कुल पाठक

रविवार, 31 मई 2020

आठ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 809 प्रवासी पहुचें नवगछिया, सबों को भेजा गया गृह जिला GS NEWS

नवगछिया : नवगछिया स्टेशन पर आठ श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को कुल 809  प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचे. सभी प्रवासियों को नवगछिया स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्क्रिनिंग के बाद बस से विभिन्न जेलों में भेजा गया. पहली ट्रेन से 146, दूसरी ट्रेन 33, तीसरी ट्रेन से 274, चौथी ट्रेन से 89, पांचवीं ट्रेन से 79, छठी ट्रेन से 66, सातवीं 35 एवं आठवीं ट्रेन 87 प्रवासी नवगछिया पहुचें. नवगछिया स्टेशन पर पहुचे भागलपुर, खगड़िया बांका, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका सहित अन्य जिलों के प्रवासियों को बस से अपने अपने गंतव्य भेजा गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें