नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत महेशपुर गांव की एक 19 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके में खलबली मच गई है. महिला का सेंपल मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लिया गया था. सेंपल लेने के बाद सेंपल को जांच के लिए भेजा गया था. महिला के साथ कुल सात लोगो का सेंपल जांच में भेजा गया था. बुधवार को महिला की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया जाता है कि बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर बिहपुर पुलिस के सहयोग से महिला को एम्बुलेंस से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उसकी जांच की गई. इस दौरान बिहपुर प्रखंड के तीन लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया था. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पोजेटिव पाई गई महिला का ट्रैवलिंग हिस्ट्री रही है. कुछ दिन पहले ही महिला दिल्ली से गांव आई थी. जांच कराने के लिए जब वह आई थी तो उनके साथ एक बालक और एक महिला थी. बताया जाता है कि जांच कराने के बाद महिला ने वहां पर दो लीटर का माजा एवं एक गुड्डे बिस्किट मंगई और वही पर तीनों मिलकर खाने लगे. अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे मना भी किया गया लेकिन उसका उसपर कोई असर नहीं पड़ा. अस्पताल सूत्रों से यह भी पता चला कि महिला में कोरोना जैसे कोई सिम्टम्स भी नहीं दिख रहे थे. इधर से पीड़ित महिला के परिजनों दिल्ली से आने की बात को खारिज कर दिया है. उनलोगों कहा कहना है कि दिल्ली से आने वाली बात की अफवाह फैलाई गई है. परिजन बताते है कि महिला घर मे ही रहती थी. वह कहीं गयी भी नहीं यही. पीड़िता के परिजनों कहा कहना है कि महिला एक सप्ताह से सर्दी खाशी व फिवर से ग्रशित थी. जिसका इलाज के लिए इधर उधर भटक चिकित्सक के पास जा रही थी. बुधवार के दिन अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया इलाज कराने गयी थी. जहाँ उसका सैपल लिया गया था. परिजन बताते है की मेरे घर से कोई भी आदमी बाहर से नहींं आया हैंं. हम सब घर मेंं ही रह कर खेती व मजदुरी कर अपना जिवन यापन करता है. मुझे समझ मे नही आ रहा हैं कि मेरे परिवार यह बीमारी कैसे पहुची. मरीज के परिजनों एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी में हो रही भिन्नता इस परिस्थिति में चिंता जनक स्थिति की ओर इशारा करती है साथ ही अस्पष्ट जानकारी नवगछिया प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.पीड़ित महिला को इलाज के लिए भेजने से परिजन कर रहे है इंकार, कर रहे हैं हंगामा.महिला की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिला को देर रात एम्बुलेंस महिला को इलाज के भागलपुर मायनगंज अस्पताल ले जाने के लिए पहुची. एम्बुलेंस के पहुचने पर महिला के परिजनों एवं पीड़ित महिला ने इलाज में जाने से इंकार कर दिया. जिससे पिछले दो घंटे से एम्बुलेंस पीड़ित महिला के गांव में उसके घर के समीप खड़ी है. परिजन व पीड़ित का कहना है कि रिपोर्ट दिखाई तब ही वह जाएंगी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुची हुई थी और संक्रमित मरीज को भेजने की दिशा में पहल कर रही थी. खबर लिखने तक पीड़ित महिला को ले जाने के लिए आया एम्बुलेंस गांव में ही खड़ी थी.
घर में रहे स्वस्थ रहे सही जानकारी हमारे गोसाईं news channel number 1
जवाब देंहटाएं