कुल पाठक

शुक्रवार, 29 मई 2020

नवगछिया के रंगरा में मां-बेटी कोरोना से संक्रमित ,गृहस्वामी कोरेन्टीन 17 मई को मुंबई से आया था पूरा परिवार नवगछिया के साधुवा गांव के रहने वाले हैं कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड स्थित सधुवा गांव निवासी मां बेटी के कोरोना से संक्रमित हो जाने की सूचना है. कोनोना पॉजटिव की रिर्पोट सामने आते ही हरकत में आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मां बेटी को भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. दोनों अपने घर में रह रही थी. महिला की उम्र 28 वर्ष है तो बच्ची की उम्र आठ वर्ष है. जानकारी के अनुसार महिला अपने पति और बच्ची के साथ 17 मई को मुंबई से रंगरा आयी थी. महिला के पति को रंगरा प्रखंड के कोरेंटिन सेंटर में कोरेंटिन कर दिया तो महला के साथ उसकी बच्ची को होम कोरंटिन किया गया था. जानकारी मिली है कि पिछले दिनों सबौर में संक्रमित पाये गये लोगों से महिला का संपर्क हुआ था. मुंबई से रंगरा आने के क्रम में सबौर के भी कुछ लोग सहयात्री थे. पिछले दिनों महिला और उसके पति के सहयात्री रहे सबौर निवासी कोरोना पॉजटिव पाये गये और बच्ची और महिला में कोरोना के लक्षण सामने आने पर 27 मई को दोनों की सैंपलिंग रंगरा पीएचसी के स्तर से कराया गया. रंगरा पीएचसी प्रभारी के चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजन कुमार ने कहा कि शुरूआती लक्षण पूरी तरह से मामूली थे लेकिन चूकि महिला सबौर में संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आयी थी इसलिए दोनों को संदिग्ध घोषित करते हुए जांच करवाया है. यह भी जानकारी मिली है कि अपने घर में रहने के क्रम में 17 मई से सैंपलिंग होने तक कई दूसरे लोगों के संपर्क में भी आयी है. दूसरी तरफ गांव में भी महिला के एक दूसरे से संपर्क में आने की चरचा परवान पर है. उक्त सक्रम का चेन जानने के लिए चिकित्सकों की टीम द्वारा महिला और उसकी आठ वर्षीय बच्ची से पूछ ताछ कर रही है. शनिवार को सभी लोगों के सैंपलिंग करने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें