कुल पाठक

खरीक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खरीक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

खरीक में चार लोग हुए कोरोना संक्रमित GS NEWS



खरीक पीएचसी में हुए रेपिड एंटीजन टेस्ट में कुल चार लोग संक्रमित पाये गए हैं. 
जिनमे गणेशपुर से एक एक वृद्ध महिला और एक 7 वर्षीय बच्ची, भवनपुरा नया टोला से एक और खरीक बाजार से एक मामले सामने आए हैं.

गुरुवार, 18 जून 2020

खरीक : गंगा नदी में डूबने से युवक की हुई मौत GS NEWS



खरीक : गंगा नदी में नहाने के दौरान काजीकौरैया घाट के समीप गुरुवार को खरीक बाजार निवासी कपिलदेव झा का 30 वर्षीय पुत्र कुमार गौरव की डूबने से मौत हो गयी.स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से देर शाम नदी से शव बरामद कर लिया गया है. मामले की जानकारी होने पर खरीक पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.जानकारी के अनुसार मृतक गंगा में नहाने गया था.नहाने के दौरान पैर फिसल से युवक की मौत हो गयी.

खरीक : शिक्षिका से 1 लाख 15 हज़ार की हुई झपटमारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए झपटमार GS NEWS


खरीक : ख़रीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार  एसबीआई शाखा से एक लाख पंद्रह हजार रूपया की निकासी कर पैदल घर जा रही तुलसीपुर निवासी  राजकीय मध्य विद्यालय तुलसीपुर की शिक्षिका इंदु साहा से दो की संख्या में बाइक सवार झपटमारों ने रुपयों से भरा बैगएक लाख पन्द्रह हजार छीनकर भाग गया.जिसमें रूपया के अलावे बैंक पासबुक,मोबाइल,आधार व पैन कार्ड का फोटो स्टेट समेत अन्य कागजात थे.यह जानकारी देते हुए पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि जैसे ही बैंक से रूपया निकालकर बाहर निकली और वहाँ से घर के लिए कुछ दुर पैदल चली .पीछे से दो संख्या में आ रहे बाइक सवार झपटमार ने बैग छीनकर भाग गये.इस घटना को झपटमारों ने थाने से सौ मीटर की दूरी पर अंजाम दिया.घटना के बाद शिक्षिका का रो-रोकर बुरा हाल है.शिक्षिका ने खरीक पुलिस से रुपये बरामदगी की गुहार लगायी है.बाइक सवार झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.मामले को लेकर शिक्षिका ने थाने में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खरीक पुलिस में ताबड़तोड छापामारी कर रही हैकिन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लगी है .


खरीक में 33 हज़ार केवी तार लगाने आए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा GS NEWS





खरीक : खरीक विद्युत उप केंद्र को शीघ्र चालू कराने के लिए गुरूवार को विश्वकर्मा चौक के समीप 33केवी तार लगाने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों की टीम दलबल और दंडाधिकारी के साथ मिर्जाफरी नया टोलापहुँचे.33केवी का विद्युत तार ली जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में  स्थानीय लोग जुट गये और विरोध करना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कार्य स्थल पहुँचकर तार लगाने का विरोध करते हुए पुरी ताकत के साथ बिजली विभाग के काम को रोक दिया.जिसके बाद पदाधिकारियों ने मामले की जानकारी खरीक पुलिस एवं सीओ को दी.मौके पर बतौर दंडाधिकारी खरीक सीओ विनय शंकर पंडा और खरीक पुलिस कार्य स्थल पर पहुँच कर लोगों को काफी समझाया-बुझाया लेकिन लोगों ने पदाधिकारियों की बात को नही माना.बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि पुरी सुरक्षा के साथ तार लगाया जाएगा.तार के नीचे सुरक्षा कवर लगाया जाएगा.भविष्य किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. लोगों ने कहा कि सड़क के दोनों छोड़ मिरजाफरी नया टोला गाँव तक घनी आबादी है.विद्युत तार ले जाने से भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है.इसलिए हमलोग मरते दम इस होकर तार नहीं जाने देंगे.ग्रामीणों का कहना है कि 33 केवी तार इस होकर जाएगा तो आए दिन घटना होगी.इसका जिम्मेदार कौन होगा.पदाधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए.आक्रोशित लोगों ने पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए खदेड़ दिया.
सरकारी काम में बाधा डालने और पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बिहपुर एसडीओ अभिषेक कुमार ने खरीक थाना में दो नामजद रंजन मंडल और संतोष कुमार समेत अज्ञात40-50 लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है 


बुधवार, 17 जून 2020

खरीक पीएचसी में कोरोना संदिग्ध मरीजों का सेंपल संग्रह करने में नहीं होता है सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन GS NEWS


खरीक  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपल संग्रह करने में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं होता है जिससे कोरोना संक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है. बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपल संग्रह का कार्य किया जा रहा था. कोरोना जांच और सैंपल संग्रह कराने के लिए दूरदराज से आए मरीजों के लिए खरीक पीएससी प्रबंधन द्वारा किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी. दिन के 11:00 बजे चिलचिलाती धूप में कोरोना संदिग्ध मरीजों की लाइन लगाई गई. सैंपल संग्रह करने का कार्य तकरीबन 3:30 बजे से शुरू हुआ. इस दौरान कई बार करुणा संदीप मरीजों को एक काउंटर से दूसरे काउंटर तक भाग दौड़ करते देखा गया. काउंटर पर लगी दोनों संदिग्ध मरीजों की भीड़ मैं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया गया सभी मरीज एक दूसरे से सटे और जुड़े हुए थे जिससे संक्रमण का खतरा दूसरे और नए मरीजों में भी होने की संभावना प्रबल हो गई थी. कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपल संग्रह करने में लगे  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक के कई  स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क और ग्लव्ज नहीं था. जब पीएचसी के कर्मियों को ग्लव्स और मास्क नहीं थे तो आम लोगों की क्या हालत होगी समझा जा सकता है. अहमदाबाद मुंबई जैसे कोरोना संक्रमित शहरों से आए कोरोना संदिग्ध मरीजों का सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करना प्रखंड के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है बाहर से आए इन मरीजों ने बताया कि हम लोग बाहर से आए हैं इसलिए सैंपल संग्रह कराने के लिए यहां जुटे हैं. कोरोना संदिग्ध मरीजों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं होता है कई कर्मियों के चेहरे पर मास्क नहीं है कई के हाथ में लफ्ज़ नहीं है लेकिन फिर भी यह सभी स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल संग्रहण करने का कार्य मुस्तैदी से कर रहे हैं जो आम लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक के अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षर सा अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है लेकिन नहीं होने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

खरीक : जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद ने महा दलितों की सुनी फरियाद GS NEWS

 खरीक प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत में राजद के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम में खरीक बाजार पंचायत के महादलित परिवार के लोगों की फरियाद को सुना. इस अवसर पर महादलित टोले के लोगों ने पूर्व सांसद को बताया कि उसके मोहल्ले के लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. कई लोगों ने पूर्व सांसद को आवास नहीं मिलने की बात बताई.महिलाओं ने राशन नहीं मिलने और राशन लेने के लिए जाने पर राशन दुकानदार द्वारा टालमटोल करने की बात बतायी. लोगों ने सांसद को बताया कि हल्की बारिश होने पर भी खरीक बाजार की स्थिति नारकीय हो जाती है.बाजार से होकर गुजरना पीएचसी तक पहुंचना दुश्वार हो गया है.हल्की बारिश होने पर तकरीबन 3 फीट पानी जमा हो जाता है जल निकासी के लिए बाजार में कोई व्यवस्था नहीं है.
लोगों ने सांसद से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगायी है.
पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने खरीक बाज़ार में बने रोड का भी मोयना.पूर्व सांसद ने लोगों को सभी समस्याएँ जल्द से जल्द दूर करने का भरोसा दिया. मौके पर पूर्व सांसदशैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के साथ प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव,नंदु यादव,युवा राजद प्रवक्ता मो.आजाद,मन्नान आलम,अमरेन्द्र सिंह,बिन्देश्वरी सिंह,गुलबान पण्डित,बबलू रजक,मनोज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

मंगलवार, 16 जून 2020

खरीक : मारपीट मामले के आरोपी को भेजा जेल GS NEWS



खरीक : ख़रीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी तेलघी टोला निवासी मो0 साजिद एवं मो0 हैदर को सोमवार की देर रात खरीक पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर रविवार को  न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.



खरीक : सड़क दुर्घटना में युवक घायल मायागंज रेफर GS NEWS




खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे अनियंत्रित ऑटो से गिरने पर झंडापुर निवासी मो0 इब्राहीम(25)बुरी तरह घायल हो गया.घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची खरीक पुलिस ने घायल को इलाज के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती कराया.चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.एसआई केके यादव ने बताया कि युवक बेहोश होकर सड़क पर गिरा था.


सोमवार, 15 जून 2020

खरीक : ध्रुवगंज पंचायत में मास्क और साबुन वितरण कराने की मांग GS NEWS



खरीक : भाजपा युवा मोर्चा नवगछिया के प्रवक्ता प्रभु प्रिंस  ने खरीक बीडीओ को आवेदन देकर ध्रुवगंज पंचायत के मुखिया से  पंचायत के लोगों को अबिलम्ब मास्क और साबुन व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा  कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने मुखिया को पंचम वित्त योजना की राशि से पंचायत में प्रत्येक परिवार में चार मास्क व दो साबुन वितरण करने का निर्देश दिया है.जीविका दीदी द्वारा तैयार मास्क लेने का भी निर्देश है. पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है.इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ध्रुवगंज पंचायत में पंचम वित्त योजना की राशि से मुखिया द्वारा प्रत्येक वार्ड में मास्क व साबुन वितरण नहीं किया गया है जो गलत है.

खरीक : यूपी से अपहृत युवती खरीक से बरामद GS NEWS


खरीक : 27 मई को युपी के जहाँगीरगंज जनपद अंम्बेडकरनगर से अपहृत हुई युवती को खरीक बाजार से खरीक पुलिस के सहयोग से यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया. मौके पर आरोपी सोनू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दोनों को यूपी पुलिस साथ लेकर गयी.यूपी पुलिस ने बताया कि अपहृता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

खरीक : बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे वृद्ध से 54800 की झपट मारी GS NEWS



खरीक : खरीक बाजार  एसबीआई शाखा से सोमवार को निकासी कर घर जा रहे ध्रुबगंज निवासी अब्दुल बदुद अंसारी का बाइक सवार झपटमारों ने रूपया से भरा थैला छिन लिया.झपटमारों का सारा करतूत घटना स्थल के समीप एक व्यवसायी के दुकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि  बैंक से रूपया निकासी कर साइकिल से कर घर जा रहा था.इसी दौरान बाबा गणिनाथ धाम के समीप फोटो स्टेट की दुकान के सामने साइकिल लगाकर फोटो कराने गया.इसी दौरान साइकिल में रखा थैला बाइक सवार दो झपटमार छिनकर खरीक महाविद्यालय चौक की ओर भाग गये.थैले में 54 हजार आठ सौ रूपया था ,थैला में पासबुक समेत अन्य कागजात थे.मामले को लेकर पीड़ित ने खरीक थाना में आवेदन दिया है.पुलिस मामले की जाँच कर  रही है.थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि झपटमार की पहचान की जा रही है. घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है.



शनिवार, 13 जून 2020

खरीक : गड्ढे में फंसी बस मची अफरा-तफरी GS NEWS

 
खरीक : बेगुसराय से पूर्णियां जा रही बस खरीक उर्दू चौक से गोटखरीक चौक जाने वाली सड़क पर बने गढ्ढे में फँस गई जिससे उसपर सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
सभी यात्री  जान को जोखिम में डालकर बस से बाहर निकले. काफी मशक्कत के बाद बस को गढ्ढे से बाहर निकाला.बस खाई में फंसने से तकरीबन एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.