कुल पाठक

गुरुवार, 28 मई 2020

नारायणपुर के 5 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव किया गया होम कोरनटाइन GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के  बलाहा गॉव से तीन एवं रायपुर से एक व  गनौल से एक पॉजीटिव मिलाकर नारायणपुर से पॉच कोराना पोजिटिव मरीज पाया गया था.जिसे भागलपुर में आइसोलेट किया गया था.आइसोलेट के साथ ही जॉच रिपोर्ट में निगेटिव पाए जाने पर उसे चिकित्सय टीम के द्वारा होम क्रोनटाइन रहने की सलाह के साथ ही इलाजरत रहने के लिए मशविरा दिया गया है. उक्त जानकारी सीओ रामजपी पासवान ने देते हुए बताया की आइसोलेट करने के बाद निगेटिव पाया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें