कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

नवगछिया - अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवगछिया में राष्ट्रीय वेबीनार 20 जून को GS NEWS






नवगछिया : नवगछिया के रंगरा मदरौनी के पास एनएच 31 के किनारे स्थित अजुर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवगछिया में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 20 जून को होगा. वेबिनार में साइबर क्राइम एंड रेमेबीएल मैसर्स जो कोविड 19 काल की एकज्वलंत समस्या है पर देश के नामचीन विशेषज्ञ अपना वक्तव्य देंगे. वेबिनार के संयोजक सचिव सह अर्जुन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन राजीव रंजन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 में उपजे आर्थिक मंदी में आम आदमी साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. अतः यइस विषय मे जागरूकता फैलाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि 20 जून को आयोजित होने वाले  इस वेबिनार में तिलकामांझी भगालपुर विश्व विद्यालय के कुलपति सह वेबिनार के संरक्षक प्रो डॉ ए के सिंह, भूतपूर्व न्यायाधीश राजस्थान एवं जम्मू एंड कश्मीर उच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश एस एन झा, भारत सरकार के एडिसनल सोलिसिटर जनरल एस डी संजय, एडिसनल डीजीपी बिहार जितेंद्र गंगवार, एडीजीपी मध्य प्रदेश वरुण कपूर, डीएम भागलपुर प्रणव कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री नीतीश मिश्र, सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता डॉ मौर्य विजय चन्द्र, भारत सरकार के कौंसिल एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रत्नेश कुमार साइबर गुरु एवं आई आई एम के एमबीए राहुल कृष्णा शामिल होंगे और अपना वक्तव्य देंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें