कुल पाठक

रविवार, 7 जून 2020

बिहार में मिले पिछले 24 घंटे में कोरोना के 239 नए मामले,राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 5070 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को 239 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 5070 पहुंच गया है.स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम को 98 नए संक्रमितों की पहचान की पुष्टि की। 

इसमें सारण में 1, पटना में 4, गया में 3, शेखपुरा में 1, कटिहार में 2, बाँका में 1, सुपौल में 20, सीवान में 8,  सीतामढ़ी में 10, गोपालगंज में 2, नवादा में 7, खगड़िया, जहानाबाद, नालन्दा व अरवल में 1-1, पश्चिमी चंपारण में 19, भागलपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 3, भोजपुर में 8 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।


इससे पहले 23 जिलों में रविवार को 141 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में अभी कोरोना के 2536 सक्रिय मरीज  हैं

 बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 99,108 जांच किए जा चुके हैं, इस वायरस के कारण अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक-1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को मुजफ्फरपुर में 30, सुपौल में 16, मुंगेर, समस्तीपुर में 15-15, भागलपुर में 9, किशनगंज में 8, गया, सहरसा में 6-6, रोहतास, बक्सर, खगड़िया, पूर्णिया में 4-4, नालंदा, सारण में 3-3, कैमूर, नवादा, वैशाली, पटना, शेखपुरा में 2-2 और औरंगाबाद, बांका, मधुबनी, जमुई में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें