कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

खरीक में 33 हज़ार केवी तार लगाने आए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा GS NEWS





खरीक : खरीक विद्युत उप केंद्र को शीघ्र चालू कराने के लिए गुरूवार को विश्वकर्मा चौक के समीप 33केवी तार लगाने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों की टीम दलबल और दंडाधिकारी के साथ मिर्जाफरी नया टोलापहुँचे.33केवी का विद्युत तार ली जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में  स्थानीय लोग जुट गये और विरोध करना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्य स्थल पहुँचकर तार लगाने का विरोध करते हुए पुरी ताकत के साथ बिजली विभाग के काम को रोक दिया.जिसके बाद पदाधिकारियों ने मामले की जानकारी खरीक पुलिस एवं सीओ को दी.मौके पर बतौर दंडाधिकारी खरीक सीओ विनय शंकर पंडा और खरीक पुलिस कार्य स्थल पर पहुँच कर लोगों को काफी समझाया-बुझाया लेकिन लोगों ने पदाधिकारियों की बात को नही माना.बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि पुरी सुरक्षा के साथ तार लगाया जाएगा.तार के नीचे सुरक्षा कवर लगाया जाएगा.भविष्य किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. लोगों ने कहा कि सड़क के दोनों छोड़ मिरजाफरी नया टोला गाँव तक घनी आबादी है.विद्युत तार ले जाने से भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है.इसलिए हमलोग मरते दम इस होकर तार नहीं जाने देंगे.ग्रामीणों का कहना है कि 33 केवी तार इस होकर जाएगा तो आए दिन घटना होगी.इसका जिम्मेदार कौन होगा.पदाधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए.आक्रोशित लोगों ने पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खदेड़ दिया.
सरकारी काम में बाधा डालने और पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बिहपुर एसडीओ अभिषेक कुमार ने खरीक थाना में दो नामजद रंजन मंडल और संतोष कुमार समेत अज्ञात40-50 लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें