कुल पाठक

मंगलवार, 23 जून 2020

बिहार में मिले 76 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 8050 GS NEWS


बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीज की पुष्टि हो रही है ! स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 76 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8050 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 54 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 76 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 8050 हो गया है.

सबसे ज्यादा दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है. बेगूसराय 4 लोगों ने दम तोड़ा है. खगड़िया, पटना, नालंदा और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है

. वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.

 वही देखा जाए तो 6027 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. 

देखिये पूरी लिस्ट 
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1275447033084522498?s=20


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें