नदी से बाहर आई थी. नदी से खेत बाहर होने के बाद हम लोगों के द्वारा मक्का का फसल लगाया गया है. फसल खेत में लहलहा रहा है लेकिन अपराधियों की नजर हम लोगों के फसल पर है. वे लोग हम लोगों की फसल पर कब्जा करना चाहते हैं. शुक्रवार को इसी मंशा से मेरे गांव कमलाकुंड के ही विकास यादव, बीजो यादव, संजू यादव, फूलों यादव, मुकेश यादव मेरे खेत पर आए. उस समय मेरा भाई अजय यादव खेत पर था. सभी बिना कुछ बोले वेलोग मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान मैं जब तक  वहां पर पहुंचाता तो उन लोगों ने मेरे भाई को बुरी तरह से पिटाई करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि वे लोग मेरी जमीन व फसल पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जिसको लेकर उन्होंने मेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. इधर हत्याकांड के संदर्भ में इस्माईलपुर थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. घटना का कारण परिजनों द्वारा जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

- किसान की हत्या के बाद गांव में तनाव, सदमे में है परिजन

किसान अजय यादव की हत्या के बाद इस्माईलपुर के कमला कुंड गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद मृतक किसान अजय यादव के परिजन गहरे में सदमे में है. हत्या की घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक किसान की पत्नी बौनी देवी पति के हत्या की खबर सुनकर बेसुध हो गई. पति मौत हो जाने से वह अपने पति के शव पर दहाड़ मार कर रो रही थी और बार बार बेहोश हो रही थीं. वहीं मृतक के पुत्र दीपक कुमार यादव, रवि कुमार यादव, सरोज कुमार यादव एवं पुत्री डेजी कुमारी का भी रो रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि अजय यादव किसान थे. खेती किसानी करके ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक किसान अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. किसान की गोली मारकर हत्या के बाद गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 80 संदिग्धों की हुई जांच GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्प्ताल में कोरोना के 80 संदिग्ध लोगों का प्राथमिक स्तर से जांच किया गया. जिसमें सभी रोगियों में कोरोना के लक्षण नहीं के बरामद पाये गये. 

नवगछिया में रोज की तरह फिर बाज़ार में उमड़ी भीड़ GS NEWS

 नवगछिया में शुक्रवार को ही सुबह सात बजते ही बाजारों में आम दिनों की तरह ही बड़ी संख्या में लोग बाजार में उमड़ गये. सुबह के हालात देख कर लग रहा था कि आम दिनों से भी इतनी ज्यादा भीड़ नहीं होती है. हालांकि लोगों को जब पता चला कि अब किराना की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी तो लोगों ने तक शनिवार से वे लोग अपने समय के हिसाब से बाजार आयेंगे. दूसरी तरफ सब्जी मंडी के स्टेशन रोड से हटा कर दो जगहों में शिप्ट कर दिये जाने के बाद स्टेशन रोड में लग रही भीड़ की समस्या समाप्त हो गयी है. रोज की तरह नवगछिया बाजार में कुछ अनावश्यक दुकानें भी खुली दिखी. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने आमलोगों से लॉक डाउन का संजीदगी से पालन करने की सलाह दी है. श्री कुशवाहा ने कहा कि अब लॉक डाउन का उलंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

नवगछिया : अलग - अलग राज्यों से नगरह पंचायत में 51 लोगों के लिऐ पंचायत सरकार भवन बना क्वारंटाइन सेंटर GS NEWS


लाँकडाउन में नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के नगरह पंचायत में विभिन्न राज्यों से आये 51 लोगों के लिऐ पंचायत सरकार भवन को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है । शुक्रवार को पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवान , उपमुखिया निरंजन मंडल के द्वारा पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में डिटाँल साबुन व मास्क बाँटा गया । बाहर से आये लोगों के लिऐ खाने की व्यवस्था की गई है । क्वारंटाइन सेंटर में अनुमंडल अस्पताल डाँक्टर टीम के द्वारा प्रतिदिन आ रहे लोगों के लिऐ जाँच शिविर लगाया जा रहा है । जिसमें सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छ रहने के लिऐ डाँक्टर टीम के द्वारा जागरूक किया गया।

नवगछिया में श्री शिवशक्ति योगपीठ के स्वयंसेवकों द्वारा दो हजार जरुरतमंदों के बीच राशन का किया गया वितरण GS NEWS


नवगछिया कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव हेतु देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान अपने अपने घरों में हैं, वहीं रोज मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रहे है लोगों के परेशानी को देखते हुए  श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के निर्देशन में शुक्रवार को दो हजार गरीब मजदूर और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री के तहत राशन का वितरण किया गया। जिसमें चावल, दाल, आलू, चूड़ा, बिस्किट, साबुन इत्यादि शामिल थे।
श्रीशिवशक्ति योगपीठ के स्वयंसेवक संजीव भगत उर्फ पप्पू भगत ने बताया कि तुलसीपुर हाई स्कूल, लक्ष्मीपुर रोड, गोसाईगांव, नवगछिया नयाटोला, नवगछिया खादी ग्रामोद्योग भंडार के समीप, स्टेशन के पास इत्यादि जगहों पर अवस्थित गरीब मजदूर और जरूरतमंदों के बीच इन राहत पैकेटों का वितरण किया गया। जिसमें समाजसेवी प्रवीण भगत, पप्पू भगत, मंटू साहू, मुन्ना जी, लालू भगत, डब्लू भगत, दीपक भगत, कन्हैया भगत, गगन भगत के अलावा मदरौनी के मुखिया अजीत कुमार उर्फ मुन्ना बाबू, सहोड़ा मुखिया अशोक यादव का सहयोग रहा ।आगे भी हमलोग लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते रहेंगे ।वहीं समाज सेवी प्रवीण भगत ने कहा कि समृद्ध लोगों को अपने अपने घरों के आसपास जो भी लोग विकट परिस्थिति में फंसे हुए हैं उसके मदद में आगे आना चाहिए ।

मुंगेर : लॉकडाउन के दौरान घर में महिलाएं और बच्चों का रखें ख्याल - आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन दी गई ट्रेनिंग GS NEWS


मुंगेर/3 अप्रैल। नोवेल कोरोनावायरस के प्रति महिलाएं और बच्चों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और केयर इंडिया के सहयोग से मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन आंगनबाड़ी वर्करों को ट्रेनिंग दी गई। शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन ट्रेनिंग में मुंगेर जिले के भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोबाइल ऐप के जरिए जुड़ी रहीं। इस दौरान महिलाओं और बच्चों के रहन-सहन, खानपान सहित कोरोना के मुद्दों पर विस्तार से आंगनबाड़ी वर्करों को बताया गया। 
पोषण अभियान की डिप्टी डायरेक्टर डॉ पारो श्रीवास्तव ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समुदाय के साथ मिलकर अच्छा काम कर रही हैं। जिसका परिणाम भी अच्छा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक अनजान वायरस है इससे हमें बचने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतनी होगी। इसे लेकर देश में पीएम के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान घरों में रहकर कोरोनावायरस को हराना है।

धैर्य और संयम बरतना है जरूरी: डॉ पारो ने कहा इस खतरे को धैर्य रखकर निपटा जा सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया गया कि वह लोगों को बताएं घबराहट और डर ज्यादा नहीं रखना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्करों को कहा कि भ्रमण के दौरान अगर किसी को सर्दी, खाँसी व सांस की समस्या हो तो चिकित्सीय सलाह लेने की उन्हें जरूरत बताएं। बच्चों के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रखें। उनके साथ ज्यादा से ज्यादा  समय बितायें। उन्हें कोरोना वायरस से बचाव तथा लक्षण की जानकारी दें

सोशल डिस्टेन्सिंग का करे पालन:  ख़ुद को दूसरों लोगों से अलग कर रखें। इसके अलावा भीड़- भाड़ वाले इलाकें में जाने से बचें। अनजान लोगो से दूरी बनाये रखें। इससे बचने के लिए आप नियमित रूप से और अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं, जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह को छूते हैं तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं. ऐसे में खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूना और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

30 सेकेंड्स तक साफ करें हाथ: पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को 30 सेकेंड्स तक रगड़कर साफ करने एवं खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद अवश्य साबुन से हाथ धुलने की सलाह दें। लोगों को ऐसे सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें 60 प्रतिशत एल्कोहल हो।

नवगछिया पुलिस जिला के कमलाकुण्ड में युवक की गोली मारकर हत्या GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला  अपराधियों ने इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलाकुंड निवासी युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया हैं । बताया जा रहा हैं कि इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के ही कमला कुंड निवासी बच्ची यादव बेटे अजय यादव (45)  की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

 घटना की जानकारी मिलते ही इस्माइलपुर पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है।

बताया जा रहा हैं कि  अपराधियों ने मृतक अजय यादव की पहले लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की। इस दौरान उसका हाथ तक तोड़ दिया। जब वह अधमरा हो गया तब उसके शरीर में दो गोलियां दाग कर उसे पूरी तरह से हमेशा के लिए शांत कर दिया। जानकारी के अनुसार अजय यादव को एक गोली सिर में तो दूसरी गोली सीने में मारी गई है। हत्या के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहे हैं। इस्माइलपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं ।

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

नवगछिया : भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल नें कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया सूचना GS NEWS

👉🏿👉🏿भारतीय जनता पार्टी
नवगछिया दिनांक : 02 अप्रैल, 2020

सभी माननीय मण्डल अध्यक्ष भाजपा

आग्रह है कि इस सूचना को यथा सम्भव अपने सभी मण्डल पदाधिकारी,कार्य समिति के सभी कोटि के सदस्य व गणमान्य भाजपा समर्थक प्राथमिक सदस्यगण को सूचित करने की कृपा करें ..
----------------------------------------------
 आज दिनांक 02 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के वीडियो कॉन्फ्रेंस में मिले निर्देशों के आलोक में कोरोना संक्रमण के कारण लॉक बन्दी अवधि के दौरान निम्न -मध्य व वंचित वर्ग के जरूरत मन्द लोगों के बीच "Feed The Need" कार्यक्रम चलाया जाना आपेक्षित है।इसके अंतर्गत सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे लॉक बन्दी का पूर्ण पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए अपने आवास के बिल्कुल निकट के कम से कम पांच लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था करें अथवा किसी एक परिवार को 14 अप्रैल तक के लिए पकाए जाने योग्य अनाज,नमक तेल,साबुन ,बिस्कुट,चूड़ा आदि मुहैया कराने की कृपा अवश्य करें यह आग्रह है। सभी कार्यकर्ताओं  से जो एंड्रॉइड फोन रखते हैं वे कम से कम paytm के मार्फत न्यूनतम 100/- की राशि~ "P M CARE FUND" में दान कर के इस वैश्विक त्रासदी में अपना योगदान सुनिश्चित करने की कृपा करें ।
आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं... आप सपरिवार निरोग रहें ऐसी कामना है.. धन्यवाद

🙏🏽 विनोद कुमार मंडल जिलाध्यक्ष, नवगछिया

नवगछिया में अवतरण दिवस पर हुआ दो हजार राहत पैकेटों का निर्माण, गरीब मजदूरों के बीच वितरण आज GS NEWS


नवगछिया : श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के अवतरण दिवस पर होने वाला वृहत आयोजन इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से जारी सरकारी निर्देशानुसार नहीं मनाया गया. उसकी जगह योगपीठ के स्वयंसेवकों द्वारा इस मौके पर लॉकडाउन के तहत फंसे गरीब मजदूरों के लिए खाद्यान्न सामग्री के दो हजार पैकेटों का निर्माण किया गया है. जिसका वितरण योगपीठ के स्वयंसेवकों द्वारा शुक्रवार को किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए संजीव भगत उर्फ पप्पू भगत ने बताया कि इन राहत पैकेटों में चावल, दाल, आलू, चूड़ा, बिस्किट, भुजिया और साबुन शामिल हैं. जिसके निर्माण में श्याम सुंदर भगत, अरविंद साहू उर्फ मंटू साहू, डब्लू भगत, दीपक भगत, राकेश भगत, सुमित साह, कन्हैया भगत, गोलू, भोलू, चिंटू, मिंटू और राजीव भगत इत्यादि का सक्रिय योगदान रहा है. इन राहत पैकेटों का वितरण लक्ष्मीपुर, गोसाईगांव, पंचगछिया, तेतरी, खगड़ा और जमुनिया गांवों के गरीब मजदूर परिवारों के बीच किया जायेगा.

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक सौ मरीजों की हुई जांच GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में  स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की लगातार जांच की जा रही है. गुरुवार को अस्पताल में एक सौ बाहर से आए मजदूरों की जांच की गई. इस दौरान स्वास्थ्य टीम के द्वारा बाहर से आए हुए लोगों को तत्काल 14 दिनों तक एहतियात बरतने को कहा गया.

नवगछिया बाजार में तीसरे दिन भी लोकडॉन का नहीं हुआ पालन, लोगो की लगी रही भीड़ GS NEWS

नवगछिया शहर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लोकडॉन  का  तीसरे दिन भी पालन नहीं हो पाया. लोकडॉन के बावजूद भी गुरुवार की सुबह सात बजे से दस बजे के बीच लोगो की भीड़ जमा हो गई थी. हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को सड़क पर कम लोग थे लेकिन जितने भी लोग थे उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था. शहर की मुख्य सड़क पर ठेला पर सब्जी विक्रेता सब्जी बेच रहे थे. जिसक कारण लोगो की भीड़ जमा हो गई थी. इसके अलावा शहर में अनावश्यक दुकानें खुली हुई थी. लोकडॉन का पालन नहीं होने को खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा सुबह के समय शहर में लगातार गश्ती कर रहे थे. इस दौरान लोगों को भीड़ नहीं लगाने की अपील भी कर रहे थे. लोगों की भीड़ जमा न हो इसको लेकर पुलिस सख्ती भी बार्ट रही थी बावजूद इसके शहर में लोगो की भीड़ लग रही थी. इधर नवगछिया शहर में लोगों की भीड़ जमा हो जाने से शहर के बुद्धिजीवी वर्ग एवं समाजिक संगठन के लोगों ने चिंता व्यक्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह देश मे कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और इस  परिस्थिति में शहर में लोगो का भीड़ जमा होना संभावित संकट को दर्शाता है. बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि लोगो की भीड़ जमा न हो इसके लिए प्रशासन को कोई ठोस पहल करने की. आवश्यकता है ताकि नवगछिया शहर संभावित संकट से सुरक्षित रहे.