कुल पाठक

मंगलवार, 26 मई 2020

नवगछिया के खरीक में ट्रक पलटने से दबकर दो मवेशी की हुई मौत पशुपालक ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, मुआवजे की मांग GS NEWS


खरीक  राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ट्रक पलटने से ट्रक के नीचे दब कार दो मवेशी की मौत हो गई इस संदर्भ में खरीक बाजार पूर्वी घरारी निवासी पशुपालक मनोज यादव उर्फ कारे ने खरीक थाना में अज्ञात ट्रक चालक और ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रक के नीचे दबकर उसके दो गाय की मौत होने की बात बताई है पशुपालक ने मुआवजे की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें