कुल पाठक

रविवार, 21 जून 2020

बिहार :- राज्य स्वास्थ्य समिति के 74 कर्मी, जांच में ड्यूटी से मिले गायब GS NEWS

राज्य स्वास्थ्य समिति के 74 कर्मी औचक जांच में ड्यूटी से गायब पाए गए। इस सभी से स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने सोमवार तक स्पष्टीकरण मांगा है। 


मनोज कुमार ने बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की तो पाया कि 74 कर्मी बिना किसी सूचना के गायब हैं। इनमें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, स्टेट एपिडेमियोलॉजिस्ट, लेखपाल, कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी शामिल हैं। जबकि राज्य में कोरोना के संकट को देखते हुए 30 जून तक सभी की छुटियों रद्द है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और सभी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।


वहीं, एक अन्य निर्देश में उन्होंने कहा कि कोविड 19 को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में पांच दलों का गठन किया गया है। 



जिन्हें प्रतिदिन कोरोना को लेकर रिपोर्ट तैयार करनी है और समिति के मूल कार्यों को करना है, लेकिन कर्मियों के अनुपस्थित रहने से कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मी कार्यालय अवधि में 10 से 6 बजे तक मौजूद रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें