कुल पाठक

गुरुवार, 28 मई 2020

नवगछिया:खरीक में सात प्रवासी कोरोना से संक्रमित, पांच कोसी पार लोकमानपुर के, दो पूर्वी घरारी के, चेन की तलाश करने में जुटी चिकित्सकों की टीम GS NEWS


नवगछिया  : खरीक में सात प्रवासी कोरोना पॉजटिव पाये गये हैं.जानकारी के अनुसार सबों की सैंपलिंग मंगलवार को हुई थी. सातो संक्रमित पुरूष हैं और सबों की उम्र 40 वर्ष से कम है. इनमें चार की उम्र 18 से बीस वर्ष की है. सातों प्रवासियों में से पांच खरीक के लोकमानपुर गांव के
हैं तो दो पूर्वी घरारी के हैं. सातो को नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय कोरेंटिन सेंटर से आइसोलेशन वार्ड मायागंज भेज दिया गया है. जानकारी मिली है कि लोकमापुर गांव के पांच संक्रमित प्रवासी लोकमानपुर गांव के ही पंचायत स्तरी कोरेंटिन सेंटर पर रह रहे थे. सभी लोग सड़क मार्ग से 14 मई को नवगछिया पहुंचे थे. स्क्रीनिंग के बाद सबों को पंचायत के कोरेंटिन सेंटर में ही रहने को कहा गया था. पिछले दिनों पांच लोगों में कोरोना प्रारंभिक लक्षण पाये गये थे. लक्षण मिलते ही पांचों का जांच करवाने का निर्णय लिया गया और सैंपलिंग कर पांचों को मदन अहल्या कोरेंटिन सेंटर में कोरेंटिन किया गया था. दूसरी तरफ खरीक के पूर्वी घरारी के दोनों कोरोना पॉजटिव तुलसीपुर स्थित कोरेंटिन सेंटर में रह रहे थे. ये लोग 16 मई को एक बड़े जत्थे के साथ दिल्ली से नवगछिया पहुंचे थे. जानकारी मिली थी कि दरभंगा तक सभी ट्रेन से आये और वहां से एक पीक अप वान रिजर्व कर नवगछिया पहुंचे. पीकअप पर दरभंगा के भी कुछ प्रवासी मौजूद थे. जानकारी मिली है कि दिल्ली से आये सभी लोगों को तुलसीपुर के पंचायत कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. चार दिन इसी कारेंटिन सेंटर से खरीक बाजार के दो प्रवासियों की रिर्पोट पॉजटिव आयी थी. इसके बाद दोनों के संपर्क में आये सभी लोगों की जांच की गयी तो गुरूवार को दोनों कोरोना पॉजटिव निकले. खरीक पीएचसी के चिकित्सक डा नीरज ने कहा कि विभागीय स्तर से सातों सक्रमित लोगों के चेन की तलाश शुरू कर दी गयी है. दोनों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें