कुल पाठक

रविवार, 31 मई 2020

लापता व्यवसाई की बरामदगी के लिए एसपी से लगाई गुहार GS NEWS

भागलपुर के इशाकचक  वार्ड नंबर 48 से बीते 12 मई को लापता व्यवसाई बृजेश प्रसाद साह 53 वर्ष की बरामदगी नहीं होने से किसी अनहोनी की घटना से चिंतित परिजनों ने भागलपुर के आईजी, डीआईजी,सीनियर एसपी, डीएसपी भागलपुर को लिखित आवेदन देकर लापता व्यवसायी की बरामदगी की गुहार लगाई है. लापता व्यवसाई की पत्नी रूपा प्रसाद ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाते हुए कहा है कि उसका पति मिर्जानहाट में मिठाई का व्यवसाय करता था.12 मई को घर से निकला था.लेकिन वापस लौट कर घर नहीं आया.परिजनों को किसी बड़ी अनहोनी की घटना सता रही है.पीड़िता का भाई खरीक बाजार निवासी बलराम साह ने बताया कि हम लोग अपने रिश्तेदारों में दूर-दूर तक खोज बीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पा रहा है.पूरे परिवार के लोग चिंतित और परेशान हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें