कुल पाठक

मंगलवार, 26 मई 2020

नवगछिया के खरीक से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि , 17 मई और 14 मई को दिल्ली और मुंबई से आया था कोरोना पॉजिटिव मरीज GS NEWS

 खरीक के तुलसीपुर हाई स्कूल क्वॉरेंटीन सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में दहशत है. दोनों कोरोना अपोजिट पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है.दिल्ली और मुंबई से आया था खरीक कोरोना पॉजिटिव दिल्ली और मुंबई शहर से कई साथियों के साथ पिकअप वैन से खरीक आया था. पिकअप वैन पर तकरीबन 30 से 40 लोग सवार थे. उनमें से कुछ लोग मधेपुरा और अन्य जिलों के थे. एक कोरोना पॉजिटिव मरीज  दिल्ली से खरीक के लिए चला था. 17 मई को खरीक पीएचसी आया था और वहां से कोरोना पॉजिटिव मरीज को तुलसीपुर क्वारन्टीन सेंटर में भर्ती किया गया. जिस समय युवक तुलसीपुर वारंटिंग सेंटर में भर्ती हुआ था उस समय उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. संदेह होने पर चिकित्सक ने उसका सेंपलिंग करवा कर जांच के लिए भेजा. दूसरा युवक 14 मई को मुंबई से खरीक पहुंचा.पिकअप वैन पर तकरीबन 30 की संख्या में ये लोग सवार थे. पिकअप बैंक से छः 6 लोग उतर कर खरीक पीएससी आए.अन्य लोग पिकअप वैन से मधेपुरा और अन्य जिलों के लिए रवाना हुए.यह दोनों मरीज तुलसीपुर हाई स्कूल वारंटिंग सेंटर में बीते 17 मई और 14 मई से रह रहे थे. चिकित्सक ने रेंडम सैंपलिंग के लिए हाई स्कूल खरीक क्वारंटीन से छह लोगों और तुलसीपुर हाई स्कूल क्वारन्टीन से 6 लोगों का रेंडम सेंपलिंग के लिए भेजा गया.कुल 12 लोगों में से 10 का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया और  लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया.कोरोना मरीज के संपर्क में आए 25 लोगों की हो रही है खोज
कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए तकरीबन 25 लोगों की खोज की जा रही है इन लोगों की खोज कर सैंपलिंग जांच के लिए भेजा जाएगा.बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का सैंपलिंग कराया जाएगा.
क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी
खरीक पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार ने बताया कि तुलसीपुर वारंटिंग सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं इनके संपर्क में आए तकरीबन 25 लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें