देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत आज से कर दी गई है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है. बताया जा रहा है कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से अपने मन की बात करेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस दिन मन की बात के जरिए कोरोना पर देश की स्थिति पर भी चर्चा करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम में चर्चा के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं. पीएम मोदी ने सोमवार सुबह इस बारे में ट्वीट किया और लोगों से सुझाव की अपील की. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ’31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतज़ार करूंगा’इसके लिए 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप और माइ जीओवी पर सुझाव मांगे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये तीसरी मन की बात होगी, जो वो लॉकडाउन में ही संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी मार्च, अप्रैल महीने के आखिर में देशवासियों से बात कर चुके हैं. इसी दिन लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से आगे की रणनीति के लिए सुझाव भी मांगे हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें