कुल पाठक

शुक्रवार, 12 जून 2020

गोपालपुर : जल संसाधन मंत्री के आने की की संभावना : अभियंताओं संग मुख्य अभियंता ने इस्माइलपुर बिन टोली में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का किया निरीक्षण GS NEWS




गोपालपुर - बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा के नवगछिया आने की संभावना के कारण मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने अपने सहयोगी अभियंताओं के साथ शुक्रवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली में लगभग चालीस लाख रुपये की लागत से करवाये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने ठेकेदारों को ततकाल गुणवत्तापूर्ण कार्य कर बचे हुए कार्यों को ततकाल पूरा करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि स्पर निर्माण व बाँध निर्माण किये जाने के वर्षों बाद भी किसानों को भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित इस्माइलपुर सहित आसपास के किसानों ने बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का मन बनाया है.इस मुद्दे को लेकर इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल पिछले तीन दिनों से बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना पर ग्रामीणों के साथ डटे हुए हैं. उन्होंने बाँध निर्माण कार्य व किसानों की जमीन के मुआवजे के भुगतान में जल संसाधन विभाग के कतिपय अभियंताओं पर राजनीति के तहत काम करने का आरोप लगाया है.जल संसाधन मंत्री के आगमन की सूचना पर विभागीय अभियंताओं में हडकंप मच गया है तथा जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय को पिछले कई दिनों से रंग रोगन कर नया लुक दिया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें