कुल पाठक

बुधवार, 27 मई 2020

नवगछिया के बाबा विशु राउत पुल के उत्तरी छोर समीप हाइवा ने मोटरसाइकिल में मारा ठोकर, महिला गंभीर रूप से घायल GS NEWS

 ढोलबज्जा: बुधवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के उत्तरी छोड़ समीप, हाइवा से धक्का लगने पर एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार खरीक थाना क्षेत्र के दादपुर  गांव निवासी अनिल मुनी की पत्नी कोमल देवी जख्मी हो गई. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- घालय कोमल को इलाज के लिए नवगछिया अस्पताल भेजा गया है. जहां कोमल की पैर टूट जाने की बात कही जा रही है. हाइवा चालक को कदवा पुलिस ने पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में रखा है. गाड़ी मालिक सहरसा थाना क्षेत्र के गंगजला गांव निवासी बताया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें