कुल पाठक

सोमवार, 1 जून 2020

नवगछिया की खरीक में ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार मां और पुत्र गंभीर रूप से घायलमायागंज अस्पताल रेफर GS NEWS

खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अम्भो के समीप सुबह करीब 6:00 बजे नवगछिया श्रीपुर से खगड़िया बासा जा रहे पूर्णिया टीकापट्टी निवासी विष्णुदेव सिंह  की पत्नी  हवा देवी 55 वर्ष और उसका पुत्र भोलू कुमार 20 वर्ष मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.स्थानीय लोगों की सूचना पर खरीक पुलिस एसआई श्यामानंद मिश्र घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मां और पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.वहां से बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मां और पुत्र को बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया.मां और पुत्र दोनों टीकापट्टी पूर्णिया से नवगछिया केसरी पुर में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.आज सुबह मां और पुत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने रिश्तेदार से मिलने खगड़िया बासा जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अम्भो के समीप अचानक एक कुत्ता सड़क पार करने लगा. उसी को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल और असंतुलित हो जाने से पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से ट्रक ने मोटरसाइकिल समेत मोटरसाइकिल सवार मां और पुत्र को बुरी तरह रौंद दिया.जिससे मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.ट्रक चालक भागने में सफल रहा.पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक अवर निरीक्षक श्यामानंद मिश्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है ट्रक और चालक के विरुद्ध खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें