कुल पाठक

मंगलवार, 23 जून 2020

24 घंटे में बिहार में मिले 157 मरीज ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8 हजार के पार GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को 157 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 8050 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 169401 जांच किए जा चुके हैं, 



इस वायरस के कारण अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे राज्य  में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.
6027 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 169401 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में 260 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 6027 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें