कुल पाठक

बुधवार, 27 मई 2020

नवगछिया:ढोलबज्जा में दुकान खोलने पर थानेदार ने मिठाई दुकानदार को लाठी से पीटा, दुकानदार हुए घायल, दुकानदारों द्वारा लिखित शिकायत नवगछिया एसपी को करने की तैयारी GS NEWS

 ढोलबज्जा : लॉक डाउन में बुधवार की शाम करीब सात बजे ढोलबज्जा के मिठाई की दुकान खोलने पर वृद्ध दुकानदार पिंजू साह व पृथ्वीलाल साह को थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमण द्वारा लाठी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. कुछ दुकानदारों ने बताया कि- ढोलबज्जा पुलिस के द्वारा कहे जाने पर दुकान बंद हीं कर रहा था कि थानाध्यक्ष बिना कुछ बोले हीं हाथ में लाठी लिए पीटना शुरू कर दिया. जिसमें पिंजू साह को आंख के नीचे चोट लगने से फटकर जख्मी हो गए हैं. ढोलबज्जा पुलिस बार-बार इस तरह की घटना कर है. साग-सब्जियों व अंडा बेचने वाले के साथ भी इस तरह की कई घटाना कर चूकी है. वहीं देर रात पीड़ित मिठाई दुकानदार इसकी लिखित शिकायत नवगछिया एसपी से करने की प्रक्रिया में लगे हुए थे. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने बताया- सिर्फ डांट-फटकार लगाए हैं, किसी के साथ मारपीट नहीं किया हूं. जहां आवेदन दकर शिकायत करना है करे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें