कुल पाठक

शुक्रवार, 29 मई 2020

नारायणपुर में साइड मांगने के दौरान हुई मारपीट ,पुलिस द्वारा PHC नारायणपुर में किया गया इलाज हेतु भर्ती GS NEWS

 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के जमींदारी तटबंध बड़ी मस्जिद के पास शुक्रवार की रात्रि लगभग 8:30 बजे दुधैला निवासी मुकेश यादव एवं राजैश मंडल के साथ साइड को लेकर ट्रेक्टर ले जाने के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे सअनि सुभाष यादव,अनि गणेश सिंह,सअनि हसीन अहमद खान मुखिया इशो यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जख्मी राजैश व मुकेश का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया. मामले को लेकर भवानीपुर पुलिस जॉच में जुटे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें