कुल पाठक

गुरुवार, 28 मई 2020

नवगछिया में 1062 लीटर देशी व विदेशी शराब का हुआ विनष्टीकरण GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के थाना कैंपस में ही गुरुवार को उत्पाद अधिक्षक राज कुमार व नवगछिया अंचलाधिकारी विद्यानंद राय, नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा के नेतृत्व में देशी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिसमें नवगछिया थाना, रंगरा थाना, बिहपुर झंडापुर थाना, ढोलबज्जा थाना के कई कांडों में पकड़ाया गया शराब का विनष्टीकरण किया गया है. जिसमें विदेशी शराब कुल  519.345 लीटर और देशी शराब 543 लीटर को मट्टी के अंदर गड्ढा खोदकर उसमें आग लगाकर विनष्ट किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें