कुल पाठक

रविवार, 31 मई 2020

नवगछिया स्टेशन पर भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों ने किया जमकर हंगामा GS NEWS

नवगछिया स्टेशन पर रविवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ पंडाल के अंदर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. बताते चलें कि इस मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई कई मजदूरों ने कुर्सी तक को भी उठा कर पटकना शुरू कर दिया जिससे कुछ संख्या में कुर्सी टूट भी गई है पूछे जाने पर प्रभारी इतेख़ार आलम ने बताया कि  प्रवासी भागलपुर से बस के द्वारा आए थे और किशनगंज उन्हें जाना था लेकिन उसे तत्काल कोई भी गाड़ी  उपलब्ध नहीं रहने के कारण सबों को पंडाल में बिठाया गया था जहां भूखे प्यासे होने के कारण प्रवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया हालांकि काफी समझाने के बाद प्रवासी समझने को तैयार हुए इस बीच प्रभारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व सभी प्रवासी शांत हुए पुनः संध्या के समय ट्रेन से सबों को 4 बजे किशनगंज भेजा गया. प्रभारी ने बताया कि यहां पुलिस बल की अत्यावश्यक है. वर्तमान में किसी भी समय स्थिति बिगड़ने पर अफरातफरी की स्थिति हो जाती है. इसलिए उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अधिकारी से भी पुलिस की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें