कुल पाठक

बुधवार, 27 मई 2020

नवगछिया:ढोलबज्जा में जिला कार्यपालक अभियंताओं ने जल-नल योजनाओं का किया जांच GS NEWS

 नवगछिया:ढोलबज्जा व कदवा के विभिन्न वार्डों में चल रहे नल जल योजनाओं की कार्य को बुधवार को पीएचईडी भागलपुर पूर्वी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने अपने टीमों के साथ जांच किया. जांचोपरांत पीएचईडी के द्वारा ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड नंबर 10, खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3 व 13 में हो रहे नल जल योजनाओं की कार्य को सराहना की करते हुए जिला कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने सभी संवेदकों को 20 जून तक में कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया. वहीं ढोलबज्जा के वार्ड नंबर 10 में हो रहे पाइप लाइन के काम में अनियमितता को देखकर भड़के रंजीत कुमार ने वहां के संवेदक को फटकार लगाते हुए सही से काम करने को कहा है. वहीं पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना ने नल-जल योजनाओं से वंचित छोटी भगवानपुर व रामपुर गांव में अलग से बी प्लांट देने की मांग किया है. साथ हीं डोमासी के महादलित मुहल्ले, पंचायत भवन चौक व मवि लूरी दास टोला में भी चपाकल देने की मांग जिला कार्यपालक अभियंता से की.  मौके पर सहायक अभियंता अखिलेश मंडल, कनीय अभियंता अजय कुमार के साथ जिला परिषद प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव व रणवीर कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें