कुल पाठक

सोमवार, 1 जून 2020

कोरोना संकट में अपनी अपनी करतब दिखाने मैदान में उतर रहें पक्ष - विपक्ष GS NEWS

कोरोना संकट से बिहार के लोगों को उबारने में जुटे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के सीएम नीतीश कुमार सरकार और अपने दल के संगठन दोनों पर ध्यान दे रहे हैं। एक तरफ जहां वे अफसरों के संग दिन-रात इस संकट से लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हैं, वहीं अपने दल जदयू को भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कसने में लगे हैं। 
ऊपर के सभी स्तरों के प्रमुख नेताओं के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के बाद अब बूथ स्तर पर संवाद की तैयारी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने दल के दूसरे प्रदेशों के अध्यक्षों से भी बीच-बीच में संवाद कर उनके राज्यों में फंसे बिहारवासियों की मदद करने के काम में उन्हें लगाया है। 
गौरतलब है कि यह बिहार विधानसभा के चुनाव का वर्ष है। लॉकडाउन की वजह से संवाद का पूरा स्वरूप बदल गया है। इसे देखते हुए जदयू ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग आरंभ कर दिया है। पिछले तीन सप्ताह से हर रविवार को जदयू के विभिन्न स्तरों के प्रमुख नेता अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से फेसबुक लाइव के जरिए जुड़ रहे हैं। लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं, आपदा की इस स्थिति में लोगों के करीब होने का भरोसा दे रहे हैं तथा सरकार के कामकाज की जानकारी उन तक पहुंचा रहे हैं। 31 मई को भी मंत्री से लेकर जिलाध्यक्ष तक कई नेता लोगों से फेसबुक लाइव के जरिए जुड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें