कुल पाठक

शनिवार, 30 मई 2020

अपने ही बुने जाल में फंसे नारायणपुर का दो युवाअपहरण की घटना निकली झुठी GS NEWS

 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार से गुरुवार की रात्रि नारायणपुर के किशोर के अपहरण व हत्या करने की बात पुलिसिया जॉच में झूठ निकला.देर रात्रि अपहरण व हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हुआ.पुलिस महकमा की सक्रियता से मामले का खुलासा हुआ. जिसमें दोनों युवक ने बताया कि अपहरण की झूठी घटना रची थी अपनी पोल पुलिस के सामने खोला  और अपने बनाए जाल में मधुरापुर का मो.सोहेल,मो इखलाक बुरी तरह फस गया.दोनों युवक ने गुरुवार को बलाहा के एक बगीचे में शराब पीकर योजना बनाया और अमीर बनने के लिए  चाकू की नौक पर दोनों सुनियोजित प्लान के तहत वाहन लूट कर अमीर बनने के लिये मधुरापुर बाजार होते हुए एनएच 31 पर एक स्कार्पियो चालक से भागलपुर पहुंचाने की बात कह रहा था स्कार्पियो चालक ने भागलपुर का रिजर्व किराया चार हजार मांगा.दोनों युवक ने कहा कि छह सौ दूंगा. स्कॉर्पियो चालक से बात नहीं तो बनी स्कॉर्पियो वाला चला गया. दोनों ने एनएच 31 नारायणपुर चौक पर रुक  एक टेंपो से बातचीत कर भागलपुर जाना है मेरी मम्मी बीमार है कह टेंपो वाले से छह सौ में रिजर्व का सौदा तय कर चढा.बलहा के पास जाने पर एक युवक ने टेंपो चालक को चाकू घोंप कर टेंपो लूटने का प्रयास करना चाहा तो सोहेल के साथ इखलाक ने इशारों ही इशारों में ऐसा करने से रोका और कहा कि हम लोग यहां बुरी तरह फस सकते हैं चुकी चारों तरफ आबादी है. इसलिए लत्तीपुर के रास्ते पर करहु के पास मोहम्मद सोहेल और ईखलाख ने चाकू के बल पर टेंपो को लूटने का प्रयास किया एक गाड़ी गुजरते देख  चालक ने चालाकी दिखाते हुए ऑटो को लेकर भागने में सफल रहा.इस बीच हल्ला होने पर सोहेल और ईखलाख दोनों संध्या होने के कारण दो दिशा में भागा.अपनी सुनियोजित योजना में असफल होने के बाद केला खेत से होते हुए लीची बागान में पहुंचा जहां लोगों ने उसे देखा और तेलघी के पूर्व सरपंच के पास पहुंचाया.सरपंच ने ऊसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को उसने झूठी कहानी गढ़ कर अपने पड़ोसी को अपहरण के मामले में जमीनी विवाद के कारण फंसाने का आरोप लगाया जो पुलिसिया अनुसंधान में बिल्कुल गलत निकला. दूसरी तरफ मोहम्मद सोहेल की निशानदेही पर मोहम्मद अखलाक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया दोनों से पुलिस ने जब अलग-अलग जब पुछताछ किया तो बात सामने आई कि हम दोनों अमीर बनना चाह रहे थे इसलिए सबसे पहले स्कॉर्पियो लूटने का प्लान बनाया जो असफल रहा. दूसरा प्लान मैंने टेंपो लूटने का बनाया वह भी असफल रहा.इसलिए किशोर के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं को लगाते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया.इस प्रकार खरिक बिहट एवं भवानीपुर पुलिस ने बड़ी घटना होने से बचा और निर्दोष भी फसने से बचे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें