कुल पाठक

सोमवार, 8 जून 2020

नवगछिया के शिक्षक नें जिला शिक्षा पदाधिकारी से की अपील GS NEWS

जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपील

जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षक रौशन कुमार ने अपील की हैं कि जिले में जितनें भी विद्यालय कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान है उन्हें खोलनें की अनुमति दी जाये। ताकि पठन पाठन के पहिये को धीरे धीरे गति दी मिल सके। क्योकि इस लॉकडाउन में बच्चों की पढाई पर बहुत बुरा असर दिख रहा है।

इन्होंने कहा कि सभी विद्यालय में बच्चे की संख्या के आधार पर शिफ्ट करके दो या तीन भागों में बांटा जाए।  वैसे विद्यालय जिनमें बच्चो की संख्या अधिक हैं उन्हें सप्ताह में तीन तीन दिन का क्लास हो।

 जिससे बच्चो की अधिक संख्या को संभाला जा सके। विद्यालय में प्रवेश करते समय बच्चे के शरीर के तपमान को मापे अगर बच्चे के शरीर का तापमान सामान्य हो उसे क्लास में प्रवेश करने दे और अगर शरीर का तापमान असामान्य दिखे तुरंत उनके परिजन को सूचना दी जाए। वर्ग में प्रवेश करने से पहले मास्क हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य करवाया जाये। 


विद्यालयो में कुछ महीनों तक प्रार्थना पर रोक लगा दी जाय। जिससे अन्य शिफ्ट के लिए कुछ समय भी बचे और शारीरिक दूरी का भी पालन होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें