कुल पाठक

शनिवार, 16 मई 2020

90 हजार के पार पहुंचा भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में करीब पांच हजार नए केस GS NEWS


कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना रोगियों की संख्या 90927 तक पहुंच गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 2872 तक पहुंच गया है। देश में अब तक 34109 रोगी कोरोनो को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोना रोगियों का स्वस्थ होने का प्रतिशत 35 के करीब दर्ज किया गया है। इस समय 53,035 रोगियों का देश के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोनो से मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 1068 रिकॉर्ड की गई है। इनमें से 49 मौतें बीते चौबीस घंटों के दौरान हुई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस दौरान संक्रमण के 438 नए मामले मिले। राहत की बात यह रही कि राजधानी में शनिवार को 408 लोग ठीक हुए।कोरोना वायरस के मामले देश में 90 हजार के पार पहुंच गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी देश में 90927 कोविड 19 के मामले हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में तकरीबन पांच हजार नए मामले सामने आए हैं।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें