नवगछिया में योगा एकेडमी के तत्वावधान में आँनलाइन योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । एकेडमी के निदेशक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता मे तुलादंडासन, हलासन,पश्चिमोतासन,भुनमनासन, चक्रासन, त्रिकोणासन आदि आसनो को प्रतिभागियो ने किया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है :-
बालक वर्ग मे अरमान प्रथम , सोहित द्वितीय
जूनियर - बालक वर्ग मे जयंत राज प्रथम, अमित द्वितीय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें