कुल पाठक

बुधवार, 27 मई 2020

नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा , पत्नी की मौके पर ही मौत, बच्चे सहित पति गंभीर रूप से घायल GS NEWS


बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे के करीब बाइक से अपने बच्चे एवं पत्नी के साथ भागलपुर से अपने घर जा रहे बाइक सवार दम्पति को विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम ट्रक ने रौंद डाला। जिससे कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चा एवं पति गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक की है .दुर्घटना में मौत की शिकार हुई मृतका की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता निवासी देव प्रिया देवी(28) ,पति दयानंद शर्मा के रूप में की गई है ।घटना के बाद परबत्ता पुलिस द्वारा  स्थानीय लोगों की मदद् से दोनों घायलों के अलावे  लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है ।मृतका गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के साले की पत्नी बताई जा रही है ।घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि  मृतका अपनी आठ साल की बेटी एवं पति  के साथ बाइक पर सवार   होकर अपने घर परबत्ता जा रही थी ।इसी दौरान अपने घर से कुछ दुरी पर जाह्नवी चौक के समीप हादसे का शिकार हो गई । घटना के बाद जाह्नवी चौक के समीप विक्रमशिला पहुंच पथ पर लगभग घंटे भर जाम की स्थिति पैदा हो गई ।इसके बाद परबत्ता पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया ।तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।मृतका का पति दयानंद शर्मा ईस्माईलपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बिनोबा दियारा में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं ।मृतका को एक पुत्र और दो पुत्री है ।घटना की सूचना मिलते ही विधायक गोपाल मंडल , उनकी पत्नी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा सविता देवी के अलावे बडी संख्या में उनके परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे ।घटना के बाद मृतका के घरों में कोहराम मचा हुआ है ।बच्चों को रो रोकर बुरा हाल है ।लोग रो रो कर वदहवाश हुए   बच्चों को संभालने में लगे हुए थे ।वहीँ दूसरी ओर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को परबत्ता।पुलिस ने जब्त कर लिया है ।ट्रक का चालक एवं खलासी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।है।         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें