कुल पाठक

मंगलवार, 9 जून 2020

नवगछिया के सिंटू यादव गिरोह के दो सदस्य एक रायफल और मैगजीन के साथ दबोचे गए, 5 हजार का इनामी है मौसम GS NEWS

 नवगछिया: नवगछिया के कोसी दियारा इलाके के शातिर अपराधी सिंटू यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य खरीक थाना क्षेत्र के भवनपुरा नयाटोला खरीक रेलवे स्टेशन निवासी मौसम यादव एवं खरीक थाना क्षेत्र के सिंहकुंड निवासी सतन यादव को पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सिंटू यादव रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दोनों अपराधियों के पास से एक राइफल मैगजीन के साथ, एक देसी पिस्तौल व 12 गोली बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी मौसम यादव पर पांच हजार का इनामी अपराधी है. दोनों  अपराधियों की गिरफ्तारी बेलोरा बहियार से किया गया है. मौसम यादव पर हत्या लूट आर्म्स एक्ट रंगदारी के कुल 12 मामले दर्ज हैं. पिछले वर्षों खरीक थाना क्षेत्र के खरीक रेलवे स्टेशन परिसर में एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी. उक्त हत्या के मामले में भी मौसम यादव फरार चल रहा था. मौसम यादव एवं सत्यम यादव की गिरफ्तारी के बाद नवगछिया एसपी निधि रानी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि कोसी दियारा इलाके में अपराधी किसानों से रंगदारी व फसल लूटने का काम करते हैं. दोनो अपराधी कुख्यात पप्पू यादव गिरोह में सक्रिय थे. चार माह पूर्व पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद सिंटू यादव गिरोह की कमान संभाले हुए थे. हाल के दिनों में सिंटू यादव के ये सभी अपराधी दियारा में किसानों से रंगदारी मांगने जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. सोमवार की देर रात सूचना मिली की सिंटू यादव अपने अपराधी साथियों के साथ दियारा में अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. दियारा में पप्पू यादव के बासा पर सभी अपराधी एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने नेतृत्व में गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नदी थानाध्यक्ष मो महताब खां, सअनि ओम प्रकाश सिंह व पुलिस बल के साथ देर रात ही बेलोरा बहियार में कार्रवाई की गई. पुलिस टीम के द्वारा जब बासा पर छापेमारी की गई तो सिंटू यादव गोली फायर करते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए. जबकि पुलिस ने कुख्यात अपराधी मौसम यादव व सतन यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनो अपराधियों के पास से एक राइफल मैगजीन के साथ, एक देसी पिस्तौल व 12 गोली बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि मौसम यादव हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक के कुल 11 मामले दर्ज है. खरीक थाना में चार, नदी थाना में चार , कुर्सेला थाना में एक, नवगछिया रेल थाना में एक, खगड़िया थाना में एक दर्ज है. पिछले वर्षों खरीक थाना क्षेत्र के खरीक रेलवे स्टेशन परिसर में एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी. सिंटू यादव के साथ मिलकर मौसम यादव ने महिला की हत्या की थी. उक्त हत्याकांड में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. एसपी ने कहा कि सतन यादव का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. एसपी निधि रानी ने कहा कि रविवार की देर रात किराना व्यवसाई पप्पू पंडित हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार अपराधी जितेंद्र राय उर्फ बाबा एवं अंशु कुमार सिन्हा को दियारा में मौसम यादव ने ही पनाह दिया था. एसपी ने बताया कि मौसम यादव से जितेंद्र राय एवं अंशु कुमार सिन्हा से खगड़िया जेल में दोस्ती हुई थी. मौसम यादव आर्म्स एक्ट के मामले में खगड़िया जेल में था. उस समय अंशु सिन्हा भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में था. जबकि जितेंद्र राय मध निषेध के मामले में खगरिया जेल में था. इसी दौरान तीनों में दोस्ती हुई थी. पप्पू पंडित की हत्या के बाद जितेंद्र राय और अंशु कुमार सिन्हा जब पुलिस के भय से दियारा की ओर भागे. दियारा में   मौसम यादव से उनका परिचय होने के कारण दोनों अपराधी उन्हीं के साथ छिपकर रह रहे थे. एसपी ने कहा बड़ी उपलब्धि, सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी नवगछिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार हुए सभी तीनो अपराधी दियारा में  किसानों को परेशान करते थे. मौसम यादव पर पांच हजार का इनाम था. उक्त राशि से पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा. वहीं पप्पू शर्मा को गिरफ्तार करने वाली टीम को भी सम्मानित किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें