कुल पाठक

मंगलवार, 9 जून 2020

नवगछिया में कटाव निरोधी कार्यों में लगे दो अभियंताओं के तबादले से विभाग सकते में GS NEWS

नवगछिया अनुमंडल में लगभग 100 करोड रुपये की लागत से गंगा व कोसी नदी में कटाव निरोधी कार्य बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है.परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद व नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल डिविजन वन के सहायक अभियंता ई रमेश कुमार का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है.बताते चलें कि इस्माइलपुर -बिंद टोली व तिनटंगा दियारा में लगभग 40 करोड रुपये की लागत से कराये जा रहे कार्य की देखरेख सहायक अभियंता ई रमेश कुमार के जिम्मे था.परन्तु कार्य अभी समाप्त भी नहीं हुआ है कि उनका तबादला कर दिया गया.परन्तु उनकी जगह किसी की पोस्टिंग नहीं की गई.जिस कारण उनका कार्य दूसरे डिवीजन के सहायक अभियंता को प्रभार में दे दिया गया .जिस कारण इतने महत्त्वपूर्ण साइड का सही तरीके से देखरेख करना आसान नहीं होगा.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद अगले महीने की 28तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.परन्तु इनका तबादला गया कर दिया गया.बिहार सरकार के इस तुगलगी तबादला आदेश की चर्चा जल संसाधन विभाग में जोरों पर है.

कहते हैं अभियंता

मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने बताया कि विभाग द्वारा समय -समय पर विभागीय अभियंताओं के तबादले किये जाते हैं.यह रुटीन प्रक्रिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें