कुल पाठक

शनिवार, 30 मई 2020

कोरनटाइन सेंटर नारायणपुर में लगा योग शिविर GS NEWS

 नारायणपुर - कोरनटाइंन सेंटर हाई स्कुल नारायणपुर परिसर में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में प्रवासियों के लिए शनिवार को नि:शूल्क योग शिविर के दौरान डा.सुभाष कुमार बिद्धार्थी ने प्रवासी मजदुर को बताया कि जब शरीर से और मन से स्वस्थ रहिएगा तभी आप  श्रम,मेहनत और मजदुरी कर पाएंगे. जिससे आपके परिवार का भरण पोषण व बच्चे की पढ़ाई और राष्ट्र का नवनिर्माण हो पायेगा. स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम को नियमित करना आवश्यक है.मौके पर  योगाचार्य डॉ सुबोध कुमार मिश्रा, डॉ सुधांशु कुमार के द्वारा सूक्ष्म आसन , ग्रीवा आसन,चक्रासन,त्रिकोणासन सहित कपालभाति,अनुलोम विलोम , भस्त्रिका प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया.कोरनटाइंन सेंटर के योग शिविर में सेंटर में  नारायणपुर , नवटोलिया , आशाटोल , पहाड़पुर ,मनोहरपुर , चकरामी , गनौल , मौजमा आदि के लगभग 75 प्रवासियों नें भाग लिया.मौके पर पुष्पराज,शिवराज,गोपाल का सराहनीय सहयोग रहा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें