कुल पाठक

गुरुवार, 25 जून 2020

भागलपुर:- तीन लोगों ने कोरोना को दी मात, 56 लोगों की हूई स्क्रीनिंग GS NEWS


सदर अस्पताल परिसर में संचालित फ्लू कॉर्नर में बुधवार को कोरोना स्क्रीनिंग कराने वाले मरीजों एवं प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ी । धूप व उमस से बेजार कोरोना स्क्रीनिंग कराने वालों के लिए एक शेड तक का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने अब तक नहीं किया है । मौके पर कुल 56 लोगों की जहां कोरोना स्क्रीनिंग की गयी , वहीं आठ प्रवासी मजदूरों को 14 दिन के लिए होम क्करंटाइन में भेज दिया गया ।
उत्पाद विभाग के जवान समेत तीन मरीज डिस्चार्ज 

घंटाघर चौक स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर में बुधवार को इलाजरत तीन और मरीजों ने जिंदगी की जंग जीत ली । इनमें एक उत्पाद विभाग का जवान भी शामिल है । 

इसी के साथ जिले में कुल स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 323 पर पहुंच गया । मौके पर सीएस डॉ . विजय कुमार सिंह , सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ . एके मंडल , आयुष चिकित्सक डॉ . अमित कुमार , हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर करीमी आदि थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें